Instamojo kya hota hai? Instamojo se paise kaise kamaye?

आप लोग इन्टरनेट पर ऑनलाइन पैसे कमाने के बारे में ढूँढते होंगे, आज मैं आपको बताने वाला हूँ Instamojo के बारे में, कि दोस्तों Instamojo क्या होता है, और Instamojo से पैसे कैसे कमा सकते हैं. Instamojo पर अपने course और service को कैसे बेच सकते हैं. पूरी जानकारी जानने के लिए इस पोस्ट को जरूर पढ़े.

हैलो दोस्तों मेरा नाम है Amit Gupta और आप सभी का Crazyukti.in के एक और interesting article में स्वागत है. आज हम जानेंगे की instamojo क्या होता है. और instamojo से पैसे कैसे कमाते है. जानने के लिए इस article को पूरा जरूर पढ़े –

दोस्तो आप सभी, Paytm, PayPal जैसी payment gateway का Use करते हैं. Instamojo एक payment collection system है, जो दूसरों से Payments collect करने में हमारी मदद करता है.

Instamojo एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, जहाँ आप अपने किसी भी product या फिर किसी भी service को बेच कर पैसा कमा सकते हैं. कैसे कमाना आइए जानते हैं.

Instamojo क्या है?

दोस्तो हम आपको बता दें कि Instamojo एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, जहाँ पर आप किसी भी चीज या फिर किसी भी service को ऑनलाइन बेच सकते हैं, और उसे बेचकर पैसे कमा सकते हैं.

Instamojo पर पहले डिजिटल product sale किए जाते थे, जैसे Books, Course, software, ebook इत्यादि. लेकिन अब Instamojo पर आप physical चीजों का sale करने का भी Payments collect करता है।

इसका इस्तेमाल आप अपने personal और business व्यापारिक दोनों के लिए कर सकते हैं. ज़्यादातर लोग Instamojo का Use digital तौर पर Payments प्राप्त के लिए करते हैं.

Instamojo का अकाउंट जैसे बनाये?

दोस्तो आप लोग Instamojo पर account बहुत ही आसानी से बना सकते हैं. Instamojo पर account बनाना facebook account बनाने जैसा आसान है. सबसे पहले आप Instamojo.com पर जाइए. उसके बाद आप अपना नाम, ईमेल, पर्सनल इन्फॉर्मेशन भरकर फॉर्म fill up कर लीजिए. एक बात का विशेष तौर पर ध्यान रखे, account बनाते समय सारी जानकारी सही सही भरे. वरना आपको Payments लेने मे दिक्कत होने लगेगा.

Instamojo का प्रयोग –

जैसा कि मैंने आपको बताया कि Instamojo एक payment gateway है. जिसका प्रयोग आप ऑनलाइन payment receive करने के लिए कर सकते हैं. Instamojo पर Payments करना बहुत ही आसान है. आप debit card, credit card, net banking इत्यादि और भी बहुत सारे ऑप्शन है जिससे आप Payments कर सकते हैं.

Instamojo आपको अपना किसी भी product, सर्विस, digital product को बेचने के लिए सुविधा उपलब्ध कराती है, जिससे आप अपना किसी भी चीज को ऑनलाइन आसानी से बेच सकते हैं, और Payments receive कर सकते हैं.

दोस्तो आप Instamojo.com पर refer करके भी अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं.

दोस्तो अगर आपके पास कोई बिकने लायक चीज है तो, आप उसे Instamojo पर लिस्ट करके बेच सकते हैं. और बहुत ही आसानी से Payments पा सकते हैं, इसके अलावा और भी बहुत सारे तरीके हैं जिनकी मदद से आप Instamojo.com पर से पैसे कमा सकते हैं.

इसे भी जरूर पढ़े –

मोबाइल से पता करे कि लाइट कब आएगी?

कार से पैसे कैसे कमाए?

फोटो Editing से पैसे कैसे कमाए?

Walta True wireless Earbuds Aiplus08 review

OTG क्या होता है? Facts about OTG

अपने नाम का मोबाइल Ringtone कैसे बनाएं?

पढ़ाई में मन कैसे लगाए? How to concentrate on study?

Conclusion – आज के इस article में हमने जाना कि Instamojo क्या होता है, instamojo से पैसे कैसे कमाते हैं. दोस्तों उम्मीद करता हूं, आप लोग समझ गए होंगे कि Instamojo क्या होता है, और इससे पैसे कैसे कमाते हैं. अगर ये article अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी अवश्य शेयर करे. और दोस्तों अगर आपको मुझसे कोई सुझाव और शिकायत है तो आप comments करके पूछ सकते हैं. हम जरूर reply करेंगे. धन्यवाद

Leave a Comment