अपने नाम का रिंगटोन कैसे बनाए? Apne nam ka mobile Ringtone kaise banaye

मोबाइल रिंगटोन कैसे बनाएं? दोस्तों आप सभी लोग मोबाइल रिंगटोन के बारे में जानते होंगे. मोबाइल रिंगटोन कई प्रकार का होता है. कोई गाना वाला Ringtone होता है तो कोई normal tone. आज के इस article में मैं आपको बताने वाला हूँ कि आप अपने नाम का मोबाइल रिंगटोन कैसे बना सकते हैं? तो दोस्तों आइए जानते हैं कि अपने नाम का रिंगटोन कैसे बनाएँ?

हैलो दोस्तों, मेरा नाम है Amit Gupta और आप सभी का Crazyukti.in के एक और पोस्ट पर बहुत बहुत स्वागत है. आज हम जानेंगे की आप अपने नाम का मोबाइल रिंगटोन कैसे बना सकते हैं?

दोस्तों आप लोगों ने कभी ना कभी किसी के फोन पर इस type का रिंगटोन जरूर सुना होगा – Amit Gupta ji please pickup the phone. दोस्तों आप लोग इस प्रकार का कई बार रिंगटोन सुने होंगे. और आपके मन में ये जरूर ख्याल आता होगा कि इस प्रकार का रिंगटोन बनाया कैसे जाता है. तो आइए हम आपको बताते हैं कि आप इस प्रकार का Ringtone कैसे बना सकते हैं.

दोस्तों अपने नाम का मोबाइल रिंगटोन बनाने के बहुत सारे तरीके हैं. लेकिन मैं आपको सबसे आसान तरीका बताने वाला हूं. जिसकी मदद से आप 1 minutes के अंदर अपने नाम का मोबाइल रिंगटोन बना सकते हैं.

मोबाइल रिंगटोन कैसे बनाएं?

दोस्तों मोबाइल रिंगटोन बनाने के लिए आपके फोन मे internet होना जरूरी है.

सबसे पहले आप फोन में chrome browser open कर लीजिए –

उसके बाद आप search box मे type kijiye fdmr.com –

दोस्तों हम आपको बता दे कि fdmr एक बहुत ही famous मोबाइल रिंगटोन downloading site है. जिसकी मदद से आप किसी के भी नाम का मोबाइल रिंगटोन बना सकते हैं.

Fdmr.com लिखने के बाद आप first number वाली वेबसाइट को ओपन कर लीजिए.

वेबसाइट ओपन करने के बाद, आपको नीचे बहुत सारे नाम देखने को मिल जायेंगे –

आपको जिस नाम से भी मोबाइल Ringtone बनाना है, उस नाम पर क्लिक कर दीजिए –

उसके बाद आपके सामने उस नाम से जितने भी Ringtone बने होंगे, वो सारे Ringtone आपके सामने आ जाएंगे –

दोस्तों आपको जो भी Ringtone अच्छा लगा, आप उस Ringtone को सुन कर, आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं.

मान लीजिए दोस्तों मेरा नाम है Amit, और मुझे कुछ इस टाइप का मोबाइल Ringtone चाहिए – Amit जी आपको कोई याद कर रहा है, कृपया फोन उठा लीजिए.

तो दोस्तों आपको कुछ इस प्रकार का और भी अच्छा अच्छा रिंगटोन देखने को मिल जाएगा.

आप इस वेब साइट की मदद से किसी के भी नाम का मोबाइल Ringtone बना सकते हैं. अपने mummy, papa, friends, sister किसी के नाम का भी मोबाइल Ringtone बना सकते हैं वो भी बिल्कुल फ्री में.

दोस्तों अगर आपको उसमे से कोई Ringtone नहीं अच्छा लग रहा है तो आप कोई दूसरा वेबसाइट try कर लीजिए, क्या पता आपको वहां उससे अच्छे अच्छे Ringtone मिल जाएंगे –

इसे भी जरूर पढ़े –

फोटो एडिटिंग से पैसा कैसे कमाए?
कार से पैसे कैसे कमाए?
मोबाइल से पता करे कि लाइट कब आएगी?
Airtel Payments Bank से कैसे पैसे कमाए?
पढ़ाई में मन कैसे लगाए?

Conclusion – दोस्तों आज के इस article में हमने जाना कि आप अपने नाम का मोबाइल Ringtone कैसे बना सकते हैं. दोस्तों आप लोग इस साइट का Use करके किसी के भी नाम का मोबाइल Ringtone बना सकते हैं. जो कि सुनने में काफी अच्छा लगता है.

दोस्तों उम्मीद करता हूं, आपको ये पोस्ट जरूर पसंद आया होगा. अगर अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ अवश्य शेयर करे. दोस्तों अगर आपको मुझसे कोई सुझाव या शिकायत है तो आप हमे [email protected] पर मेल करके बता सकते हैं. अगर नहीं मेल करना चाहते हैं तो आप नीचे comment में बता सकते हैं.

धन्यवाद

Leave a Comment