Airtel Payments Bank se Paise kaise kamaye?

दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम जानेंगे की आप एयरटेल payment बैंक से पैसे कैसे कमा सकते हैं, अगर आप भी एक एयरटेल Payments बैंक यूजर हैं तो इस आर्टिकल को पूरा ध्यान से जरूर पढ़े.

हैलो दोस्तों मेरा नाम है Amit और स्वागत है आप सभी का Crazyukti.in के एक और नए article में. आज हम बात करेंगे कि आप Airtel Payments bank की मदद से पैसे कैसे कमा सकते हैं. दोस्तों एयरटेल payment bank से पैसे कमाने के पहले हमे ये जानना होगा कि Airtel payment bank होता क्या है.

Airtel Payments Bank क्या होता है?

दोस्तों Airtel Payments Bank एक बिल्कुल अलग तरह का बैंक अकाउंट होता है. दोस्तों आप इसमे Paperless अकाउंट खुलवा सकते हैं. यानी कि आप बिना पेन काग़ज़ के बिना भी इस अकाउंट को open करवा सकते हैं. ये आपका wallet होता है. जिसमें आपका पैसा आपके wallet में पड़ा होता है.

दोस्तों आपको Airtel Payments Bank मे खाता खुलवाने के लिए ज्यादा भाग दौड़ नहीं करना पड़ेगा. इस बैंक मे आपका मोबाइल नंबर ही आपका अकाउंट नंबर होता है. आप किसी भी एयरटेल retailers के पास जाकर एयरटेल Payments बैंक खुलवा सकते हैं. नहीं तो आप एयरटेल thanks app के द्वारा भी account खुलवा सकते हैं.

Airtel Payments Bank में डेबिट कार्ड मिलता है कि नहीं?

दोस्तों आपके मन में एक सवाल आ रहा होगा कि ये भी तो एक बैंक है तो क्या इसके कोई डेबिट कार्ड मिलेगा, तो हम आपको बता दे कि बिल्कुल मिलेगा लेकिन वो डेबिट कार्ड physical debit कार्ड नहीं रहेगा, आपको एक master card का virtual debit कार्ड मिलेगा.

Airtel Payments Bank के फायदे?

वैसे तो दोस्तों एयरटेल Payments बैंक के बहुत सारे benefits है, लेकिन मैं आपको उसके कुछ मुख्य फायदों के बारे में बताऊँगा –

* दोस्तों आपको इस app में पैसे transfer करने का ऑप्शन मिल जाएगा, जिसके द्वारा आप किसी के पास तुरंत पैसे transfer कर सकते हैं.

* दोस्तों अगर आप अपना transactions history देखना चाहें तो आप इस app की मदद से देख सकते हैं.

* दोस्तों इस बैंक में आपको mastercard का virtual डेबिट कार्ड मिल जाता है, जिसका उपयोग आप शॉपिंग और किसी ऑनलाइन चीज को खरीदने के लिए use कर सकते हैं.

* shopping, recharge और money transfer करने पर अच्छा खासा cashback मिल जाता है.

* आप airtel Payments Bank का use करके Phone pe और Google pay भी भी बना सकते हैं.

Airtel Payments Bank से पैसे कैसे कमाए?

Commission –

दोस्तों आप अपने family मे relation में या फिर किसी फ्रेंड का रिचार्ज करके अच्छा खासा commission पा सकते हैं. दोस्तों एयरटेल payment bank पर कई सारे ऑफर चलते रहते हैं, आप चेक करते रहिए, अगर आपके लायक कोई रिचार्ज हो तो आप उस रिचार्ज को कीजिए और कुछ commission पा सकते हैं. वो commission ₹10 से लेकर ₹20 रुपये या फिर उससे अधिक भी हो सकता है.

दोस्तों मैं खुद एयरटेल Payments बैंक से ही अपना और अपने family का रिचार्ज करता हूं, मुझे हमेशा ₹10 – ₹20 रुपये का cashback मिल जाता है. आप लोग भी इसका फायदा जरूर उठाए.

Invite friends –

Guys आप लोग Airtel thanks app को refer करके पैसा कमा सकते हैं. दोस्तों आप लोग अपने refer लिंक को अपने दोस्तों के पास भेजे अगर आपका कोई दोस्त आपके शेयर किए हुए लिंक्स से डाउनलोड करता है और अपना एयरटेल Payments बैंक create करता है तो आपको ₹50 रुपये मिलेगा.

इसे भी जरूर पढ़े –

कार से पैसे कैसे कमाए?
फोटो एडिटिंग से पैसा कैसे कमाए?

Conclusion – दोस्तों उम्मीद करता हूं कि आप लोग समझ गए होंगे कि एयरटेल Payments बैंक क्या होता है, और इससे पैसे कैसे कमाए जाते हैं. दोस्तों अगर आपको ये article अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी अवश्य शेयर करे. साथ ही अगर इस आर्टिकल मे हमसे कोई गलती हुई तो हमे नीचे Comments मे पूछ सकते हैं, हम जरूर reply करेंगे.

Leave a Comment