Photo Editing karke paisa kaise kamaye? How to earn money from photo editing in 2021

हैलो दोस्तों, स्वागत है आप सभी का हमारे एक और नए article मे. आज के इस आर्टिकल में हम जानेंगे की आप फोटो एडिटिंग करके पैसा कैसे कमा सकते हैं. तो दोस्तों अगर आप जानना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को पूरा लास्ट तक जरूर पढ़े!

फोटो एडिटिंग करके पैसा कैसे कमाए?

आज के time मे पैसा कौन नहीं कमाना चाहता. हर कोई पैसा कमाना चाहता है, कोई YouTube से कमा रहा है तो कोई ब्लॉगिंग से और कोई Affiliate मार्केटिंग के. दोस्तों अगर आप लोगों को इन तरीकों के बारे में नहीं पता तो मैं आपको बहुत ही आसान तरीका बताने वाला हूं, जिससे आप आसानी से अच्छा पैसा कमा सकते हैं. और वो है फोटो एडिटिंग!

जी हाँ आपने बिल्कुल सही सुना, आप फोटो एडिटिंग करके भी पैसा कमा सकते हैं. ये idea मुझे कुछ दिन पहले आया. जब मैं अपना Facebook use कर रहा था, तभी मैंने Facebook पर एक लड़के का स्टोरी देखा, जिसपे एक banner लगा था जिसपर लिखा था, Contact for Photo editing.

फिर मैंने सोचा, कि फोटो एडिटिंग भी करके तो पैसा कमाया जा सकता है. ये विचार मुझे काफी अच्छा लगा, और मैंने सोचा क्यों ना आप लोगों के साथ भी इस Idea को शेयर किया जाए.

Guys मुझे पता है, इस तरीके से ज्यादा पैसे तो नहीं आयेंगे, लेकिन थोड़े बहुत पैसे तो जरूर आ ही जायेंगे. अगर आप अच्छे से फोटो एडिटिंग करना जानते हैं तो.

वो तो आपके ऊपर depend करता है कि कितने लोग आपसे फोटो एडिट करवाने के लिए contact करते हैं, फिर आप फ्री time मे घर बैठे कुछ पैसे तो जरूर कमा लेंगे.

फोटो एडिटिंग से पैसे कमाने के लिए इस आर्टिकल को पूरा अंत तक जरूर पढ़े :-

Guys मुझे पता है आप काफी अच्छे photos एडिट कर लेते हो, अगर आपको photos एडिट करने बिल्कुल भी नहीं आती तो आप यूट्यूब से जाकर सीख सकते हैं. की मोबाइल से और Photoshop से फोटो एडिट कैसे करे?

Make a banner for photo editing :-

आप फोटो Editing करके पैसा कमाना चाहते हो तो सबसे पहले आपको एक banner बनाना होगा, और उसे सभी सोशल मीडिया पर अपलोड करना होगा, जिससे लोग आपके banner को देखे और जो लोग भी फोटो Editing करवाने मे interested हो वो आपसे contact कर सके.

Make Groups –

दोस्तों सबसे पहले आप 30 – 40 लोगों का एक ग्रुप बनाये, और उन लोगों से बोलो की वो लोग आपको अपनी pic दे, आप उन लोगों को फ्री में फोटो एडिट करके देंगे.
उसके बाद आप कुछ लोगों का फ्री में फोटो एडिट करके दे दो, और उन लोगों से बोल दो की और भी फोटो एडिट करवाना है तो मुझे instagram पर follow कर लो, मैं आप लोगों को फ्री में फोटो एडिट करके दूँगा.

इसके अलावा आप Facebook और Whatsapp पर एक Banner बना के अपलोड कर सकते हैं, और उसपर लिख सकते हैं contact For photo editing. उसके बाद आप अपनी पुरानी pic को ek साइड में लगा दीजिए, और एडिट की हुई फोटो को दूसरे साइड में लगा दीजिए. और उसपर लिख दीजिए photos पहले ऐसी दिखती थी अब ऐसी दिखती है.

अगर कोई person आपसे फोटो एडिट करवाना होगा तो वो आपसे contact करेगा, उसके बाद आप उस व्यक्ती को अपना charges बता दीजिए की मैं एक फोटो को एडिट करने का इतना पैसा लेता हूं,

उसके बाद अगर वो व्यक्ती आपसे फोटो एडिट करवाना चाहेगा तो, तो आपसे वो फोटो एडिट करने के लिए बोलेगा और आप उसका फोटो एडिट करके दे सकते हैं और उससे अपना charges ले सकते हैं.

Make Photo editing videos :-

दोस्तों अगर आप इस तरीके से नहीं पैसा कमाना चाहते हैं तो आप यूट्यूब पर खुद का चैनल बना के उसपर, फोटो एडिटिंग का वीडियो अपलोड करके एडसेंस की मदद से अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं.

Professional Photo edit करने वाले Apps –

दोस्तों अगर आप मोबाइल मे फोटो एडिट करना चाहते हैं तो आप Picsart, light room, snapseed जैसी apps का use कर सकते हैं, नहीं तो laptop users है तो आप photoshop से फोटो Editing कर सकते हैं.

Conclusion – तो दोस्तों उम्मीद करते हैं आप लोगों का ये आर्टिकल जरूर पसंद आया होगा, दोस्तों अगर आपको ये आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे अपने फ्रेंड और family के साथ भी जरूर शेयर करे.

धन्यवाद –

Leave a Comment