Freelancing kya hai aur Freelancing se ghar baithe paise kaise kamaye ? Freelancing Meaning

Freelancing kya hai aur Freelancing se ghar baithe paise kaise kamaye ? Freelancing Meaning

Freelancing kya hai?

Freelancing क्या है? What is Freelancing? दोस्तों अगर आप भी Freelancer बन कर घर बैठे पैसे कमाना चाहते है, तो ये पोस्ट आपके लिए बेहद ही खास है। क्योंकि आज के इस पोस्ट में हम जानने वाले है की Freelancer बनकर ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए जाते है। उसके साथ ही आपको ये भी बताएंगे की online Freelancing job कहां और कैसे की जा सकती है। जानना चाहते है तो इस पोस्ट को जरूर पढ़े।Freelancing kya hai?

Freelancing Meaning – Freelancing का मतलब क्या होता है?

Freelancing kya hai? आसान शब्दों में कहें तो Freelancing का मतलब होता है अपने skill के बदले पैसे कमाना । आइए आपको एक Example से Freelancing को समझाते है। मान लेते है की आपको वेबसाइट बनाने आती है। अगर वही काम आप किसी और के लिए करते है, और आपको उसका पूरा पैसा मिल जाता है उसे ही Freelancing कहते हैं।

Freelancing कहां से कर सकते है?

Freelancing kya hai? Freelancing करने के लिए आपको खुद क्लाइंट ढूंढना होता है। Freelancing आप किसी कम्पनी के लिए नहीं करते। आप अपने clients खुद ढूंढते है और उसके लिए काम करते है। Freelancing एक SKILL based job की तरह होता है। जिसमे आपको जो करने आता है, वही काम आप किसी और के लिए कहीं से करके देते है। बदले में वो client’s आपको पैसा देता है।Freelancing kya hai?

Online Freelancing Jobs List

  • Writing
  • Graphic designing
  • Web development
  • WordPress Developer
  • Video creator
  • Video editor
  • Virtual Assistant
  • Blogging
  • Content writer
  • Online Teaching

Freelancing Job कैसे करते है?

आपको हम पहले ही बता चुके है की Freelancing एक skill based job हैं। जहां व्यक्ति अपने हुनर से पैसे कमाता है। इसलिए अगर आपको एक फ्रीलांसर बनकर पैसा कमाना है तो सबसे पहले अपने हुनर को पहेचानना होगा। की आप क्या कर सकते है। वो कौन सा काम है, जिसे आप करने में बोर नहीं होते? Freelancing kya hai?

घर बैठकर मोटा पैसा कमाना है तो आप पहले कोई स्किल सीखिए। ऐसा काम सीखिए की आपके जैसा कोई करता ही न हो। स्किल्स ऐसा सीखे की आप उसे बेहतर से बेहतर कर सके। ताकि आप अपने client के लिए सस्ता और बढ़िया काम करते दे सके। ताकि सामने वाला अपना next projects आपसे ही कराएं।

मान लेते है की आपने कोई स्किल तो सिख लिए, अब बारी आती है की फ्रीलांसिंग करने के लिए आपको किन चीजों की आवश्कता होगी। जबकि फ्रीलांसिंग को आप घर बैठकर करेंगे तो सारा काम ऑनलाइन ही होगा, इसके लिए आपको इन चीजों की आवश्कता होगी।

  • Computer / Laptop
  • Wifi / Internet Connection
  • Smartphone
  • Bank Account
  • Email Account

Freelancing Job कहां करे? Freelancing पर काम कैसे मिलता है?

अब सवाल आता है की हमे Freelancing Job कहां मिलेगा? इसका जवाब है की आपका Freelancing websites & Networking। आपका नेटवर्किंग जितना बड़ा होगा आपको क्लाइंट मिलने के उतने chances रहेंगे।

आपको बता दे की Freelancing websites पर Clients & Freelancer दोनों Registered होते है। जो clients होते हैं वो अपने काम को प्रकाशित करते हैं फिर Freelancers उस काम को करने के लिए अप्लाई करते है। जिसकी पहचान, काम और चार्जेस clients को पसंद आता है। उसे हायर कर लिया जाता है। काम पूरा हो जाने के बाद Payment कर दिया जाता है।

Top Freelancing Job websites

  • Fiverr
  • Peoplhour
  • Upwork
  • Freelancer

Note – दोस्तों ये रही कुछ Top Freelancing Job websites जहां से आप घर बैठें फ्रीलांसिंग करके पैसा कमा सकते है। और अगर आप फ्रीलांसिंग करना चाहते है तो सबसे पहले अपने प्राइस (दाम) को कम रखिए। पहले आप पैसे पर मत जाइए। जब आपको अच्छे Clients मिल जाते है फिर आप उनके ज्यादा charges ले सकते है।

इसे भी पढ़े :

अंतिम शब्द – तो दोस्तों आज के इस पोस्ट में हमने जाना की Freelancing क्या होता है? Freelancing kya hai aur Freelancing se ghar baithe paise kaise kamaye ? Freelancing Meaning. उम्मीद करता हूं आपको बताई हुई जानकारी जरूर पसंद आई होगी। अगर ये पोस्ट आपकों अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तों के अवश्य शेयर करें। धन्यवाद

1 thought on “Freelancing kya hai aur Freelancing se ghar baithe paise kaise kamaye ? Freelancing Meaning”

Leave a Comment