Mobile se kaise pata kare ki light kab aayega?

Image by pixabay

हैलो दोस्तों, दोस्तों मेरा नाम है अमित और आप सभी का स्वागत है Crazyukti.in के एक और नए article मे. आज हम जानेंगे की आप अपने मोबाइल से कैसे पता कर सकते हैं कि बिजली कब आएगी. तो दोस्तों अगर आप भी जानना चाहते हैं कि मोबाइल से कैसे पता करे कि लाइट कब आएगा तो इस आर्टिकल को पूरा अंत तक जरूर पढ़े.

दोस्तो कई बार ऐसा होता है, कि हम कोई घर में जरूर काम कर रहे होते हैं और अचानक से बिजली चली जाती है, और उस समय हमे बिजली की बहुत ही ज्यादा आवश्यकता होती है, और बिजली के बिना हमारा काम अधूरा रह जाता है. अगर आपके साथ भी ये problem होता है, तो ये आर्टिकल आपके लिए ही है. इस आर्टिकल को पूरा पढ़ने के बाद आप आसानी से पता कर सकते हैं कि बिजली कब आएगी.

इतना ही नहीं बल्कि मैं आप लोगों को ये भी बताऊँगा की आप बिजली से संबंधित complaint कैसे कर सकते हैं, जैसे कि बिजली क्यों गयी, बिजली कब आएगी. आदि।

बिजली कब आएगी, पता करने का पैसा भी लगता है क्या?

Image by pixabay

अब दोस्तों कई लोग ये सोचेंगे की, बिजली कब आएगी ये पता करने का पैसा भी लगता होगा, तो मैं आपको बता दूँ कि ये सर्विस बिल्कुल भी फ्री है, बिजली कब आएगी ये पता करने का कोई भी चार्ज नहीं लगता है.

लाइट क्यों गयी? ये कैसे पता करे?

लाइट क्यों गयी ये पता करने के लिए आप toll-free नंबर 1912 पर डायल कर लीजिए, और उसके बाद अपनी लैंग्वेज सिलेक्ट करने के बाद अधिकारी आपको बता देगा कि लाइट क्यों चली गयी हैं.

मोबाइल से कैसे पता करे कि लाइट कब आएगी?

वैसे तो दोस्तों अगर आप Power house जाएंगे ये पूछने के लिए की लाइट अब कब आएगी तो इसमे आपको ज्यादा time लग जाएगा, इसीलिए मैं आपको एकदम simple way मे बताने वाला हूँ कि आप एकदम आसानी से कैसे पता कर सकते हैं.

अब कई लोगों के मन मे ये सवाल आ रहा होगा कि, मोबाइल से लाइट कब आएगी पता करने के लिए इन्टरनेट की जरूरत होगी, तो मैं आपको बता दूँ ऐसा कुछ भी नहीं है.

Image by Pixabay

जरूरी नहीं है कि लाइट कब आएगी पता करने के लिए आपके पास स्मार्टफोन ही हो, अगर आपके पास Keypad वाला फोन है तब भी आप बहुत ही आसानी से पता कर सकते हैं.

तो आइए जानते हैं क्या है प्रोसेस :-

  • सबसे पहले आप अपने मोबाइल मे dialer pad ओपन कर लीजिए.
  • उसके बाद toll free नंबर 1912 dial कर लीजिए.
  • उसके बाद आपको अपना language (भाषा) सिलेक्ट करना होगा.
  • आप अपना language सिलेक्ट कर लीजिए.
  • उसके बाद आपका फोन direct बिजली अधिकारी के पास transfer हो जाएगा.
  • उसके बाद आपको अधिकारी से बोलना है, Sir मेरे घर में लाइट नहीं है,
  • फिर बिजली अधिकारी आपसे आपका City (शहर) पूछेगा.
  • फिर आपका powerhouse पूछेगा.
  • फिर वो आपको बता देंगे कि लाइट कब आएगी.

अगर आप उनसे बिजली से रिलेटेड कोई और questions पूछना चाहते हैं तो पूछ सकते हैं. 1912 पर call करके.

ध्यान देने वाली बाते – दोस्तों मैं आपको बता दूँ कि ये बिजली inquiry नंबर सिर्फ गोरखपुर के लिए ही है, अगर आप गोरखपुर से है तो आप इस नंबर पर डायल करके पूछ सकते हैं. और अगर आप Gorakhpur से नहीं है तो आप Google पर जाकर अपने City का नाम लिखकर Electric inquiry नंबर लिखेंगे तो आपके पास आपके city का बिजली inquiry number आ जाएगा.

Conclusion :- दोस्तों उम्मीद करता हूं आपके लिए ये आर्टिकल बहुत ही useful रहा होगा, अगर आप बिजली से related कोई भी सवाल पूछना चाहते हैं तो आप मुझे comment करके पूछ सकते हैं. मैं जरूर reply करूंगा.

दोस्तो आप next article किस चीज पर चाहते हैं हमे कमेन्ट करके जरूर बताये – धन्यवाद

Leave a Comment