दोस्तो क्या आप भी कोई गाँव मे रहकर बिजनेस करने की सोच रहे हैं, तो आपके लिए ये article बहुत useful हो सकता है. आज हम जानेंगे गांव मे रहकर बिजनेस कैसे करे. गांव के रहकर करे ये बिजनेस वो भी बहुत ही low investment में. जानने के लिए इस article को पूरा पढ़े.
हैलो दोस्तों मेरा नाम है Amit Gupta और स्वागत है आप सभी का Crazyukti.in के एक और useful articles में. आज हम जानेंगे की गाँव में रहकर बिजनेस कैसे कर सकते हैं. कौन सा बिजनेस करना है, आइए जानते हैं.
Medical store –
गांव हो या शहर, कभी ना कभी कोई ना कोई इंसान बीमार जरूर होता है. दोस्तों अगर आप B Pharma किए हैं, तो आप खुद का मेडिकल स्टोर खोल सकते हैं. मेडिकल स्टोर का बिजनेस आपको काफी अच्छा खासा पैसा कमा के दे सकता है. दोस्तों आप अपने मेडिकल स्टोर को किसी मार्केट मे या फिर किसी चौराहा पर खोल सकते हैं. आपको इससे काफी ज्यादा benefits मिलेगा.
फ़ूलों का बिजनेस –
दोस्तो अगर आप चाहें तो तो आप फ़ूलों का बिजनेस भी कर सकते हैं. दोस्तों आप इस business को 20 – 25 हज़ार रुपये लगाकर कर सकते हैं. दोस्तों अगर आप चाहें तो फ़ूलों को मार्केट से खरीदकर उसका बुके, माला आदि बना कर उसे मार्केट मे अच्छे दामों मे बेच सकते हैं. दोस्तों अगर आपके पास थोड़ा जमीन है तो आप फ़ूलों की खेती भी कर सकते हैं. उससे भी आपको काफी ज्यादा प्रॉफिट मिलेगा.
General Store –
दोस्तो अगर आप गाँव मे है तो आप general shop (किराना की दुकान) खोल सकते हैं. जिससे आप छोटी बड़ी चीज को बेच सकते हैं, और अच्छा खासा profit उठा सकते हैं.
General shop एक बहुत ही अच्छा बिजनेस idea है. क्योंकि दोस्तों जनरल shop मे आपको छोटी से छोटी चीज भी मिल जाती है. अगर आप चाहें तो इस business को अपने घर से भी start कर सकते हैं.
Tent house –
दोस्तो अगर आप गाँव में है, तो आप टेंट हाउस का बिजनेस खोल सकते हैं. गाँव मे जब भी कोई शादी, विवाह, या फिर कोई function पड़ता है तो लोग टेंट हाउस अपने घरों में लगवाते है. इस बिजनेस मे सिर्फ आपको one time पैसा investment करना है. इस बिजनेस मे आपको बार बार पैसा नहीं लगाना पड़ेगा. बस एक बार आपको पैसा लगाना है, और life time पैसा कमाते रहिए.
गाड़ी धुलाई –
दोस्तो अगर आप चाहें तो आप गाड़ी धुलाई का बिजनेस खोल सकते हैं. गाँव में अगर आपके आस पास कोई गाड़ी धुलाई का जगह नहीं है, तो आप खुद का गाड़ी धुलाई का बिजनेस start खोल सकते हैं. ये बिजनेस भी आपको काफी ज्यादा प्रॉफिट देगा.
Also read –
अनपढ़ लोगों के लिए कमाल का बिजनेस ideas ||Business ideas for Illiterate peoples
Instamojo kya hota hai? Instamojo se paise kaise kamaye?
Otg क्या होता है? What is otg? Facts about otg cable?
अपने नाम का रिंगटोन कैसे बनाए? Apne nam ka mobile Ringtone kaise banaye
Photo Editing karke paisa kaise kamaye? How to earn money from photo editing in 2021
Mobile se kaise pata kare ki light kab aayega?
Padhai me man kaise lagaye? How to concentrate on study?
Conclusion – दोस्तों आज आज के इस article में हमने जाना कि गांव मे रहकर कैसे आप बिजनेस को start करेंगे. गाड़ी धुलाई, फ़ूलों का बिजनेस और भी बिजनेस के बारे में मैंने आपको इस article में आपको बताया है, उम्मीद करता हूं आपको जरूर पसंद आया होगा. और आपको ये article कैसा लगा, हमे कमेन्ट में जरूर बताए.
दोस्तो अगर आपके मन मे कोई भी सुझाव और शिकायत है, तो हमे जरूर comments करके बताए. हम आपको जरूर reply करेंगे. धन्यवाद
Share with your friends and family