ऑनलाइन सस्ती शॉपिंग कैसे करे? Online sasti shopping kaise kare 2021

यूँ तो दोस्तों ऑनलाइन शॉपिंग हर कोई करता है, मैं भी करता हूं, आप लोग भी करते होंगे. लोग आज कल ऑफलाइन शॉपिंग कम, और online shopping ज्यादा करने लगे हैं. अगर आप लोग ऑनलाइन shopping करते हैं, तो आज मैं आपको बताने वाला हूँ कि आप ऑनलाइन सस्ती शॉपिंग कैसे कर सकते हैं? जानने के लिए इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़िए.

दोस्तो अगर आप ऑनलाइन शॉपिंग को और सस्ते में करना चाहते हैं, तो ये article आपके लिए बहुत ही useful है. हैलो दोस्तों मेरा नाम है Amit Gupta और स्वागत है आप सभी का Crazyukti.in के एक और नए article में.

दोस्तो online शॉपिंग करने से हमे समान सस्ता मिलता है, और time भी बच जाता है. ऑफलाइन चीजों से ज्यादा हमे ऑनलाइन चीजे ज्यादा पसंद आती है. इसलिए लोग ज्यादातर ऑनलाइन समान ही खरीदते हैं. आइए जानते हैं आप ऑनलाइन सस्ती शॉपिंग कैसे कर सकते हैं

Table of Contents

Price compare

सबसे पहले आप जो कोई भी समान खरीद रहे हो, चाहे वो इलेक्ट्रॉनिक हो, कपड़ा हो, गैजेट्स, मोबाइल, earphones, Earbuds, headphones, जूता, चप्पल, books आदि कोई भी समान खरीद रहे हैं तो उसके दामों को अलग अलग e commerce वेबसाइट पर जरूर चेक कर ले.

मान लीजिए आप कोई समान Amazon से खरीदना चाहते हैं, और उसका price ₹799 है, तो दोस्तों आप लोगों उसी same समान को किसी और e commerce site पर जाकर price को compare करे, जैसे – Flip kart, Paytm mall, myntra, shopclues आदि. दोस्तों अगर आप एक ही product के प्राइस को कई सारे वेबसाइट पर चेक करेंगे तो आपको प्राइस मे जरूर different मिलेगा, इसीलिए आपको जहा भी कम price मे अच्छा product मिले, आप वही से खरीदे.

Use Coupon code

दोस्तो अगर आप ऑनलाइन शॉपिंग कर रहे हैं, और समान का दाम और कम करना चाह रहे हैं तो Coupon code का इस्तमाल कीजिए. Coupon code के द्वारा आप किसी भी समान को और सस्ता कर सकते हैं. Coupon code number और characters से मिलकर बना होता है. इसको promocode, और discount code, या फिर coupon code भी बोला जाता है.

अब दोस्तों आपके मन मे एक सवाल आया होगा कि coupon code मिलेगा कहा से. तो दोस्तों मैं आपको बता दूँ कि Internet पर ऐसी कई सारी वेबसाइट है जो Coupon Code provide कराती है. आप वहाँ से Coupon code को कॉपी कर सकते हैं. और जो product खरीद रहे हैं, वहां पर apply करने के बाद वो और भी सस्ता हो जाएगा. आप Coupon code ढूंढने के लिए इन वेबसाइट का Use कर सकते हैं. Coupondunia.in, couponmantra.com आदि.

Festival Season

दोस्तो अगर आप festival पर किसी product को ऑनलाइन खरीदेंगे तो, तो आपको समान सस्ते मिलेंगे और उसपर कई सारे ऑफर भी चलते हैं. Diwali, republic day, Holi आदि festival पर समान बहुत सस्ता मिलता है. अगर आप इन दिनों शॉपिंग करेंगे तो आपको समान ज्यादा सस्ता मिलेगा.

Use credit card or Debit card for shopping

Image by Pixabay

दोस्तो अगर आप अपने shopping को और भी सस्ता करना चाहते हैं तो आप debit card का Use जरूर करे, आप पहले check कर ले कि किस बैंक के Debit card पर कितना discount मिल रहा है, फिर आप उस बैंक के डेबिट कार्ड का Use करके अच्छा खासा discount पा सकते हैं.

दोस्तो और भी ज्यादा डिस्काउंट पाने के लिए आप क्रेडिट कार्ड का भी Use कर सकते हैं. उससे भी आपको काफी ज्यादा डिस्काउंट मिल जाएगा.

Also read these posts

गांव के रहकर करे ये बिजनेस || how to start business from village

अनपढ़ लोगों के लिए कमाल का बिजनेस ideas ||Business ideas for Illiterate peoples

Photo Editing karke paisa kaise kamaye? How to earn money from photo editing in 2021

Conclusion – दोस्तों उम्मीद करता हूँ आज के इस article से आप से जान गए होंगे कि ऑनलाइन सस्ती शॉपिंग कैसे करते हैं. ये तरीका आजमाने के बाद आप सस्ती शॉपिंग कर पायेंगे. दोस्तों अगर आपको ये article useful लगा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर share करे. धन्यवाद

Leave a Comment