YouTube Diamond Play button kab milta hai?

YouTube Diamond Play button kab milta hai? – Youtube पर diamond play button किसे मिलता है? आपके मन में ये सवाल जरूर उठ रहा होगा. अगर आप भी जानना चाहते हैं कि Youtube Diamond Play Button कब मिलता है, क्यो मिलता है, इसका Price क्या है, Diamond Play button किसी को क्यों मिलता है तो इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़ें –

YouTube Play Button क्या होता है?

YouTube play button 4 प्रकार के होते हैं, और वो Youtube channel वालों को दिए जाते हैं. जिनके चैनल पर 1 Lakh Subscribers, 1 million subscribers, 10 million subscribers और 50 million subscribers पर दिया जाता है. ये Youtube Play button Subscribers के based पर आधारित होते हैं, जिनके चैनल पर जैसा Subscribers होता है, उन्हे वैसा Youtube Play button दे दिया जाता है.

आपको बता दे कि Youtube के ओर से channel को 4 तरह के बटन दिए जाते हैं.

  1. Silver Play Button
  2. Golden play Button
  3. Diamond Play Button
  4. Ruby Button

#1 – Silver Play Button कब मिलता है?

Image by – Techyukti

Silver Play Button – यह सबसे पहला reward होता है जो कि Youtube के तरफ से Officially किसी Creator को दिया जाता है. जब किसी Youtube channel पर 100k यानी 1 लाख Subscribers cross कर लेता है. तो वो Silver Play के लिए अप्लाई कर सकता है.

#2 – Golden Play Button कब मिलता है?

Image by- Techyukti

Golden Play Button – जब Youtubers 1 million यानी 10 लाख Subscribers का माइलस्टोन complete कर लेते हैं. तो उन्हे Golden Play Button मिल जाता है.

#3 – Diamond Play Button कब मिलता है?

Image – Techyukti

Diamond Play Button – जब आपके चैनल पर 10 मिलियन Subscribers यानी कि 1 करोड़ Subscribers पूरे हो जाते हैं तो आप Diamond Play button लेने के लिए eligible हो जाते हैं.

#4 – Ruby Play Button

Image by – Techyukti

Ruby Play Button – यह सबसे बड़ा रिवार्ड है जो किसी Youtuber को मिलता है. जिस चैनल पर 50 million subscribers पूरे हो जाते हैं, उन्हे ये Ruby Play Button मिल जाता है.

आइए जानते हैं Diamond Play button कब मिलता है –

Diamond Play Button – जब आपके चैनल पर 10 मिलियन Subscribers पूरे हो जाते हैं, तब आपको Diamond Play button मिल जाता है.

YouTube Diamond Play Button price :-

दोस्तों हम आपको बता दे कि Youtube का कोई भी play button आता है, चाहे वो Silver हो, golden button हो, या फिर diamond play हो. इसका कोई भी charges नहीं लगता है.

इसे भी पढे – Challan kaise check kare?

Conclusion – दोस्तों आज के इस पोस्ट में हमने जाना कि Youtube का play button कैसे मिलता है. उम्मीद करता हूं आपको ये जानकारी जरूर पसंद आई होगी. अगर आपको ये जानकारी पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ अवश्य शेयर करे.

Leave a Comment