Online challan kaise check kare? E challan check online

Online challan kaise check kare? दोस्तों अब time वो नहीं रहा, जब आपके गाड़ी का चालान काटने पर, RTO office, Police और कोर्ट के चक्कर लगाने पड़ते थे. आज के इस पोस्ट में हम जानने की आप कैसे अपना चालान पता कर सकते हैं? challan kaise check kare? जानना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को पूरा लास्ट तक जरूर पढ़ें.

Online challan check करना बहुत ही आसान हो गया है. आपके पास कोई भी गाड़ी हो, अगर आप पता करना चाहते हैं कि आपके बाइक का challan कटा है कि नहीं. तो आप इसे घर बैठे ही पता कर सकते हैं वो भी सिर्फ अपने smartphone से.

आज मै आपको एक ऐसा तरीका बताने वाला हूँ जिससे आप सिर्फ कुछ ही मिनटों में आप ये पता कर सकते हैं कि आपके बाइक का चालान कितना कटा है.

ऑनलाइन चालान कैसे चेक करे? Online challan kaise check kare?

ऑनलाइन चालान चेक करने के लिए आप अपने किसी भी browser को ओपन कर लीजिए. और Search किजिए – Challan checker

उसके बाद आपके सामने ministry of road transport and highway – E challan का वेबसाइट आ जाएगा, आप उसे ओपन कर लीजिए.

उसके बाद आपके सामने ये Interface आ जाएगा.

Challan Detail

यहा आप 3 तरीके से अपना Challan चेक कर सकते हैं :-

  • Challan Number
  • Vehicle number
  • DL number

अब दोस्तों आपके ऊपर है कि आप किस तरीके से अपना Challan चेक करना चाहते हैं. अभी के टाईम मै आपको Vehicle number से चालान चेक करके दिखाने वाला हूँ.

यहां पर आपको अपने Bike का नंबर डालना है. और या तो Chassis नंबर के लास्ट 5 character डालिए या फिर Engine नंबर के last 5 character. तो मै अपने Bike का नंबर और Chassis नंबर डाल देता हूं. आपको Captcha एकदम सही से fill करना है. आप नीचे screenshot मे देख सकते हैं.

उसके बाद आप Get Detail पर क्लिक करेंगे, तो आपका टोटल चालान Detail आपके सामने आ जाएगा, आपका चालान कब कटा था, कितने का कटा था, क्यो कटा था. सारा Detail आपके सामने आ जाएगा.

जैसा कि दोस्तों आप देख सकते हैं, मेरा सिर्फ 1 चालान कटा था, और मैंने उसे RTO Office पर जाकर pay कर दिया था.

इसे भी पढे – FamPay क्या होता है?

Conclusion – उम्मीद करता हूं आपको ये जानकारी जरूर पसंद आई होगी. अगर आपको ये जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ अवश्य शेयर करे. धन्यवाद

Leave a Comment