दोस्तो आप लोगों के family मे या फिर आपके contact मे कोई ना कोई एक ऐसा इंसान जरूर होगा, जो अनपढ़ होगा. दोस्तों मैं आप लोगों के बताने वाला हूँ अनपढ़ लोगों के लिए कमाल का बिजनेस ideas के बारे में, जानने के लिए इस पोस्ट को पूरा पढ़े.
आज के ये article उन लोगों के लिए बहुत ज्यादा useful हो सकता है, जो पढ़े लिखे नहीं है, और कोई business करना चाहते हैं. आइए जानते हैं वो कौन से बिजनेस ideas है, जो अनपढ़ लोग भी कर सकते हैं.
हैलो दोस्तों मेरा नाम है Amit Gupta और आप सभी का Crazyukti.in के एक और फ्रेश articles मे स्वागत है, आज के इस article में हम जानेंगे अनपढ़ लोगों के लिए कमाल का बिजनेस ideas के बारे में. दोस्तों अगर आपके contact में कोई ऐसा व्यक्ती है, जो अनपढ़ हो, तो आप इन business को उस व्यक्ती के साथ शेयर कर सकते हैं. जो उन्हें अच्छा लगेगा वो उस बिजनेस को कर लेंगे.
गाड़ी धुलाई का बिजनेस
अनपढ़ लोगों के लिए, गाड़ी धुलाई का बिजनेस अच्छा business साबित हो सकता है. आजकल सभी के पास दो पहिया, चार पहिया वाहन जरूर है. ऐसे मे अगर आप कोई बिजनेस खोलने के बारे में सोच रहे हैं तो आप गाड़ी धुलाई का बिजनेस खोल सकते हैं. अगर आपका ये बिजनेस अच्छा से चलता है तो आप रोज का ₹1500 / ₹2000 कमा सकते हैं. या तो आप इससे ज्यादा या फिर इससे कम भी कमा सकते हैं.
सब्जी बेचने का बिजनेस
सब्जी उगाने का, और सब्जी बेचने का बिजनेस बहुत ही अच्छा बिजनेस है. दोस्तों अगर आप चाहें तो खुद सब्जी को उगा कर मार्केट मे बेच सकते हैं, नहीं तो आप मंडी में से सब्जियों को सस्ते दामों में खरीद कर बेच सकते हैं. दोस्तों आप घर घर घूमकर सब्जी बेच सकते हैं.
दोस्तो अगर आप गाँव गाँव घूमकर सब्जी नहीं बेचना चाहते हैं, तो आप एक जगह बैठकर सब्जी को बेच सकते हैं
बाल काटने की दुकान –
जी हां दोस्तों, अनपढ़ लोगों के लिए बाल काटने का दुकान एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है. इसमे आपको लोगों के बाल काटना होगा. बाल काटना सीखने के लिए सबसे पहले आपको किसी नाई के दुकान पर जाकर सीखना होगा. जब आप अच्छे से बाल काटना सीख जाए तो, आप खुद का दुकान खोल सकते हैं.
दोस्तो अगर आपको अच्छे customers मिल जाते हैं तो आप रोज का ₹1000 रुपय से ज्यादा भी कमा सकते हैं.
नाश्ते की दुकान
दोस्तो आप सभी को पता होगा कि हमारे देश मे चाय से सुबह की शुरूआत होती है, लोग सुबह उठकर चाय पीना ही पसंद करते हैं. दोस्तों आप देखे होंगे, हर गली, मोहल्ले, चौराहा पर आपको नाश्ते की दुकान देखने को मिल जाती होगी.
दोस्तो अगर आप चाहें तो आप नाश्ते की दुकान खोल सकते हैं, नहीं तो आप सिर्फ चाय की दुकान खोल सकते हैं. दोस्तों अगर आप कोई ऐसा बिजनेस के बारे में सोच रहे हैं, जो सुबह से शाम तक चले तो आप चाय की दुकान खोल सकते हैं. इससे आपको काफी अच्छी कमाई होगी.
इसे भी जरूर पढ़े –
Instamojo se paise kaise kamaye?
Photo Editing se paise kaise kamaye?
Walta True wireless Earbuds Aiplus08 review in hindi
Otg क्या होता है? What is otg? Facts about otg cable?
अपने नाम का रिंगटोन कैसे बनाए? Apne nam ka mobile Ringtone kaise banaye
Conclusion – दोस्तों आज के इस article में हमने जाना ऐसे कुछ बिजनेस ideas के बारे में जो कि अनपढ़ लोग, एकदम आसानी से कर सकते हैं. उम्मीद करता हूं, आपको जरूर पसंद आया होगा. अगर ये article अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी अवश्य शेयर करे – धन्यवाद