WhatsApp channel kya hai? दोस्तों क्या आपको मालूम है की आप यूट्यूब और टेलीग्राम की तरह अपना WhatsApp पर भी चैनल बना सकते है, और अपने चैनल पर बहुत ही ज्यादा फॉलोवर्स को जोड़ सकते है। क्या है WhatsApp channel आइए जानते है आज के इस पोस्ट में।
Wednesday यानी की बुधवार को मार्क जुकरबर्ग की पैरेंट कंपनी मेहता ने Whatsapp Channel को लॉन्च कर दिया है। भारत में अब सभी लोग टेलीग्राम की तरह अब whatsapp पर भी अपना चैनल बना सकते है। और इसका इस्तेमाल करके अपने बिजनेस को whatsapp की सहायता से काफी बड़ा कर सकते है।WhatsApp channel kya hai?
WhatsApp channel kya hai?
WhatsApp channel kya hai? कई लोगों के मन में ये सवाल जरूर आ रहा होगा की Whatsapp Channel आखिर में क्या है? तो हम आपको बता दें कि WhatsApp Channel की मदद से से आप अपनी ऑडियंस को अपनी विचारो को और अपने मन की बातो को बता सकते चाहें, शेयर कर सकते हैं। WhatsApp channel पर आप लोगों को जोड़ सकते है, साथ ही अन्य लोग भी आपके WhatsApp चैनल को ज्वाइन कर सकते है। और उसका फायदा उठा सकते है।
आपको बताते चले कि मार्क जुकरबर्ग ने Whatsapp के जरिए लगभग 100+ चैनल यूट्यूब पर लॉन्च किए है।
WhatsApp Channel kaise banaye? Full Process
- WhatsApp चैनल बनाने के लिए आपको सबसे पहले Playstore पर से WhatsApp app को डाउनलोड कर लेना है।
- अगर आप मोबाइल में पहले से डाउनलोड है तो उसे अपडेट कर लेना है
- उसके बाद आप अपने whatsapp को ओपन करिए, और ऊपर 3 dots पर क्लिक कीजिए।
- फिर वहां आपको Whatsapp Channel बनाने का ऑप्शन दिखाई देने लगेगा। आपको उसपे क्लिक कर देना हैं।
- उसके बाद आप अपने whatsapp चैनल का नाम पहले से सोच कर रख लेना है, आपको अपने चैनल का नाम लिख लेना है।
- उसके बाद आपको अपने whatsapp चैनल के लिए Image सिलेक्ट करना होगा।
- ध्यान रहे आपको ऐसा इमेज या लोगो लगाना है, जिसे लोग आसानी से पहेचान कर पाए।
- उसके बाद आपको टाइटल और Description को सेट कर लेना है।
- लीजिए आप Whatsapp Channel बनकर तैयार है। अब ज्यादा से ज्यादा लोगों को आपके अपने चैनल में जोड़ लेना है।
- WhatsApp चैनल के कई सारे फायदे है, अगर आप कमेंट्स करते है तो मैं आपको अगले पोस्ट में अपडेट कर दूंगा।
WhatsApp channel lists
Difference between WhatsApp channel and WhatsApp Group
WhatsApp channel kya hai? अब कई लोगों के मन में ये सवाल आ रहा होगा की Whatsapp Channel और Whatsapp group में क्या अंतर है। तो हम आपको बता दे की whatsapp चैनल भी लगभग Whatsapp Group की तरह ही काम करता है। ग्रुप में आपके जो मेंबर है, वो आपसे बात कर सकते है, अपने विचारों को रख सकते है। और वहीं whatsapp Channel पर आप उसके संचालक होते है, मेंबर सिर्फ आपको ज्वाइन करते है मैसेज नहीं कर सकते है। WhatsApp channel kya hai?
इसे भी पढ़े;
- बेस्ट पुराने आईफोन कहां से खरीदे Best second hand IPhone kaha se kharide 2023
- घर बैठे ताजी सब्जियां कैसे मंगवाए Ghar baithe Taji sabjiya kaise mangaye 2023
- WhatsApp कॉल को रिकॉर्ड कैसे करें WhatsApp call ko record kaise kare 2023
- पानी पूरी को इंग्लिश में क्या कहते है? Pani puri ko English me kya kahte hai
- Jalebi ko english me kya kahte hai? जलेबी को इंग्लिश में क्या कहते है?
- आसान तरीका – आज लाईट कितने बजे आयेगी कैसे पता करे ? Aaj light kab aayegi kaise pata kare
अंतिम शब्द: तो दोस्तों आज के इस पोस्ट में हमने जाना की WhatsApp channel kya hai? How to create WhatsApp channel? उम्मीद करता हूं आपको बताई हुई जानकारी जरूर पसन्द आई होगी। अगर ये पोस्ट आपको अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ अवश्य शेयर करे। धन्यवाद