Sponsorship Kya hota hai? What is sponsorship?

Sponsorship Kya hota hai? हैलो दोस्तों, तो कैसे हैं आप लोग उम्मीद करता हूँ अच्छे ही होंगे. आज हम जानेंगे Sponsorship के बारे में की, Sponsorship Kya hota hai? और Sponsorship कैसे लेते हैं, Sponsorship से पैसे कैसे कमाते हैं. जानना चाहते हैं तो इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़े –

Sponsorship क्या होता है? Sponsorship Kya hota hai?

Sponsorship Kya hota hai? कई लोगों के मन मे ये सवाल जरूर आता होगा कि Sponsorship आखिर में होता क्या है, अगर आपको भी नहीं पता तो मै हूं ना बताने के लिए –

मान लो दोस्तों आपने कोई नया चैनल start किया है, और आपके चैनल पर बहुत ही कम subscribers है और अगर आप चाहते हैं कि किसी बड़े channel से अपने channel को promote करवाना, उसे कुछ पैसे देकर. इसे ही Sponsorship कहते हैं.

आप लोग Sponsorship को इस तरह से समझिए, अगर आपका कोई product है, और आप चाहते हैं कि उस product को मैं अपने ब्लॉग या channel पर उसका review कर दु. बदले में आप मुझे कुछ पैसे देकर अपने प्रॉडक्ट को promote करवाना चाहते हैं तो उसे ही Sponsorship कहते हैं.

Sponsorship के फायदे क्या है?

बड़ी बड़ी कंपनी भी अपने कंपनी के product को स्पॉन्सर करने के लिए ऐसे लोगो को चुनती है जिनके Social media पर ज्यादा followers हो. जिससे उनका product ज्यादा लोगों तक पहुच सके. ताकि उनके company का promotion अच्छे से हो पाए.

Sponsorship से पैसे कैसे कमाते हैं?

दोस्तों हम आपको बता दे कि Sponsorship एक ऐसा platform है, जिसकी मदद से आप लाखो कमा सकते हैं. बस इसके लिए आपके चैनल पर ज्यादा Subscribers & Views, Blog पर ज्यादा traffic, Social Media / Facebook page पर ज्यादा followers होने चाहिए.

Sponsorship कैसे मिलता है?

जिस company को अपने प्रॉडक्ट का प्रमोशन कराना होगा, वो खुद ही आपसे contact कर लेगी Mail के द्वारा या फिर आपके contact information के द्वारा. फिर आप उस कंपनी का प्रमोशन कर सकते हैं.

इस बात को ध्यान रखे – अगर आपके पास ज्यादा subscribers नहीं है, या फिर आपके social media पर ज्यादा followers नहीं है, तो आप Sponsorship नहीं कमा सकते, क्योकि हर कंपनी चाहती है कि जिसे भी वो Sponsorship दे उसके Follower ज्यादा होने चाहिए ताकि उनके Brand का Promotion ठीक से हो सके, यदि आपके पास बहुत ज्यादा Followers है.

इसे भी पढे

Conclusion – तो दोस्तों आज के इस पोस्ट मे हमने जाना कि Sponsorship Kya hota hai? और इससे पैसे कैसे कमाते हैं? उम्मीद करता हूं आपको दी गयी जानकारी जरूर पसंद आई होगी. अगर आपके मन में अभी भी कोई डाउट है तो नीचे कमेंट करके जरूर बताए. धन्यवाद

Leave a Comment