Instagram reels ko download kaise Kare 2022? Instagram reels download

Instagram reels ko download kaise Kare? हैलो दोस्तों तो कैसे है आप लोग, दोस्तो आप सभी को पता होगा कि इंडिया मे tiktok बैन होने के बाद सारे क्रिएटर Instagram reels बना रहे हैं, और दोस्तो इस टाईम मे हर कोई reels बना रहा है, और कोई reels बनाए भी क्यो ना, Instagram जो reels को इतना viral कर रहा है. ऐसे मे अगर आप भी एक Instagram reels बनाते हैं और उसे डाउनलोड नहीं कर पाते, या फ़िर आप Instagram reels देखते हैं और आपको कोई reels पसंद आ जाता है, जिसे आप download करना चाहते हैं लेकिन आप डाउनलोड नहीं कर पाते.

क्योकि दोस्तो instagram पर reels को डाउनलोड करने का कोई ऑप्शन नहीं दिया गया है, जिसे आप direct अपने gallery मे reels को save कर सकते हैं, वहां पर आपको save और शेयर का option देखने को मिलेगा. आज के इस पोस्ट मे मै आपको बताऊंगा कि आप Instagram reels ko download kaise Kare? जानना चाहते हैं तो इस पोस्ट को जरूर पढे –

Instagram reels ko download kaise Kare?

आज मै आपको reels download करने के कुछ तरीके बताऊँगा जिसके मदद से आप reels को अपने gallery में save कर सकेंगे

  • Reels save करने के लिए सबसे पहले आपको उस reels विडियो को ओपन करना होगा जिसे आप save करके रखना चाहते है.
  • इसके बाद निचे 3 डॉट्स पर क्लिक करे.
  • 3 डॉट्स पर क्लिक करने के बाद आपको save का ओप्सन दिखाई देगा उस पर क्लीक कर दे.
  • अब आपकी reels विडियो save हो चुकी है.
save reels videos को देखने के लिए आपको अपने अकाउंट सेटिंग में जाना होगा.
इसके बाद saved ऑप्शन में जाकर आपकी save की हुई सभी reels को देख सकते है.

“इस ट्रिक को use करके आप Reels को अपने gallery मे तो नहीं save कर सकते, लेकिन अगर आप उसे बाद मे देखना चाहे तो देख सकते हैं”.

Instagram reels ko download kaise Kare?

2nd method –

  • अब दोस्तो बात करके है कि Instagram reels ko download kaise Kare? वो भी 100% आपके gallery मे सेव होगा.
  • सबसे पहले आपको जो reels पसंद है, उस reels के सामने जो 3 dots है उसपर क्लिक करे –
  • वहा पर आपको शेयर का एक option दिखाई देगा, आप लोग उसे reels के url को copy कर ले, या फिर अगर आपके मोबाइल मे snaptube या फिर Vidmate है तो उसमे direct शेयर कर दे.
  • Snaptube और Vidmate मे share करने के बाद आपको वहां पर download विडियो का एक option दिखायी देगा –
  • आप लोग download button पर क्लिक करके विडियो को डाउनलोड कर सकते हैं, और ये विडियो आपके gallery में save होगा.

Instagram reels ko download kaise Kare?

3rd method –

  • अब दोस्तो आपने जिस reels के url को कॉपी किया था, उसे आप Chrome पर जाइए और सर्च कीजिए Instagram video Downloader.
  • अब दोस्तो आपके सामने कई सारी वेबसाइट आ जायेंगी आप 1st नंबर वेबसाइट को open कर लीजिए, और उसमे reels के लिंक को पेस्ट कर दीजिए.
  • लिंक paste करने के बाद आपको डाउनलोड करने का ऑप्शन दिखाई देगा, आप वहां से video download कर सकते हैं.

इसे भी पढ़े –

Conclusion – दोस्तो आज के इस पोस्ट मे हमने जाना कि Instagram reels ko download kaise Kare? उम्मीद करता हूं आपको ये लेख जरूर पसंद आया होगा. साथ ही दोस्तो आप लोग हमे comment मे ये जरूर बताए कि आपको ऊपर बताए गए तरीको मे से कौन सा तरीका सबसे आसान लगा. तो दोस्तो चलिए मिलते हैं अगले किसी New और fresh article में तब तक के लिए दोस्तो Bye – Bye. धन्यवाद

Leave a Comment