चलती ट्रेन में खाना कैसे ऑर्डर करे? Chalti train me khana kaise order kare?

Chalti train me khana kaise order kare?

हैलो दोस्तों तो कैसे हैं आप लोग, उम्मीद करता हूं अच्छे ही होंगे. आज के इस पोस्ट में हम जानने वाले हैं कि आप चलती ट्रेन में खाना कैसे ऑर्डर कर सकते हैं. जानना चाहते हैं तो इस पोस्ट को पूरा जरूर पढे –

कई बार ऐसा होता है, हम ट्रेन में सफर कर रहे होते हैं और हमे अचानक से भूख लग जाती है. और हम खाने की तलाश करने लगते हैं. जो लोग ट्रेन में लंबा सफर करते थे उन्हे उनको ट्रेन में खाने पीने की उचित व्यवस्था नहीं मिल पाती थी. ये देखते हुए Railway बोर्ड ने लोगो के समस्याओं को हल करने के लिए खाना उपलब्ध कराने की योजना शुरू की है. Chalti train me khana kaise order kare?

ट्रेन में खाना कैसे ऑर्डर करे? Chalti train me khana kaise order kare?

आप railway के official website (irctc.co.in) से खाना ऑर्डर कर सकते हैं. कैसे ऑर्डर करना है आइए जानते हैं. रेल्वे बोर्ड ने यात्रीयो के लिए खाना बूक करने के लिए आसान तरीका निकाला है. जिससे ट्रेन मे सफर करता हुआ हर व्यक्ति खाना ऑर्डर कर सकते हैं. और इसमे आप सभी प्रकार के खाना ऑर्डर कर सकते हैं, और 2 घंटे के अंदर आपके खाने की डिलीवरी भी कर दी जाएगी.

  • सबसे पहले आप Irctc की official website ecatering.irctc.co.in पर जाए.
  • फिर अपना Pnr नंबर डाले और next बटन पर क्लिक करें –
  • इसके बाद आप जिस ट्रेन में सफर कर रहे हैं, उस ट्रेन के सभी स्टेशन की सूची यहां दिखाई देगी. आप स्टेशन को choose कीजिए.
  • अब आपको उस Station के सभी Outlet दिखाई देंगे, जहाँ से आप खाना आर्डर कर पाओगे.
  • Outlet चुनने के बाद आप अपना खाना चुन सकते हो कि आपको क्या क्या चाहिए.
  • खाना चुनने के बाद आप Place order पर click कर दे. अब एक confirmation page खुलेगा जहां आपको अपना नाम, मोबाइल नंबर, email, सीट और कोच नंबर डाल कर save and conformation button पर क्लिक कर से.
  • इतना करते ही आपका ऑर्डर बूक हो जाएगा, और आपके मोबाइल नंबर पर confirmation message भी आ जाएगा, जिसमे आपके खाने का बिल होगा.
  • अब आपका जब मन करे तब अपने खाने का बिल pay कर सकते हैं, अगर आप चाहे तो online भी कर सकते हैं, या फिर खाना receive होने के बाद भी बिल pay कर सकते हैं.

Chalti train me khana kaise order kare?

इन बातो का ध्यान रखे -:

  • अगर आप ऑनलाइन बिल पेमेंट करते हैं और आपको खाना नहीं मिल पाता तो, आपका पैसा 3 – 4 दिन मे refund (वापस) कर दिया जाएगा.
  • किसी कारण के वजह से यदि आप अपना ऑर्डर cancel करते हैं तो आपको 20 rupay अतिरिक्त शुल्क देना पड़ेगा.
  • Order minimum 60 रुपय तक होना चाहिए, वरना आप ऑर्डर नहीं कर पाएंगे.

इसे भी पढे –

  1. कार से पैसे कैसे कमाये?
  2. Photo editing से पैसे कैसे कमाए?
  3. ऑनलाइन खाना ऑर्डर कैसे करे?
  4. आज लाइट कब आएगी कैसे पता करे?
  5. ट्रेन ticket book कैसे करे?
  6. विडियो editing से पैसे कैसे कमाए?
  7. Google one app क्या है
  8. E SGRAM CARD ke fayde

Conclusion – उम्मीद करता हूँ आपको हमारा लेख Chalti train me khana kaise order kare? आपको जरूर पसंद आया होगा. यदि आपके मन में अभी भी Chalti train me khana kaise order kare? से संबंधित कोई सवाल है तो आप हमसे नीचे comment box मे पूछ सकते हैं, हम जरुर Reply करेंगे. तो चलिए मिलते हैं अगले किसी New आर्टिकल में – धन्‍यवाद

Leave a Comment