E – SHRAM Card ke Fayde kya hai?

E – SHRAM Card ke Fayde – दोस्तों आप सभी लोग देख रहे होंगे कि E SHRAM card बनवाने वालों की CSC – जन सेवा केन्द्र पर भीड़ देखने को मिल रही होगी. आज के इस पोस्ट में हम जानने वाले हैं कि E – SHRAM Card ke Fayde kya hai? जानना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को पूरा लास्ट तक जरूर पढ़ें –

केंद्र सरकार की ओर से बनाए गए E Shram पोर्टल पर अभी तक 2 करोड़ से अधिक श्रमिक पंजीकरण करा चुके हैं. जन सेवा केन्द्र पर इस कार्ड को बनवाने के लिए भारी भीड़ देखने को मिल रही है. जिस वजह से इसके सर्वर पर भी लोड देखने को मिल रहा है. E – SHRAM Card ke Fayde kya hai

E – SHRAM Card ke Fayde kya hai?

फायदे

  • E shram card को CSC के द्वारा या अधिकारिक वेबसाइट के द्वारा बनवाया जा सकेगा.
  • कामगारो का E – SHRAM पोर्टल पर पंजीकृत होना जरूरी है.
  • E – SHRAM पोर्टल पर registered कामगारो को 2 लाख रुपये तक के accidental बीमा की सुविधा दी जाएगी.
  • यदि Accident में कामगार की मृत्यु हो जाती है तो उसके परिवार को 2 लाख रुपये मिलेंगे.
  • Registered कामगारो को UAN नंबर दिया जाएगा.

ध्यान रखने योग्य बाते

E shram card को बनवाने के लिए कम से कम उम्र 16 साल और ज्यादा से ज्यादा उम्र 60 साल है. अगर आपका उम्र 16 – 60 साल के बीच में है तो आप अपना E shram card बनवा सकते हैं. E shram card बनवाना बहुत ही आसान है, आइए जानते हैं कि क्या है प्रक्रिया –

E shram कार्ड कैसे बनवाए? E Shram card kaise banwaye?

E shram card को आप खुद भी बना सकते हैं अन्यथा आप नजदीकी CSC सेंटर पर जाकर भी E shram card को बनवा सकते हैं. आइए जानते हैं कि आप खुद का कैसे E shram card बनवा सकते हैं. इसके लिए सबसे पहले Https://Www.Eshram.Gov.In पर जाना होगा.

Registration के लिए आपको अपना आधार नंबर डालते ही database से कामगार की सभी जानकारियां मिल जाती है. इस process में शख्स को अपनी बैंक Detail के साथ Registered मोबाइल नंबर समेत दूसरी जानकारी भी देनी होगी.

अपनी पूरी जानकारी भरने के बाद आपका E shram card बन कर तैयार हो जाएगा जिसे आप pdf मे डाउनलोड कर सकते हैं. और उसका printout निकलवा सकते हैं. E – SHRAM Card ke Fayde kya hai?

इसे भी पढे – उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा फ्री में लैपटॉप दिया जा रहा है

Conclusion – दोस्तों आज के इस पोस्ट में हमने जाना कि E SHRAM card ke Fayde kya hai? उम्मीद करता हूं आपको ये जानकारी जरूर पसंद आई होगी. अगर आपको ये जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी अवश्य शेयर करे. धन्यवाद

E – SHRAM Card ke Fayde kya hai?

Leave a Comment