Laptop se paise kaise kamaye 2021

Laptop se paise kaise kamaye 2021

दोस्तों अगर आपके पास एक Pc / लैपटॉप या कंप्यूटर है तो इस article को पूरा अंत तक जरूर पढे. आज हम आपको बताने वाले हैं कि Laptop se paise kaise kamaye 2021 जानना चाहते हैं, तो इस article को पूरा जरूर पढे.

आज हम फूल डीटेल के साथ बात करने वाले हैं कि आप लैपटॉप से पैसे कैसे कमा सकते हैं.

Freelancer :-

Present time में बहुत से ऐसे लोग हैं, जो freelancer बन कर बहुत सारा पैसा कमा रहे हैं, साथ ही अपना बिज़नस भी build कर रहे हैं. अब आपके मन में एक सवाल आएगा की freelancer क्या होता है. तो मै आपको बता दू की Freelancer basically कुछ ऐसी वेबसाइट होती है जो कि online service provide कराती है. तो जिसको भी जरूरत होती है online काम की, वह वहां अपना काम कराते हैं और payment pay करते हैं.

आप इनमे से किसी वेबसाइट पर जाकर visit कर सकते हैं जैसे – Freelancer.com, upwork, fiverr आदि.

Laptop se paise kaise kamaye

Blogging –

ब्लॉगिंग से पैसे कमाना बहुत ही आसान है, इस तरीके का use कोई भी कर सकता है. बस उसे किसी चीज़ के बारे में लिखने की अच्छी जानकारी हो, और उसे अच्छे से typing करने आती हो.

Blogging क्या होता है?

ये जिस article को आप अपने मोबाइल / लैपटॉप मे पढ़ रहे हैं उसे ही ब्लॉग कहते हैं. Internet पर आप जो कुछ भी पढ़ते हैं वो हम जैसे ब्लॉगर ही लिखते हैं. अगर चाहे तो आप भी ब्लॉगर बन सकते हैं. Internet पर आपको बहुत सारी आर्टिकल और youtube videos मिल जाएंगी जिनसे आप सीख सकते हैं कि ब्लॉगिंग क्या होता है और इससे पैसे कैसे कमाए जाते हैं.

सीएससी रजिस्ट्रेशन 2021 | CSC Digital Seva – सरकारी योजनाओं की …

YouTube channel

YouTube भी blogging की तरह एक अच्छा platform है, बस फर्क सिर्फ इतना है कि आप ब्लॉगिंग में किसी चीज़ को लिख कर शेयर करते हैं और Youtube पर आप विडियो बना कर किसी चीज़ को शेयर करते हैं.

YouTube पर आप विडियो बनाकर अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं. ऑनलाइन पैसा कमाने के लिए आपको मन से काम करना होगा और Patience रखना होगा, तभी आप पैसा कमा सकते हैं.

Affiliate marketing –

Affiliate marketing मे आप बहुत ही आसानी से पैसा कमा सकते हैं , Affiliate marketing एक ऐसी Industry है. जहां पर न तो आपको कोई समान खरीदना होता है और ना ही आपका एक रूपया लगता है.

Affiliate marketing क्या होता है?

अब कई लोग ये सोच रहे होंगे कि Affiliate marketing क्या होता है? Affiliate marketing को आप ऐसे समझिए कि आप किसी दुकान से कोई 10,000 का मोबाइल खरीदे, जिससे फायदा दुकानदार को हुआ. और वही अगर आप अपने affiliate link से किसी से कोई 10,000 का मोबाइल खरीदवाते है तो आपको 3 से लेकर 10% तक आपको commission मिल सकता है. अगर आप चाहे तो affiliate marketing भी कर सकते हैं.

Video editing –

किसी भी प्लैटफॉर्म पर कोई भी विडियो डालने से पहले उसे edit किया जाता है, जिसे हम विडियो editing बोलते हैं. तो अगर आपको विडियो editing आती है तो आप अच्छा पैसा कमा सकते हैं. अगर कोई विडियो बनाता है तो आप उसका video edit कर सकते हैं, और बदले में उससे पैसे ले सकते हैं. इसके अलावा आप youtubers को भी अप्रोच कर सकते हैं.

Laptop se paise kaise kamaye

कंप्यूटर सिखा के –

अगर आपको कंप्यूटर के बारे में अच्छी जानकारी है तो आप उसे अपने घर के अगल बगल के बच्चों को कंप्यूटर सिखा सकते हैं, और अच्छा पैसा कमा सकते हैं.

Photo Editing –

अगर आपको अच्छी photos एडिट करने आती है, तो आप photo editing karke भी पैसा कमा सकते हैं. इसके बारे में मैंने complete डीटेल के साथ एक article लिखा है, आप लिंक पर क्लिक करके पढ सकते हैं.

इसे भी पढे – Photo editing से पैसे कैसे कमाए?

CSC CENTER

अगर आप अपने लैपटॉप से पैसा कमाने के बारे में सोच रहे हैं, तो आप अपने एरिया में एक CSC सेंटर खोल सकते हैं. जिससे लोगों को ऑनलाइन सर्विस प्रोवाइड करा सकते हैं.

Conclusion – आज के इस पोस्ट में हमने जाना कि Laptop se paise kaise kamaye? कंप्यूटर या लैपटॉप से पैसा कमाने के अभी और भी बहुत सारे तरीके हैं, जिसे हम आपको अपने अगले किसी next आर्टिकल मे बताएंगे. उम्मीद करता हूं आपको इस आर्टिकल से कुछ नया सीखने को जरूर मिला होगा. अगर ये आर्टिकल आपके लिए useful हो तो इसे अपने दोस्तो के साथ अवश्य शेयर करें. धन्‍यवाद

Leave a Comment