Canva se paise kaise kamaye? Earn money with Canva

Canva se paise kaise kamaye – दोस्तों आज के समय में आपको ऑनलाइन पैसे कमाने के हजारों तरीके मिल जाएंगे, जिनके मदद से आप पैसे कमा सकते हैं, कई तरीके Safe रहेंगे तो कई तरीके फ़्रॉड रहेंगे. लेकिन आज के इस पोस्ट में मैं आपको Genuine तरीका बताने वाला हूँ जिसकी मदद से आप पैसे कमा सकते हैं.

Table of Contents

Canva se paise kaise kamaye?

दोस्तों Canva से पैसे कैसे कमाए? आप लोग ये जरूर सोच रहे होंगे कि Canva से कैसे पैसे कमाए जाते हैं. क्योकि Canva तो एक Graphic designer, thumbnail maker, Logo maker app है. तो दोस्तों मै आपको बता दूं कि आप Canva से नहीं बल्कि Canva का use करके जरूर पैसे कमा सकते हैं, बस इसके लिए आपको कुछ skills आनी चाहिए.

आइए जानते हैं कि Canva आखिर में है क्या? Canva se paise kaise kamaye –

Canva क्या है?

Canva एक graphic designer app है, जिसकी मदद से आप logo, graphic design, YouTube thumbnail making, Facebook cover page आदि बहुत कुछ बना सकते हैं. इसमे simple आपको drag and drop करना होता है, जो एक Beginner भी कर सकता है.

1-Fiverr

आपके द्वारा बनाए गए Canva के design को बेचने के लिए Fiverr एक बहुत ही अच्छा platform है. इस वेबसाइट पर आप किसी भी प्रकार के Graphic design, photo editing, Resume आदि बहुत सारे चीज़े बेच सकते हैं. बहुत सारे लोगो को ऐसी requirement होती है तो वो लोग fiverr पर आते है और freelancers को अपना Project देते हैं।

Upwork

Upwork एक बहुत ही famous freelancing वेबसाइट है. जिसे काफी लोग Use करते हैं. आप यहां भी जाकर अपना अकाउंट बना सकते हैं.

3 – दोस्तों आपके अगल बगल, आपके परिचय के या फिर आपके रिश्तेदार मे ऐसे भी लोग होंगे जिन्हे Graphic design की जरूरत होती है. आप उन लोगो से बात करिए और हो सके तो अपने project का demo दीजिए. फिर उन्हे आपका Design पसंद आएगा तो वो आपने बनाने के लिए बोलेंगे बदले में आपको कुछ पैसे भी देंगे.

4 Present time मे बहुत सारे प्राइवेट कंपनी को एक अच्छे Graphic designer की आवश्यकता होती है. जो वो अपने social media के account पर post कर सके. आप पता किजिये कि किसे Graphic designer की need है, फिर आप उनसे contact कीजिए.

Canva se paise kaise kamaye –

इसे भी पढ़े –

इस बात का जरूर ध्यान रखे की आप अपना खुद का एक Facebook page भी जरूर बनाए, जहां आप अपना बनाया हुआ design को पब्लिक को show करा सके.

Conclusion – दोस्तों आज के इस पोस्ट में हमने जाना कि Canva se paise kaise kamaye – उम्मीद करता हूं आपको ये article जरूर पसंद आया होगा. अगर अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तो के साथ अवश्य शेयर करें. धन्यवाद

Leave a Comment