Padhai me man kaise lagaye? How to concentrate on study?

ऐसे कई स्टूडेंट्स है जो पढ़ना चाहते हैं लेकिन जब वो पढ़ने बैठते हैं तो उनका ध्यान इधर उधर चला जाता है. जिससे वो पढ़ाई नहीं कर पाते. आज के इस article में मैं आपको बताऊँगा की आप अपने पढ़ाई में मन कैसे लगा सकते हैं

हैलो दोस्तों मेरा नाम है Amit Gupta और स्वागत करता हूं आप सभी का Crazyukti.in के एक और नए article में. आज हम जाएंगे कि आप पढ़ाई में मन कैसे लगा सकते हैं. जानने के लिए इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़े –

पढ़ाई में मन ना लगने के कारण :-

  • शोर गुल वातारण
  • मोबाइल फोन
  • गलत मित्रों के साथ रहना
  • खान पान का सही ना होना

दोस्तो ऐसे और भी reason है, जिससे आपका मन पढ़ाई में नहीं लगता है.

पढ़ाई में मन कैसे लगाए?

Image by – Pixabay

1 – पढ़ाई के लिए बढ़िया जगह – students पढ़ाई करने के लिए एक अच्छा जगह होना बहुत ही जरूरी है. अगर आप ऐसी जगह पर पढ़ाई करते हैं, जहा भीड़ भाड़ वाली जगह है, जहा शोर होता रहता हो, जहाँ लोगों का आना जाना लगा रहता हो तो आपका वहां पढ़ाई में बिल्कुल भी मन नहीं लगेगा. दोस्तों आप पढ़ाई वहां करे, जहाँ आपको disturb करने वाला कोई ना हो.

2 – Time Table

जी हाँ दोस्तों, पढ़ने के लिए time table बनाए. जैसे दोस्तों हमारे स्कूल मे time table बना होता है कि 1st period – math की है. 2nd Science की, दोस्तों कुछ इस प्रकार का time table हमारे स्कूल में बना होता है. अगर आप चाहें तो आप खुद का time table बना सकते हैं. पढ़ाई करने के लिए, Time table बनाना बहुत ही जरूरी है. Time table की मदद से आपको ये याद रहेगा कि आपको कब और कौन सा सब्जेक्ट पढ़ना है.

अगर आपने अभी तक कोई time table नहीं बनाया है तो, अभी जाइए और एक time table बनाइए।

Ignore these things

विद्यार्थियो, आप जब भी पढ़ने जाए तो ये जरूर देख ले कि आपके पास कोई ऐसा चीज तो नहीं है जो आपको डिस्टर्ब करेगा, जैसे मोबाइल, tv, sound etc. दोस्तों अगर आपके अगल बगल कोई मोबाइल हो तो उसे switch off करके कहीं दूर रख दे, tv चल रहा हो तो उसे बंद कर दे. नहीं तो दोस्तों आप अपने पढ़ाई पर बिल्कुल भी ध्यान नहीं दे पाओगे.

Make notes

Image by – Pixabay

जी हां Students आप पढ़ाई के साथ साथ नोट्स भी जरूर create कर ले. कई बार स्टूडेंट्स बहुत पढ़ते हैं, लेकिन पढ़ाई के कुछ समय बाद ही वो भूल जाते हैं. दोस्तों आप जब भी कोई सब्जेक्ट पढ़े, उसका नोट्स अवश्य बना ले.

Must write

Students पढ़ने के लिए तो हम बहुत ज्यादा पढ़ लेते हैं, लेकिन हम उसे याद नहीं रख पाते. हम पढ़ने के कुछ time बाद सारा पढ़ा हुआ भूल जाते हैं. याद रखने के लिए, आप जो भी पढ़े हो उसे बिना देखे एक बार कॉपी पर लिखे, ऐसा बार बार करने से पढ़ा हुआ दिमाग मे अच्छी तरह से बैठ जाएगा.

Revision

बार बार एक ही चीज पढ़ने से अच्छा है कि उसे छोटे छोटे टुकड़ों में revision करे. Revision करने के बाद पढ़ा हुआ आपके mind मे अच्छे तरह से स्टोर हो जाता है. इसीलिए आप study के साथ साथ थोड़े समय पर एक बार जरूर पढ़ा हुआ दोहराए.

दोस्तो आप जब भी पढ़ाई करने बैठे तो आप अपने, जरूरत के समान को अपने पास रखे, जैसे स्केल, पेन, पेंसिल आदि, ताकि आपको खोजना ना पड़े.

इसे भी जरूर पढ़े –

Photo Editing se paise kaise kamaye?

Apne car se paise kaise kamaye?

Airtel Payments Bank se Paise kaise kamaye?

Conclusion – आज के इस Article में हमने जाना कि आप अपने पढ़ाई में मन कैसे लगा सकते हैं. उम्मीद करता हूं आपको ये article जरूर पसंद आया होगा.

दोस्तो अगर आप एक स्टूडेंट्स हो तो आपके लिए ये article जरूर useful रहा होगा, आप लोग इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना बिल्कुल ना भूले.

दोस्तो अगर आपको हमसे कोई सुझाव या शिकायत है तो आप नीचे comment में बता सकते हैं. हम आपको जरूर reply करेंगे. धन्यवाद

Leave a Comment