दोस्तो क्या आप कम investment मे ज्यादा प्रॉफिट चाहते हैं. तो आज मैं आपको बताने वाला हूँ मोबाइल repairing की दुकान के बारे में. तो दोस्तों जानना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़े.
हैलो दोस्तों मेरा नाम है Amit Gupta और आप सभी का Crazyukti.in के एक नए article पर बहुत बहुत स्वागत है. आज हम जानेंगे कम लागत लगाकर ज्यादा कमाई करने वाले बिजनेस ideas के बारे में. जी हां आज मैं आपको बताने वाला हूँ मोबाइल repairing की दुकान कैसे खोले? जानना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़े.
दोस्तो अगर आप मोबाइल shop खोलना चाह रहे हैं तो आपके लिए ये बहुत ही अच्छा विकल्प है. आज के time मे मोबाइल सभी के पास है. किसी के पास features फोन है तो किसी के पास स्मार्टफोन. लेकिन कभी ना कभी किसी ना किसी का फोन खराब हो जाता है, या फिर वो फोन को बदलना चाहता है. ऐसे में अगर आप mobile repairing shop, or mobile shop का बिजनेस start करते हैं तो आपकी अच्छी कमाई होगी. आइए जानते हैं कैसे?
दोस्तो आप mobile की दुकान खोलने के साथ साथ आप Mobile भी बेच सकते हैं, मोबाइल भी बना सकते हैं, और छोटे बड़े accessories को भी बेच सकते हैं. आप अपने दुकान मे mobile cover, tempered glass, earphone, memory card, charging आदि और सारी accessories को भी सकते हैं. इस बिजनेस को करने में आपको कुछ ज्यादा पैसा नहीं चाहिए, अगर आपके पास थोड़े पैसे भी है तो भी आप इस business को कर सकते हैं.
Location
Mobile shop खोलने के लिए सबसे पहले आपको एक अच्छे location को choose करना होगा. अगर आपका घर किसी अच्छे जगह पर है, जैसे चौराहा, market आदि. तो आप चाहें तो मोबाइल shop अपने घर मे ही खोल सकते हैं. नहीं तो आपको किसी room को रेंट पर लेना होगा. Room को रेंट पर लेने के बाद आपको लाइट कनेक्शन की भी जरूरत पड़ेगी.
उसके बाद आप अपने shop मे furniture लगवाए, shop को अच्छे से डिजाइन करे, counter बनवाए, दुकान को decorate करे.
अगर आपको mobile repairing की idea नहीं है तो आप चाहें तो किसी स्टाफ को भी अपने दुकान पर रख सकते हैं.
हर वो इंसान जो बिजनेस करना चाहता है, वो पहले यही सोचता है कि इस बिजनेस में प्रॉफिट होगा कि नहीं. तो मैं आपको बता दूँ कि अगर आप mobile shop खोलने है तो आपको काफी ज्यादा प्रॉफिट होगा. बस अच्छे customers आने चाहिए आपके दुकान में.
अगर हम इस बिजनेस की बात करे तो, अगर आप एक tempered glass भी लगाते हैं तो आपको 50 – 60 रुपये एक tempered glass में फायदा होगा. क्योंकि अगर आप tempered glass को wholesale में खरीदते हैं तो आपको एक tempered glass 20 – 30 rupay के कम के ही दाम में मिल जाएगा. ऐसे में अगर आप किसी का tempered glass लगाते हैं तो आप 80 – 90 रुपये ले सकते हैं.
दोस्तो आप अपने हिसाब से देख सकते हैं, कि आपको mobile shop कहा खोलना है. बस आप Mobile की दुकान खोलने से पहले इस बात का जरूर ध्यान रखे कि आपका दुकान किसी भीड़ भाड़ वाले जगह पर हो. जहा ज्यादा आदमियों का आना जाना हो. और साथ में ये भी पता कर ले कि जहा आप दुकान खोल रहे हैं, वहाँ पहले से कोई दुकान तो नहीं ना है. क्योंकि जितने ज्यादा competitor होंगे, business उतने ही ज्यादा मुस्किल होगा.
इसे भी पढ़े –
Paytm kyc कैसे करे? Paytm kyc kaise kare 2021
गांव के रहकर करे ये बिजनेस || how to start business from village
अनपढ़ लोगों के लिए कमाल का बिजनेस ideas ||Business ideas for Illiterate peoples
ऑनलाइन सस्ती शॉपिंग कैसे करे? Online sasti shopping kaise kare 2021
Mobile se kaise pata kare ki light kab aayega?
Conclusion – दोस्तों आज के इस article में हमने जाना कि आप mobile shop कैसे खोल सकते हैं. उम्मीद करता हूं आपको जरूर पसंद आया होगा. दोस्तों अगर आपको हमसे कोई भी सुझाव और शिकायत है तो आप हमे Comment करके बता सकते हैं. धन्यवाद