मोबाइल के फायदे और नुकसान || mobile ke fayde aur nuksan

आज कल स्मार्टफोन तो हर कोई चलाता है, लेकिन स्मार्टफोन से होने वाले नुकसान के बारे में बहुत कम लोगों को ही पता होता कि. आज के हम जानेंगे मोबाइल के फायदे और नुकसान के बारे में?

हैलो दोस्तों मेरा नाम है Amit Gupta और स्वागत है आप सभी का Crazyukti.in के एक और new article में, आज हम जानेंगे mobile से होने वाले फायदे और नुकसान के बारे में. तो जानना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को पूरा अंत तक जरूर पढ़े –

मोबाइल के नुकसान



> मोबाइल आज कल लोगों को गलत रास्ते पर लेकर जा रहीं हैं. दिनों रात Facebook, Whatsapp, instagram, youtube पर busy रहना, जो बिल्कुल भी उनके फ्यूचर के लिए सही नहीं है.

> ज्यादा स्मार्टफोन (मोबाइल) use करने से हमारी आंखे और सिर दर्द करने लगता है. इसलिए अगर आप mobile का कम ही Use करे तो सही है.

> मोबाइल से निकलने वाले radiation हमारे स्वस्थ्य के लिए बिल्कुल भी सही नहीं है. इसलिए हमे मोबाइल को ज्यादा देर तक Use नहीं करना चाहिए, कोशिस कीजिए आप अपने मोबाइल को कम से कम अपने पास रखे.

> ज्यादातर लोग, Whatsapp, facebook, youtube, Netflix मे ज्यादा busy रहते हैं. जिससे वो लोग बाहर की दुनिया में कम और और मोबाइल की दुनिया में ज्यादा busy रहते हैं.

> ऐसे तो दोस्तों mobile के और भी बहुत सारे नुकसान है, जो मैं आपको अगले Article में बताउंगा. तबतक आइए जानते हैं मोबाइल से होने वाले फायदों के बारे में.

मोबाइल से होने वाले फायदे –



  • मोबाइल के जरिए आप किसी भी इंसान को contact कर सकते हैं.
  • मोबाइल में आप इन्टरनेट के जरिए कुछ भी search कर सकते हैं.
  • आप अपने मोबाइल के साथ कई सारे data को एक साथ लेकर चल सकते हैं. Photos, videos, audio, documents आदि.
  • दोस्तों अगर आपके पास DSLR नहीं है तो भी आप अपने मोबाइल से अच्छी अच्छी photos और videos निकाल सकते हैं.
  • अगर आप एक अच्छा स्मार्टफोन ले लेते हैं, जिसका कैमरा अच्छा हो तो आप अच्छी photography और videography कर सकते हैं, वो भी high quality मे.
  • दोस्तों आप अपने स्मार्टफोन के जरिये मौसम भी पता कर सकते हैं, बस आपके फोन में इन्टरनेट होना चाहिए.
  • दोस्तों अगर आप स्मार्टफोन चलाते हैं तो गूगल assistant के मदद से आप अपने किसी भी प्रश्नो के उत्तर पा सकते हैं.
  • दोस्तों आप स्मार्टफोन के मदद से किसी भी समान को ऑनलाइन अपने घर पर माँगा सकते हैं, जैसे कपड़े, मोबाइल, tv, ac आदि.
  • यहां तक कि अगर आपको भूख लगी है तो आप Mobile के जरिए खाना भी मंगवा सकते हैं.
  • दोस्तों अगर आपके पास स्मार्टफोन है तो आप अपने मोबाइल से मोबाइल recharge, d2h recharge, flight ticket, train ticket आदि बहुत सारे चीज कर सकते हैं. बस आपके फोन मे इन्टरनेट होना चाहिए और आपके account में पैसा होना चाहिए.

Conclusion – दोस्तों आज के इस article में हमने जाना कि मोबाइल के फायदे और नुकसान क्या है, उम्मीद करता हूं आपको जरूर पसंद आया होगा. अगर ये article आपके लिए useful हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ अवश्य शेयर करे. धन्यवाद

Leave a Comment