Domain बेच कर पैसे कैसे कमाए? Domain bech kar paise kaise kamaye?

Domain bech kar paise kaise kamaye? दोस्तों आज के इस articles मे मै आपको बताने वाला हूँ कि आप सिर्फ domain बेच कर पैसे कैसे कमा सकते हैं. Domain से पैसे कमाने के लिए आपको क्या करना होगा, ये सारी बातो को आज के post मे हम cover करेंगे, साथ ही मै आपको एक ऐसा तरीका बताऊंगा, जिससे मैंने 5 मिनट में 2500 रुपय कमाए थे. तो पोस्ट को पूरा जरूर पढ़े :-

Domain क्या होता है? Domain bech kar paise kaise kamaye?

Domain bech kar paise kaise kamaye?

Domain name क्या होता है, तो मै आपको बता दूं कि Crazyukti.in जो नाम है, ये एक domain नाम भी है. अगर आपको किसी words के बाद {.in} {.Com} {.Org} आदि इस प्रकार नाम दिखे तो उसे ही डोमेन कहते हैं……

डोमेन बेच कर पैसे कैसे कमाए? Domain bech kar paise kaise kamaye?

Domain से पैसे कमाने का सबसे आसान तरीका ये है कि सबसे पहले आप कोई अच्छा सा डोमेन choose करे, उसके बाद उसे register करे. फिर जिसको उस डोमेन की जरूरत हो उससे ज्यादा पैसो मे बेच दे….

Domain कैसे खरीदे?

Domain bech kar paise kaise kamaye?

Domain खरीदने के लिए आप Godaddy या फिर bigrock, hostinger का सहारा ले सकते हैं. यहाँ से आपको काफी सस्ते में domain मिल जाता है. एक domain आपको 200 या फिर 500 मे बहुत ही आसानी से मिल जाएंगे………… डोमेन को आप register करके रख ले.

अब आपका आधा काम हो चुका है. अब बाकी है डोमेन को सेल करने की………..

Domain कहाँ बेचे?

आपने domain खरीद लिया, register भी कर लिया, अब बारी है आपको domain बेचने कहाँ हैं, तो मै आपको बताने वाला top domain selling websites को, जहां से आप अपने डोमेन को register करके, उसे बेच सकते हैं……

Domain bech kar paise kaise kamaye?

1 – Flippa

Flippa एक बहुत ही popular वेबसाइट है. आप इस वेबसाइट पर website, domain name, और apps को बेच / खरीद सकते हैं.

इंटरनेट पर आपको कई सारी वेबसाइट मिल जाएंगी, जहां से आप अपने डोमेन को बेच सकते हैं. Domain list करने से पहले ये जरूर check कर ले, वेबसाइट safe / Genuine हो….

आज मैंने आपको सिर्फ Flippa के बारे में बताया, अगर आप और भी वेबसाइट के बारे में जानना चाहते हैं तो comment करके बताए, मै आपको full detail के साथ बता दूंगा – Domain bech kar paise kaise kamaye?

अब आइए हम आपको बताते हैं कि मैंने 5 minutes मे 2500 कैसे कमाए,

Domain bech kar paise kaise kamaye?

So दोस्तों मै आपको बता दूं कि मेरा एक domain था, और उसपे Adsence का Approval नहीं मिल रहा था. मैंने कई बार try किया फिर भी मुझे adsence का Approval नहीं मिला. फिर मैंने उस वेबसाइट को Give – up कर दिया…..

5 – 6 महीने बाद मुझसे एक बंदे ने contact किया, और उसने मुझसे बोला कि मैंने आपका site चेक किया, आपने कई दिनो से उस पर Website पर काम नहीं किया, क्या आप मुझसे वो domain sell करेंगे………..

मैंने भी सोचा, क्यों ना डोमेन को बेच दिया जाए आखिर कई बार adsence Approval के लिए site को भेजा तो Approval भी नहीं मिल रहा था. तो इसलिए मैंने उस डोमेन को उस बन्दे के साथ बेच दिया…..

जरूर पढ़े –

Conclusion – तो दोस्तों आज के इस पोस्ट में हमने जाना कि Domain bech kar paise kaise kamaye. उम्मीद करता हूं आपको ये पोस्ट जरूर पसंद आया होगा. अगर आपके लिए ये आर्टिकल useful रहा हो तो इसे अपने दोस्तो के साथ अवश्य शेयर करे…….

Leave a Comment