खोया हुआ सिम कैसे चालू करे? Khoya hua sim kaise chalu kare?

Khoya hua sim kaise chalu kare? नमस्कार दोस्तों, आज मै आपको बताने वाला हूँ कि Khoya hua sim kaise chalu kare? जानना चाहते हैं तो इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़े –

आजकल हर कोई mobile चलाता है, मोबाइल के साथ साथ Internet, calls और messages के लिए वो सिम कार्ड भी जरूर चलाते हैं. कभी ऐसा भी होता है कि आपको फोन खो जाता है, या फिर कोई चूरा लेता है. तो उस sim को बंद करना आपके लिए बहुत जरूरी हो जाता है. इसलिए आज मै बताने वाला हूँ कि अगर आपका फोन चोरी हो जाता है तो आप उस सिम को कैसे बंद कर सकते हैं, और साथ में ही उसी नंबर से दूसरा sim कैसे प्राप्त कर सकते हैं.

दोस्तों आप सभी को पता होगा कि, आज के time में हमारा mobile number हर जगह link होता है, जैसे – आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक अकाउंट आदि बहुत सारी चीज़े हमारे mobile नंबर से link होती है. जब हमारा सिम खो जाता है तो हमे डर रहता है कि कोई हमारे sim का गलत इस्तेमाल ना कर ले. इसका सिर्फ एक ही रास्ता है कि आप उस sim को बंद करा दे.

खोया हुआ सिम कैसे चालू करे? Khoya hua sim kaise chalu kare?

Khoya hua sim kaise chalu kare? अगर आप अपना खोया हुआ सिम या फिर बंद हुए सिम को चालू करना चाहते हैं तो आपके पास कुछ basic जानकारियां होनी चाहिए – जैसे

  • सिम कार्ड किसके नाम पर है?
  • सिम बंद क्यो हुआ?

बस आपको ये छोटी चीज़े पता होनी चाहिए –

खोया हुआ सिम कैसे चालू करे? क्या है process

बंद हुआ सिम / खोया हुआ सिम को चालू करने का यही process है कि आप अपने नजदीकी टेलीकॉम ऑपरेटर के पास जाए, और उनसे बोलें कि आपका सिम बंद हो गया है, उसे फिर से चालू करना है. फिर वो आपसे कुछ document मानेंगे, जैसे सिम जिनके नाम पर है उनका आधार कार्ड, अगर sim आपके नाम पर है तो आप अपना आधार कार्ड टेलीकॉम ऑपरेटर को दे दे, फिर वो आपका सिम चालू कर देंगे.

सिम चालू कराने का कितना पैसा लगता है?

सिम चालू कराने का आपसे कुछ charges लिया जाता है, वो charges 50 Rs से लेकर 100 Rupay तक हो सकता है.

कितने टाइम में सिम चालू होगा?

ये process पूरा होने के बाद, आपको एक नया सिम दिया जाएगा, और आपका New सिम 4 घंटे के अंदर चालू हो जाएगा….

इसे भी पढ़े –

Conclusion – तो दोस्तों उम्मीद करता हूं आप समझ गए होंगे कि Khoya hua sim kaise chalu kare? उम्मीद करता हूं आपको ये आर्टिकल जरूर पसंद आया, इसे अपने फ्रेंड और family के साथ अवश्य शेयर करे. धन्यवाद

Leave a Comment