दोस्तो आज के time में ऐसा कोई भी स्मार्टफोन नहीं होगा जिसमें Whatsapp installed ना हो, हर स्मार्टफोन चलाने वाले व्यक्ती Whatsapp का Use जरूर करता है. Whatsapp का Use लोग messages, pic, videos, audio और documents send करने के लिए use करते हैं. आज मैं आपको बताने वाले हूं कि आप Whatsapp से पैसे कैसे कमा सकते हैं. जानने के लिए इस article को पूरा जरूर पढ़े.
Whatsapp तो हर कोई Use करता है, लेकिन सबको नहीं पता होता कि Whatsapp से पैसे कैसे कमाए जाते हैं, अगर आपको भी नहीं पता तो ये article आपके लिए काफी useful हो सकता है.
हैलो दोस्तों मेरा नाम है Amit Gupta और स्वागत है, आप सभी का Crazyukti.in के एक और कमाल के न्यू Article में, आज के इस article में मैं आपको बताने वाला हूँ कि आप अपने whatsapp से पैसे कैसे कमा सकते हैं. जानने के लिए इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़े.
Whatsapp से पैसे कैसे कमाए जाते हैं, मैंने इस article में full detail के साथ आपको बताया है. अगर आप कोई ऐसे व्यक्ती या स्टूडेंट है जो ज्यादातर समय सोशल मीडिया पर बिताते है, तो आपके लिए ये article बहुत ही useful हो सकता है, क्योंकि मैंने इस article मे आपको बताया है कि आप Whatsapp के द्वारा पैसे कैसे कमा सकते हैं. जानने के लिए इस पोस्ट को पूरा पढ़िए.
आज के time में दुनिया का कौन सा इंसान ऑनलाइन पैसा नहीं कमाना चाहता, ज्यादातर लोग Facebook, Whatsapp पर chatting करके अपना time बर्बाद कर रहे हैं, और बाकी लोग सोशल मीडिया के द्वारा लाखो रुपये कमा रहे हैं. आपको ये भी जान लेना चाहिए कि Whatsapp से भी पैसे कमाए जा सकते हैं. कैसे कमाना है? आइए जानते हैं –
Whatsapp से सच में पैसा कमाया जा सकता है कि नहीं
अब दोस्तों आपके मन में एक सवाल आ रहा होगा कि, क्या सच में Whatsapp से पैसा कमाया जा सकता है या नहीं. तो दोस्तों मैं आपको बता दूँ कि Whatsapp से पैसे कमाना possible है. कई लोग कमा भी रहे हैं. आइए जानते हैं whatsapp से पैसे कमाने के लिए आपके पास क्या होना चाहिए.
एक android phone जिसमे Whatsapp installed हो,
Internet connection
दोस्तो हम आपको बता दे कि Whatsapp का कोई official features नहीं है, जिसकी मदद से आप पैसे कमा सकते हैं. लेकिन है ऐसे कुछ तरीके अवश्य है जिनकी मदद से आप कमा सकते हैं.
Affiliate marketing –
Affiliate marketing से पैसे कैसे कमाए? दोस्तों आप सभी को affiliate marketing के बारे में पता होगा. अगर नहीं पता है तो मैं आपको बता दूँ कि अगर आप किसी भी amazon या फिर किसी भी e commerce साइट के affiliate लिंक को अपने दोस्तों के साथ शेयर करते हैं, और अगर आपका दोस्तों उस लिंक से उस प्रोडक्ट को buy करता है तो बदले में आपको commission मिल जाएगा.
Whatsapp पर affiliate marketing करने के लिए आपको बहुत सारे ग्रुप्स बनाने होंगे, और बहुत लोगों को add करना होना. फिर आप अपने affiliate लिंक को group मे शेयर कर सकते हैं.
Youtube चैनल को प्रमोशन करके –
दोस्तो आप किसी के भी youtube चैनल को whatsapp के द्वारा promote करके पैसा कमा सकते हैं.
किसी चीज का प्रमोशन करके –
दोस्तो अगर आप चाहें तो whatsapp पर किसी चीज का प्रमोशन करके पैसा कमा सकते हैं.
Refer and earn
ऐसे बहुत सारे apps है, जिसे आप refer करके पैसा कमा सकते हैं. Google pay, phone pe और Paytm जैसी और भी बहुत सारी ऐसी Apps है जिनके लिंक को शेयर करके, Apps को डाउनलोड करा सकते हैं और 1 रिफर का ₹100 से अधिक नहीं कमा sak
URL Shortener
URL shortener के मदद से आप अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं. बस आपको एक platform को choose करना होगा जो URL को short करने के बाद आपको पैसा दे.
दोस्तो आप किसी भी लिंक को url shortener की मदद से शॉर्ट करके, अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं. अगर आपका दोस्त उस लिंक पर क्लिक करता है तो बदले में आपको कुछ पैसे मिल जाएंगे.
Also read – online सस्ती शॉपिंग कैसे करे?
Conclusion – दूसरों उम्मीद करता हूं, आप लोग समझ गए होंगे कि आप Whatsapp से पैसे कैसे कमा सकते हैं. अगर ये article आपके लिए useful हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी अवश्य शेयर करे. धन्यवाद