Topper कैसे बने? How to become a topper

आज के इस article में हम आपको बताएंगे की आप पेपर में अच्छे मार्क्स कैसे ला सकते हैं. परिक्षा मे अच्छा नंबर कौन नहीं लाना चाहता, मैं चाहता, आप भी चाहते हैं, हर कोई चाहता है कि वो परिक्षा मे अच्छे नंबर से पास हो. आज के इस article में हम आपको बताएंगे की आप Topper कैसे बन सकते हैं. जानने के लिए इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़े.

हैलो दोस्तों मेरा नाम है Amit Gupta और आप सभी का Crazyukti.in के एक और article पर बहुत बहुत स्वागत है. कुछ स्टूडेंट्स ऐसे होते हैं जो ज्यादा मेहनत करके पढ़ाई करते हैं, और वो exam मे अच्छे numbers से पास हो जाते हैं.

लेकिन कुछ लोग ऐसे होते हैं, जो मन से पढ़ाई नहीं करते, या फिर वो पढ़ाई पर ध्यान नहीं दे पाते. इन सारी बातों को ध्यान में रखकर मैंने आपके लिए कुछ ऐसे steps लाया हूं. जिसको अगर आप अच्छे से फॉलो करते हैं तो आप जरूर परिक्षा मे अच्छे नंबर से पास हो जाएंगे. जानना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़े.

Also read :- पढ़ाई में मन कैसे लगाए?

Time Table –

जी हां दोस्तों, अगर आप time टेबल बना कर पढ़ाई करते हैं तो आपको ज्यादा benefits मिलेगा. Time table बनाकर पढ़ाई कैसे करना है, वो मैंने आपको (पढ़ाई में मन कैसे लगाए) वाले articles मे बता दिया हूं. दोस्तों अगर आपने अभी तक नहीं पढ़ा तो जाकर जरूर पढ़ ले.

एक बात और time table बनाते समय एक बात का जरूर ध्यान रखे कि, हर 40 – 50 minute या फिर हर 1 घंटे के बाद कुछ time का rest जरूर रखे. अगर आप ऐसा करेंगे तो आपको boring feel नहीं होगा, और आप अच्छे से पढ़ाई कर सकेंगे.

रोज पढ़े –

अगर आप एक स्टूडेंट्स है तो आपको रोज पढ़ना चाहिए. और मन लगाकर पढ़ना चाहिए. कुछ स्टूडेंट्स ऐसे होते हैं जो रोज पढ़ाई नहीं करते, but जैसे जैसे exam पास आता है, वो लोग जल्दी जल्दी पढ़ाई करने लग जाते हैं.

लेकिन आपको ऐसे नहीं पढ़ना है, आप रोज मन लगाकर पढ़ाई कीजिए.

लिखने की कोशिस करे –

दोस्तो जब आप exam देने जाते हो, तो आपको 2 – 3 घंटे का ही समय मिलता है. और उतने टाइम्स मे ही आपको सारे questions के answers देने होते हैं. दोस्तों अगर आप लिखने का प्रयास नहीं करेंगे तो आप सभी questions के answer नहीं लिख पाएंगे.

इसलिए आप लिखने का try कीजिए, आप रोज 2 – 3 पेज हिन्दी इंग्लिश का राइटिंग जरूर लिखे, इससे आपका लिखने का speed भी यह होगा और आपकी handwriting भी अच्छी होगी.

कमजोर सब्जेक्ट पर जरूर ध्यान दे –

दोस्तो अगर आपका कोई भी सब्जेक्ट कमजोर है तो उसपर ज्यादा ध्यान दीजिये. ज्यादातर स्टूडेंट्स math और science मे कमजोर होते हैं. अगर आप भी किसी सब्जेक्ट में कमजोर है तो उसपे ज्यादा focus कीजिए.

सुबह मे पढ़ाई करे –

दोस्तो अगर आप बिना disturb के पढ़ाई करना चाहते हैं, तो आप लिए सुबह का time सबसे अच्छा time होगा पढ़ने के लिए. दोस्तों हम आपको सुबह मे पढ़ाई इसलिए करने को बोल रहे है क्यों morning मे आपका mind एकदम फ्रेश होता है. और पढ़ा हुआ चीज अच्छे से दिमाग में बैठ जाता है. और जल्दी याद भी हो जाएगा.

* दोस्तों अगर आप पढ़ाई करने बैठ रहे हैं तो इस बात का जरूर ध्यान रखे कि आपके पास कोई disturb करने वाली चीज तो नहीं ना है. जैसे कि मोबाइल, tv आदि. अगर आपके पास mobile है तो उसे दूर रखे, नहीं तो switch off कर दे.

* दोस्तों आप ज्यादातर try कीजिए पुराने और नए model पेपर को solve करने की. Model paper को solve करने से आपको बहुत ज्यादा फायदा होगा, एक तो आपको ये पता चल जाएगा कि exam मे किस किस टाइप के question आते हैं, और दूसरा की आपको एक idea भी आ जाएगा कि दूसरा कोई पेपर को कैसे solve करते हैं.

* पढ़ाई करते समय सभी सब्जेक्ट को revision भी जरूर कर ले.

* आप अपने आप को हमेशा healthy रखे, क्योंकि अगर आपका mood अच्छा नहीं रहेगा तो आपको बिल्कुल भी पढ़ाई करने का मन नहीं करेगा.

* नोट्स बनाकर पढ़ाई करे.

Conclusion – आज के इस article में हमने जाना कि आप Topper कैसे बन सकते हैं. उम्मीद करता हूं आपको जरूर पसंद आया होगा. दोस्तों अगर आपको ये article अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी अवश्य शेयर करे.

Leave a Comment