OTG क्या होता है, OTG के क्या फायदे हैं. OTG का उपयोग क्यों किया है. दोस्तों आप लोग कभी ना कभी OTG के बारे में जरूर सुना होगा. लेकिन क्या आपको पता है कि OTG केबल के द्वारा आप बहुत सारा काम कर सकते हैं. अगर नहीं पता तो इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़े –
हैलो दोस्तों मेरा नाम है Amit और स्वागत है आप सभी का Crazyukti.in के एक और new Facts मे. आज के इस article में हम जानेंगे की otg के कौन कौन से फायदे हैं. Otg से हम कितना काम कर सकते हैं. Otg का फुल फॉर्म क्या होता है? अगर आप सब को इसके फायदे के बारे में नहीं पता तो, इसे जान से.
OTG आपके बहुत सारे काम को आसान कर देता है. तो दोस्तों आइए जानते हैं क्या OTG के फायदे –
Otg क्या होता है?
OTG एक प्रकार का केबल होता है. जिसका प्रयोग हम एंड्रॉयड के अतिरिक्त हार्डवेयर को कनेक्ट करने के लिए किया जाता है. OTG केबल से हम बहुत सारा काम कर सकते हैं, बस आपके फोन में OTG SUPPORT होना चाहिए.
Full Form of OTG –
दोस्तो OTG का फुल फॉर्म On-the-go होता है.
Size of OTG –
दोस्तो OTG का size लगभग आधा फिट होता है.
OTG का USE कैसे करना है?
आप OTG को अपने फोन के चार्जिंग पोर्ट मे लगा के इसका USE कर सकते हैं.
दोस्तो अब आप लोग OTG के बारे में जान चुके हैं, आइए जानते हैं इसके फायदे के बारे में –
1 – Connect mouse in your Mobile –
जी हाँ दोस्तों आपने बिल्कुल सही पढ़ा, कि आप अपने मोबाइल के साथ computer mouse को भी connect कर सकते हैं. दोस्तो आप OTG को कनेक्ट करके उसमे आप computer mouse को कंट्रोल कर सकते हैं, बिल्कुल वैसे ही जैसे आप computer मे कंट्रोल करते हैं.
2 – Connect keyboard
जी हां दोस्तों, आप अपने मोबाइल के साथ दूसरे keyboard को भी जोड़ सकते हैं, बस इसके आपको keyboard को अपने OTG के साथ कनेक्ट करना है, फिर USE अपने फोन के चार्जिंग पोर्ट में लगा सकते हैं.
दोस्तो मोबाइल में छोटा कीबोर्ड होने के कारण, टाइपिंग करने मे मजा नहीं आता, अगर आप किसी बड़े कीबोर्ड के साथ टाइपिंग करना चाहते हैं तो आप उस कीबोर्ड को अपने फोन के साथ कनेक्ट कर सकते हैं. और typing का मजा ले सकते हैं.
3 – Computer Data Transfer
दोस्तो आप OTG केबल के द्वारा COMPUTER के किसी भी डाटा को, अपने फोन मे TRANSFER कर सकते हैं. कैसे कर सकते हैं, आइए जानते हैं –
दोस्तो सबसे पहले आप computer के data को पेनड्राइव मे कॉपी कर लीजिए, फिर उस पेनड्राइव को अपने फोन के साथ कनेक्ट OTG केबल में लगा लीजिए. उसके बाद आप data को transfer कर सकते हैं.
4 – Phone Charge
जी हां दोस्तों आप OTG केबल के मदद से दूसरे फोन को भी चार्ज कर सकते हैं. कैसे charge करना है आइए जानते हैं.
सबसे पहले आपको उस मोबाइल मे OTG लगाना है, जिससे आप को दूसरे फोन को चार्ज करना है.
OTG लगाने के बाद उसने अपना डाटा केबल लगा दीजिए, दूसरे फोन को आप चार्ज कर सकते हैं. आप इसे As a power bank की तरह भी use कर सकते हैं
5 – USB Light
दोस्तो अगर आपको मोबाइल के फ्लैश से भी ज्यादा लाइट को आवश्कता है तो आप Usb लाइट को अपने फोन के OTG के साथ कनेक्ट करके USB लाइट का USE कर सकते हैं. आप चाहें तो उसमे Usb bulb को भी लगा सकते हैं. जिससे आपको रोशनी ज्यादा मिलेगी.
6 – USB Fan
वैसे तो दोस्तों अभी गर्मी बहुत ज्यादा पड़ रहीं हैं, अगर आप गर्मी से परेशान है तो आप अपने मोबाइल के सहायता से गर्मी से बच सकते हैं. कैसे बचना आइए जानते हैं.
सबसे पहले आप मार्केट जाए, और किसी मोबाइल shop से एक OTG और एक OTG fan खरीद ले.
उसके बाद आप OTG को अपने फोन के साथ कनेक्ट करे, और उसने USB FAN को लगा ले. दोस्तों आप देखेंगे कि Usb fab चलने लगेगा जिससे आप थोड़ी बहुत गर्मी से राहत मिल जाएगी.
वैसे तो दोस्तों अभी बहुत सारे ऐसे काम है जिसे आप अपने OTG केबल के द्वारा कर सकते हैं.
दोस्तो OTG केबल आपको मार्केट मे आसानी से 20 – 30 रुपये मे मिल जाएगा, आप खरीद सकते हैं और उसका उपयोग कर सकते हैं.
Conclusion – दोस्तों उम्मीद करता हूं आप समझ गए होंगे कि OTG केबल क्या होता है, उसके क्या फायदे होते हैं. अगर आपको ये article अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी अवश्य शेयर करे – धन्यवाद