दोस्तो अगर आप कोई ऐसा true wireless Earbuds ढूंढ रहे हैं, जो ₹1000 के अंदर हो और साथ ही मे उसका Sound quality और डिजाइन अच्छा हो तो, आज मैं आपको Walta True wireless Earbuds Aiplus08 का reviews देने जा रहा हूं, तो आइए जानते हैं कि ये Earbuds कैसा है, इसे आपको लेना चाहिए या नहीं?
हैलो दोस्तों मेरा नाम है Amit Gupta और स्वागत है, आप सभी का Crazyukti.in के एक और interesting article में, आज मैं आपको Walta कंपनी द्वारा आने वाला True wireless Earbuds Aiplus08 के बारे में बताने जा रहा हूं, जिसका price ₹1000 के अंदर मे है.
दोस्तो अगर आप कोई ₹1000 के अंदर मे कोई बढ़िया Earbuds खोज रहे हैं, तो इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़िए.
इसका price मार्केट में आपको ₹1000 से कम दाम मे मिल जाएगा, दोस्तों अगर आप चाहें तो इसे online या फिर ऑफलाइन खरीद सकते हैं. ये सभी जगह पर available है, लेकिन ये ज्यादातर ऑफलाइन ही मिलता है.
तो आइए जानते हैं, क्या है specifications –
Specifications or features
Design – दोस्तों सबसे पहले हम बात करते हैं इसके डिजाइन का, जब हम Wired earphones लेते हैं तब हम डिजाइन नहीं देखते, लेकिन जब बात आती है Earbuds की तो हम उसका look और डिजाइन देखते है.
Walta True wireless Earbuds Aiplus08 आपको white color मे देखने को मिल जाता है. जो कि देखने मे काफी ज्यादा attractive लगता है. और ये comfortable भी है.
Walta True wireless Earbuds Aiplus08 latest Bluetooth 5.0 के technology पर काम करता है. इस वजह ये easily और बहुत ही fast किसी भी फोन के साथ आसानी से कनेक्ट हो जाता है.
Walta True wireless Earbuds Aiplus08 Sound quality – बहुत से लोग चाहते हैं कि, वो song को तेज आवाज मे सुने, और उसका bass भी अच्छा हो, तो दोस्तों ये Earbuds आपके लिए ठीक ठाक रहेगा. क्योंकि आपको इसके तेज Sound के साथ साथ अच्छा bass भी मिल जाता है.
Other Specifications –
दोस्तो अब बात करते हैं, उसके battery backup की तो इसमे आप लगातार 4 घंटे तक songs सुन सकते हैं. और इसमे आप 2 घंटे तक कॉल पर बात कर सकते हैं.
दोस्तो इस Earbuds को आप 10 मीटर तक कनेक्ट कर सकते हैं.
दोस्तो आपको एक charging case मिल जाएगा, जिसमें रखकर आप अपने Earbuds को चार्ज कर सकते हैं. चार्जिंग case को चार्ज करने मे 1 घंटा लगता है, अगर आप Earbuds के चार्जिंग case को full charge कर लेते हैं, तो ये आपके Earbuds को 3 बार full charge सकेगा.
आपको इस Earbuds में touch control देखने को मिल जाएगा, जिससे आप call receive, Music pause / play कर सकते हैं, songs next / previous कर सकते हैं. इन सारी कंट्रोल को आप बिना अपना फोन निकाले कर सकते हैं.
Walta True wireless Earbuds Aiplus08 कहा से खरीदे?
जैसा कि दोस्तों मैंने आपको बताया है कि आप इस Earbuds को ₹1000 के अंदर खरीद सकते हैं. ये Earbuds आसानी से मार्केट में उपलब्ध है. अगर आप इसे खरीदना चाहते हैं तो अपने nearest किसी भी mobile shop पर जाकर easily खरीद सकते हैं. या तो आप इसे online भी search करके देख देख सकते हैं, शायद आपको ये ऑनलाइन भी मिल जाए.
My opinion about this Earbuds
अब दोस्तों मैं आपको अपना opinion देने वाला हूँ, क्योंकि मैं इसे पिछले 40 दिनों से Use कर रहा हूं, दोस्तों इस Earbuds मे मुझे कोई भी प्रॉब्लम नहीं आयी है अभी तक. इसका battery backup भी ठीक ही है. और दोस्तों ये Earbuds price के हिसाब से भी ठीक ठाक है,
अगर आप ढूंढेगे तो ऑनलाइन काफी सारे Earbuds मिल जाएंगे, ₹1000 के अंदर. दोस्तों अब आपको ये Earbuds लेना है या नहीं ये आपके ऊपर depend करता है. अगर आप इसे नहीं लेना चाहते तो आप ptron के Earbuds को try कर सकते हैं, ये Earbuds भी price के हिसाब से बहुत अच्छा है, और आपको amazon पर आसानी से मिल भी जाएगा.
Conclusion – दोस्तों आज के इस article में मैंने आपको Walta company द्वारा आने वाला True wireless Earbuds Aiplus08 के बारे में बताया है, मैंने आपको अपना genuine reviews share किया है, उम्मीद करता हूं आपको जरूर पसंद आया होगा.
दोस्तो अगर मुझसे कोई लिखावट में गलती हुई है तो आप मुझे नीचे Comments में बता सकते हैं, मैं उसे जरूर सुधार करूंगा, दोस्तों किसी भी सुझाव और शिकायत के लिए आप मुझे mail कर सकते हैं.