दोस्तो आज हम जानेंगे की Paytm kyc क्या होता है? Paytm kyc कैसे करे? Paytm mini Kyc क्या होता है? Paytm full Kyc क्या होता है? इन सारी बातों को हम आपको बिस्तार मे बताएंगे, जानने के दोस्तों इस article को पूरा ध्यान से जरूर पढ़े!
दोस्तो अगर आप Paytm users है तो आपको जरूर पता होगा Paytm kyc के बारे में. दोस्तों अगर आपका Paytm kyc हुआ है तो आप बहुत सारे features को use कर सकते हैं. अगर आपका Paytm kyc नहीं हुआ है तो आप Paytm के अन्य सारे सेवाओं का लाभ नहीं उठा पाते हैं.
Paytm क्या होता है?
Paytm क्या होता है? शायद हर वो व्यक्ती जो स्मार्टफोन use करता है उसे जरूर पता होगा कि Paytm क्या होता है. अगर आपको नहीं पता है तो मैं आपको बता दूँ कि Paytm, Google Pay और Phone pe जैसा एक app होता है. जिसमें आप अपने बैंक को लिंक करके पैसे transfer करना, रिचार्ज करना, बिजली का बिल भरना, अन्य बहुत सारे काम कर सकते हैं. और दोस्तों आप Paytm को एक wallet की तरह भी use कर सकते हैं.
दोस्तो अगर आप एक Paytm users है, और आपने अभी तक Paytm kyc नहीं कराया तो जरूर करा ले. इससे आपको काफी सारे extra facilities मिल जाती हैं.
Full Form of Paytm
Paytm का फुल फॉर्म Pay through Mobile होता है.
Full Form of Kyc
Kyc का फुल फॉर्म Know your customer होता है.
Types of Paytm Kyc –
Paytm Kyc 2 प्रकार के होते हैं.
- Full Kyc
- Mini Kyc
Documents for Paytm Kyc
दोस्तो अगर आप सोच रहे हैं कि Paytm full kyc कराने के लिए किन किन Documents की जरूरत होगी तो मैं आपको बता दूँ कि आपके पास Pan Card और Aadhar Card होना अनिवार्य है.
आप Driving license, voter id, पासपोर्ट से भी Paytm का फुल kyc करा सकते हैं.
Note – दोस्तों आप Paytm kyc करते समय इस बात का जरूर ध्यान रखे कि आपको Age 18+ होनी चाहिए. अगर आप उम्र 18 साल से कम है तो आप Paytm kyc नहीं करा सकते.
Full Kyc कैसे करे?
Paytm full Kyc करने के लिए इस बात का जरूर ध्यान रखे कि आपके पास Aadhar Card और Pan card होना जरूरी है. अगर आपके पास ये दोनों documents नहीं है तो आप Paytm Full Kyc नहीं करा सकते.
- सबसे पहले आप Paytm App को ओपन कर लीजिए.
- उसके बाद दोस्तों आपको Paytm के home screen पर Kyc point near me का एक ऑप्शन देखने को मिल जाएगा आप उसपे क्लिक कर दीजिए.
- उसके बाद दोस्तों आपको अपना GPS चालू कर लेना होगा.
- फिर आपके area मे जितने भी Paytm kyc पॉइंट होगा, उसका डिटेल्स आपको मिल जाएगा. आप वहाँ जाकर Paytm full Kyc करा सकते हैं.
Paytm mini Kyc कैसे करे?
- Mini kyc करने के लिए आपके पास Voter id, driving license, pan card या फिर NREGA card होना चाहिए.
- Mini Kyc करने के आप Paytm app को ओपन कर लीजिए.
- उसके बाद आप अपने profile वाले icon पर क्लिक कर दीजिए.
- उसके बाद आपको kyc का option देखने को मिल जाएगा, अगर वहां नहीं दिखाई दे रहा है तो आप ढूँढ लीजिए,
- वहाँ पर आप कोई भी government documents डाल कर submit कर दीजिए, उसके बाद आपका mini kyc हो जाएगा.
दोस्तो आप एक बात का जरूर ध्यान रखे कि आप जब भी Paytm full Kyc कराने जा रहे हो तो साथ मे Pan card और Aadhar Card जरूर लेते जाए.
Also read – Topper कैसे बने? How to become a topper
Conclusion – दोस्तों आज के इस article में हमने जाना कि Paytm kyc क्या होता है, Paytm kyc कैसे होता है? और भी बहुत कुछ मैंने आपको इस article में बताया है उम्मीद करता हूं आपको जरूर पसंद आया होगा. दोस्तों किसी भी सुझाव और शिकायत के लिए आप हमे Comment मे बता सकते हैं. धन्यवाद