Kisi bhi bank ka swift code kaise pata kare?

Kisi bhi bank ka swift code kaise pata kare? Adsence से पैसा बैंक अकाउंट में लेने के लिए आपके बैंक की Swift code की जरूरत पड़ती है. आज के इस पोस्ट में हम जानने वाले हैं कि आप कैसे किसी भी बैंक का स्विफ्ट को पता कर सकते हैं. जानना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को पूरा लास्ट तक जरूर पढ़ें –

Swift code क्या होता है?

दोस्तों आपने अपने बैंक के paasbook पर (IFSC) कोड जरूर देखा होगा. जो हर बैंक का अलग अलग होता है. और यह बैंक में नेशनल level money transfer या money receive करने के लिए उपयोग किया जाता है, ठीक इसी प्रकार से swift code भी international बैंक या ब्रांच से money receive / transfer करने के use किया जाता है.

Swift Code का फूल फ़ॉर्म क्या होता है?

Swift code का फूल फ़ॉर्म – Society for worldwide Interbank financial Telecommunication.

जो भी ब्लॉगर या Youtubers है जो Google Adsence से पैसे कमाते हैं, उन्हे पता होगा कि वो बिना Swift code के पैसे अपने बैंक खाते में नहीं ले सकते. IFSC code ढूंढने की जरूरत नहीं पड़ती क्योकि वो आपके Paasbook पर ही होता है. लेकिन Swift Code ढूंढने के लिए आपको कई बार बैंक के चक्कर लगाने पड़ते हैं. अगर आप चाहे तो बिना बैंक के चक्कर लगाए भी Swift Code पता कर सकते हैं? कैसे पता कर सकते हैं वो मै आपको आगे आर्टिकल में बताने वाला हूँ.

Swift code कैसा होता है?

(Kisi bhi bank ka swift code kaise pata kare) SBININBB497 – यहाँ आप देख सकते हैं SBIN शुरु के चार letter बैंक कोड हैं. फिर IN County code हैं. BB location code हैं. और last के 497 ब्रांच कोड है. आइए जानते हैं आप कैसे Swiftcode find कर सकते हैं.

Swift code कैसे पता करे? (Kisi bhi bank ka swift code kaise pata kare)

#Step – 1 – सबसे पहले आप अपना chrome browser को ओपन कर लीजिए, उसके बाद search किजिए – बैंक का नाम = ब्रांच का नाम = Swiftcode

#Step – 2 – Example के लिए मुझे Gorakhpur का Swiftcode पता करना है तो मै search करूंगा – SBI Gorakhpur Swiftcode

उसके बाद आपको First number वाली websites को ओपन कर लेना है, वहां आपको पूरा detail मिल जाएगा.

इसी तरीके से आप किसी भी बैंक का Swiftcode पता कर सकते हैं.

Swift Code डालने से पहले इस बात का ध्यान रखें –

(Kisi bhi bank ka swift code kaise pata kare) अगर आप अपने बैंक का Swiftcode ऑनलाइन खोज कर उसका use कर रहे हैं तो ऐसे में आप एक बार अपने ब्रांच में जाकर Swiftcode को Confirm जरूर कर लें, कि वहाँ का और आपने जो Swiftcode ढूंढा है, वो मैच तो कर रहा है ना. वरना आप गलत Swiftcode डाल देते हैं तो आपका payment किसी दूसरे ब्रांच मे चला जाएगा.

इसे भी पढे – मोबाइल से पता कैसे करे कि light कब आएगी?

Conclusion – आज के इस पोस्ट में हमने जाना कि किसी भी बैंक का स्विफ्ट कोड कैसे पता कर सकते हैं. उम्मीद करता हूं आपको ये जानकारी जरूर पसंद आई होगी. अगर अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ अवश्य शेयर करे. धन्यवाद

Leave a Comment