Facebook se video kaise download kare 2022
नमस्कार दोस्तो स्वागत है आप सभी का एक और नये शानदार पोस्ट में। Facebook पूरे सोशल मीडिया में से एक बहुत ही बड़ा प्लैटफॉर्म है. जहां पे रोज लाखों विडियो अपलोड होती है. कभी कभी ऐसा होता है हम facebook चला रहे होते हैं और हमे कोई विडियो पसंद आ जाती है, और हम चाहते हैं कि उसे अपने गैलेरी में सेव कर ले. ताकि दूसरो को भी दिखा सके. Facebook se video kaise download kare 2022
लेकिन हम Facebook से विडियो को अपने gallery में नहीं सेव कर सकते. हम उस विडियो को सिर्फ और सिर्फ facebook मे ही देख सकते हैं. और यदि हम विडियो किसी दूसरे के पास भेजना चाहते हैं तो उसके पास विडियो नहीं बल्कि एक लिंक जाता है, जिस पर वो क्लिक करके विडियो को देख सकता है. लेकिन कई लोग ऐसे होते हैं जो लिंक पे नहीं क्लिक करना चाहते, उन्हे वो link स्पैम लिंक लगता है. Facebook se video kaise download kare 2022
आज के इस पोस्ट में मैं आपको सबसे आसान तरीका बताने वाला हू जिसके मदद से आप किसी भी Facebook विडियो को अपने मोबाइल मे या फिर अपने कंप्यूटर मे save कर सकते हैं. आइए जानते हैं कैसे.
Facebook se video kaise download kare 2022
सबसे पहले तरीके के बारे में हम जानेंगे, कि आप अपने मोबाइल में Facebook video को कैसे डाउनलोड कर सकते हैं. इसके लिए आपको Vidmate App को डाउनलोड करना होगा.
आपको बता दें कि ये app आपको Google play Store पे नहीं मिलेगा. इसे आप Google पर से डाउनलोड करके install कर सकते हैं.
उसके बाद आप इस app को ओपन करेंगे तो आपको home screen पर ही Facebook का ऑप्शन देखने को मिल जाएगा. आपको उसपे क्लिक कर देना है. Facebook se video kaise download kare 2022
उसके बाद आपको अपना Id Password डालना होगा, Id Password डालने के बाद आपका Facebook अकाउंट खुल जाएगा. इसमे आप जो भी videos देखेंगे उसके बाद वहां आपको डाउनलोड करने का भी option देखने को मिल जाएगा. आप videos देखते देखते साथ ही मे download भी कर सकते हैं.
तो दोस्तो आप इस तरीके की मदद से आप Facebook videos को अपने gallery में save कर सकते हैं. आइए जानते हैं कि आप अपने कंप्यूटर में Facebook videos को कैसे download कर सकते हैं.
Computer मे Facebook video को कैसे download करे 2022?
आइए जानते हैं कि आप कंप्यूटर में facebook video को कैसे download कर सकते हैं.
Computer मे facebook Video डाउनलोड करने के लिए आपको सबसे पहले Facebook को अपने कंप्यूटर में लॉगिन करना होगा।
लॉगिन करने के बाद आपको जो video download करना है, उस विडियो के लिंक को Copy करना है.
लिंक copy करने के बाद, आपको अपने Browser में Www.fdown.net वेबसाइट को ओपन करना है.
Website ओपन होने के बाद कुछ इस तरह का ऑप्शन आपके सामने आ जाएगा, यहां आपको लिंक paste करने का ऑप्शन दिखाई देगा. आपने जिस विडियो के लिंक को कॉपी किया था आपको उसको वहां paste कर देना है.
लिंक paste करने के बाद आप अपने हिसाब से video का Quality सिलेक्ट कर सकते हैं, उसके बाद Download वाले button पे क्लिक कर देना है. उसके बाद विडियो डाउनलोड होना स्टार्ट हो जाएगा. Facebook se video kaise download kare 2022
विडियो डाउनलोड करते समय इन बातो का ध्यान रखें :
दोस्तो आपको बता दें कि अगर आप अपने id password को कही और लॉगिन करते हैं Facebook के अलावा तो आपके अकाउंट को भी hack किया जा सकता है. इसलिए आप अपना id password जहां भी डाले सोच समझ कर डाले. ताकि आपका अकाउंट सेफ रहे.Facebook se video kaise download kare 2022
Also Reads this article
- कम लागत में business ideas | Low investments business ideas 2022
- Purana saman kaise beche ? Online purana saman kaise beche 2022
- Instagram per kisi ko block aur unblock kaise kare 2022 ?
- Second hand mobile shop in Gorakhpur । used phone shop in Gorakhpur
Conclusion – दोस्तो आज के इस पोस्ट में हमने जाना Facebook se video kaise download kare 2022. उम्मीद करता हूँ आपको बताई हुई जानकारी जरूर पसंद आई होगी. अगर ये पोस्ट आपके लिए Useful रहा हो तो इसे अपने दोस्तो और अपने रिश्तेदारों के साथ अवश्य शेयर करे, ताकि उन लोगों को भी इस तरीके के बारे में पता चले. तो चलिए मिलते हैं अगले किसी new पोस्ट में तब तक के take care बाय बाय – धन्यवाद