कम लागत में business ideas | Low investments business ideas 2022 नमस्कार दोस्तो स्वागत है आप सभी का Crazyukti के एक और नये शानदार पोस्ट में, आज के इस पोस्ट मे हम जानने वाले हैं कम लागत में शुरू होने वाले Business ideas के बारे में, तो दोस्तो जानना चाहते हैं तो इस पोस्ट को पूरा अंत तक जरूर पढे.
Business तो हर कोई चालू करना चाहता है, लेकिन ज्यादा पैसा ना होने के वजह से लोग business नहीं चालू कर पाते. आज हम जानेंगे कि अगर आपके पास कम पैसे भी हैं तो आप अपना business कैसे चालू कर सकते हैं, और वो कौन कौन से business है जिसे आप कम पैसे लगा कर भी कर सकते हैं. आइए जानते हैं – Low investments business ideas 2022
कम लागत में business ideas || Low investments business ideas 2022
अचार बनाने का बिज़नस
अचार बनाने का business यानी कि Pickle business का व्यवसाय सिर्फ 10 हजार से कम रुपए में स्टार्ट किया जा सकता है. ज्यादातर गावों और कस्बों में अचार का डिमांड होता है. तो अगर आप अचार बेचने का business कर सकते हैं तो आप इस business को एक बार जरूर try करे. इसमे आपका ज्यादा पैसा भी नहीं खर्च होगा.
सिलाई व्यवसाय
Low investments business ideas 2022 सिलाई का Business महिलाये और पुरुष दोनों घर बैठे कर सकते हैं. यह Business सिर्फ कुछ पैसों मे ही शुरू किया जा सकता है. ये business हर महीने अच्छा खासा पैसा कमाने का बहुत ही शानदार business है. खास कर ये business महिलाओ के लिए बहुत ही अच्छा ऑप्शन है. महिलाये इस business को अपने घर से ही शुरू कर सकती है. तो अगर आपको भी सिलाई करने आता है तो आप दूसरो को सिलाई सीखा के पैसा कमा सकते हैं.
Handcrafts Seller business ideas
आज के टाईम मे लोगो को Handcrafted चीज़े बहुत ज्यादा पसंद की जा रही है, जैसे – जैसे लकड़ी का बर्तन, मिट्टी का बर्तन, कपड़े, पेंटिंग आदि और भी कई तरह के handcrafted चीज़े लोगो को बहुत पसंद आ रही है. अगर आपके पास कोई भी handcrafted से related skills है तो आप इस business को शुरू कर सकते हैं. सबसे अच्छी बात ये है कि आपको ये business करने के लिए घर से बाहर जाने की जरूरत नहीं है. आप इसे कम पैसे मे अपने घर से इस business को शुरू कर सकते हैं.
चाय की दुकान
Low investments business ideas 2022 अगर आप बिल्कुल भी पढे लिखे नहीं है, और आप बहुत ही कम पैसो में Business शुरु करना चाहते हैं तो आपको इस business से बढ़िया कोई business नहीं मिलेगा. चाय की स्टॉल लगाने मे आपको ज्यादा पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं है. अगर आपके पास कम पैसे है फिर भी आप इस business को अपने घर से या फिर अपने चौराहे पर एक छोटा सा स्टॉल लगा के इस business को शुरू कर सकते हैं. चाय स्टॉल स्थापित करने के लिए एक अच्छी जगह ,जैसे कार्यालय के पास की जगह ,बाजार ,कॉलेज आदि और भी जगहो पर आप चाय की दुकान खोल सकते हैं.
टिफिन सर्विस का Business – Low investments business ideas 2022
अगर आपको कोई business समझ नहीं आ रहा है कि आप कौन सा business करे तो आप लोगो को टिफिन सर्विस देकर अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं.
इसे भी जरूर पढे >
- Purana saman kaise beche ? Online purana saman kaise beche 2022
- गोरखपुर का नौका विहार | Full information of Nauka vihar Gorakhpur
अंतिम शब्द– दोस्तो आज के इस पोस्ट मे हमने जाना Low investments business ideas 2022 उम्मीद करता हूं आपको बतायी हुई जानकारी जरूर पसंद आई होगी. अगर ये पोस्ट आपको अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ अवश्य शेयर करे. तो चलिए मिलते है अगले किसी नए पोस्ट में। धन्यवाद