Bina Watermark wale video editing Android apps 2022 – हैलो दोस्तों तो कैसे हैं आप लोग, Hope करता हूं अच्छे ही होंगे. आज के इस पोस्ट मे हम जानेंगे Bina Watermark wale video editing Android apps 2022 के बारे में, तो जानना चाहते हैं तो इस app को पूरा जरूर पढ़े –
आज जिस apps के बारे में मैं बताने वाला हूँ, वो बिल्कुल free है, और आप उससे मेरी तरफ Professional videos को edit कर सकते हैं, वो भी अपने smartphone से. ये Apps है तो free लेकिन इसमे कई सारे advance features है. जिससे आप अपने videos को और अच्छे से create कर सकते हैं.
Bina Watermark wale video editing Android apps 2022
दोस्तों आप सभी अपने मोबाइल पर ही विडियो editing करते होंगे, लैपटॉप से ज्यादा लोग मोबाइल में videos को edit करना पसंद करते हैं, क्योकि मोबाइल में काफी आसानी से और काफी जल्दी विडियो बन जाती है. कई लोग Professional video edit करने के चक्कर में, Paid app को खरीद लेते हैं, साथ ही Watermark हटाने के भी वो लोग पैसे देते हैं….
आज जिस App के बारे में मैं बात करने वाला हूँ उस App का नाम है InShot. Inshot से आप काफी अच्छा विडियो बना सकते हैं, इसका इंटरफ़ेस easy to use है. और इसमे video edit professionally और काफी जल्दी भी बन जाती है.
InShot App क्या है? (InShot Video Maker app)
Bina Watermark wale video editing Android apps 2022 InShot एक Android video editing app है. जिसके मदद से आप सभी प्रकार के video को edit कर सकते हैं, चाहे वो Youtube के लिए हो या Instagram के लिए. इसमे आप अपनी video को trim, crop, split, Music add, transition, effects, rotate और भी बहुत सारे cheez कर सकते हैं. इसमे भी आपको लगभग Same features मिल जाता है जो एक paid videos editing apps मे होता है..
क्या Inshot app free है? Is InShot app free
कई लोगों के मन में ये सवाल उठ रहा होगा कि InShot app फ्री है या Paid? तो दोस्तों मै आपको बता दूं कि InShot App free और paid दोनों है. अगर आप इसका free Version भी use करते हैं, तो भी आप बहुत ही आसानी से एक अच्छा, और शानदार video edit कर सकते हैं. साथ ही आप इसका Watermark भी हटा सकते हैं, वो भी free मे… वैसे अगर आप paid version भी लेना चाहे तो ले सकते हैं, but मुझे नहीं लगता है कि Paid version लेना चाहिए, क्योकि free version से भी आप अपने videos को professional बना सकते हैं….
InShot App download कहाँ से करे?
InShot app आपको Google play Store पर मिल जाएगा… आप play Store पर से inshot app को डाउनलोड कर सकते हैं. और use कर सकते हैं.
- 100 millions + download
- 4.6 stars Rating
- 13 million + reviews
अगर आप InShot app की playstore पर रेटिंग पढ़ेंगे, तो आपको काफी अच्छे रेटिंग और review देखने को मिलेंगे…
My Opinion About this App – Bina Watermark wale video editing Android apps 2022 दोस्तों अगर मै अपनी बात बताऊँ तो मै भी videos को एडिट करने के लिए InShot app ही use करता हूं. क्योकि Inshot easy interface के साथ और easy to use app है.
जरूर पढ़े –
- Trending Tags Kaise Pata Kare | trending tags kaise pata kare 2021 | trending tags kaise nikalen | trending tags kaise nikalen 2021
- YouTube video ke liye best video editing apps 2022
- Jcb का रंग पीला ही क्यो होता है? Jcb ka rang pila hi kyo hota hai?
- Domain बेच कर पैसे कैसे कमाए? Domain bech kar paise kaise kamaye?
- Airtel ki call detail kaise nikale?
Conclusion – दोस्तों आज के इस पोस्ट में हमने जाना Bina Watermark wale video editing Android apps 2022 उम्मीद करता हूं आपको ये लेख जरूर पसंद आया होगा, अगर आप एक beginner है और विडियो editing करना चाहते हैं तो आप Inshot app को Use कर सकते हैं. इसे अपने friends और family के साथ अवश्य शेयर करे. धन्यवाद