Banned Whatsapp number
क्या दोस्तों आपका भी Whatsapp number banned हो गया है. क्या आप भी अपने नंबर से Whatsapp account नहीं बना पा रहे हैं. तो आप बिल्कुल सही पोस्ट पर आए है. दोस्तों आज मैं banned Whatsapp number को चालू करने का 100% solution लेकर आया हूं कि Banned Whatsapp number को चालू कैसे करे. How to unbanned whatsapp number.
हैलो दोस्तों मेरा नाम है Amit Gupta और स्वागत है आप सभी का Crazyukti.in के एक और नए article में. आज मैं आपको बताने वाला हूँ कि आप banned Whatsapp number को चालू कैसे कर सकते हैं. वो भी सिर्फ बहुत ही आसानी से. जानने के लिए इस article को पूरा अंत तक जरूर पढ़े.
दोस्तो मैं आपको अपना तरीका बताने वाला हूँ, जिसका use करके मैं अपने whatsapp number को unbanned कराया.
सबसे पहले हम ये जान लेते हैं कि Whatsapp number banned क्यों होता है.
Why Whatsapp Number Banned?
दोस्तो whatsapp नंबर banned होने के कई सारे reasons हो सकते हैं. Whatsapp number banned होने का main reason है. Whatsapp के Terms of service को follow ना करना. अगर आप Whatsapp के Terms and conditions को follow नहीं करते है तो, Whatsapp की टीम आपके नंबर को Banned कर देती है.
- उन लोगों के पास पास ज्यादा message करना जिनका contact में आपका नंबर save नहीं है.
- अश्लील फोटो और वीडियो शेयर करने पर भी आपका account permanently banned हो सकता है.
- अगर आप एक ही message को ज्यादा लोगों के पास send करते हैं, तब भी आपका Whatsapp number banned हो सकता है.
ऐसे और भी बहुत सारे reasons है, जिनके वजह से आपका नंबर banned हो सकता है. आइए जानते हैं कि Banned Whatsapp number को चालू कैसे करें?
Banned whatsapp number को चालू कैसे करें?
अगर आपका भी Whatsapp number किसी गलती से Banned हो गया है. तो मैं आपको बिल्कुल ही आसान तरीका बताने वाला हूँ, जिसका प्रयोग करके आप फिर से उस नंबर से अपना whatsapp चालू कर सकते हैं.
आप जब भी Whatsapp app मे अपना मोबाइल नंबर डालकर रजिस्टर करते होंगे तो आपको एक message दिखाई देता होगा जिसमें लिखा होगा Your phone number +91 73550XXXXX Is banned from using WhatsApp, contact support for help. आपको अपना number unbanned कराने के लिए नीचे दी गई स्टेप्स को ध्यान से फॉलो कीजिए –
1 – सबसे पहले Mobile number register करने के बाद जो Whatsapp banned वाला message आ रहा है, उसका आपको screenshot लेना है. ताकि screenshot देखने के बाद Whatsapp टीम को ये पता चल जाए कि user को क्या परेशानी आ रहीं हैं.
2 – उसके बाद आपको सपोर्ट वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है.
3 – सपोर्ट वाले ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको खाली बॉक्स मे जो मैं आपको बताने जा रहा हूं आपको वो लिखना है. आप खाली बॉक्स में लिखिए – My WhatsApp number has been banned, please turn it on again. My WhatsApp number is +91 73550XXXXX ये टाइप करने के बाद, आपको screenshot add कर देना है.
4 – Screenshot add करने के बाद आपको Next वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है.
5 – इसके बाद आपको search FAQ का option आएगा, उसके बाद आपको सबसे नीचे वाले This does not answer my question पर क्लिक कर देना है.
6 – अब आपको whatsapp को मेल करना है, मेल करने के लिए आप अपना Gmail को सिलेक्ट कर लीजिए. Gmail select करने के बाद आपने जो अपना whatsapp को problem बताई है वो Automatic सब create हो जाएगा. उसके बाद आप send कर दीजिए.
इसके बाद आपका mail Whatsapp team के पास पहुंचेगा, उसके बाद वो लोग review करेंगे. उसके बाद अगर आपका Whatsapp number गलती से Banned हुआ होगा तो वो लोग 72 घंटे के अंदर आपके Whatsapp को चालू कर देंगे, अगर आपके नंबर को 72 घंटे के अंदर unbanned नहीं किया जाता है तो समझ लीजिए आपका Whatsapp number permanently banned हो चुका है.
देखा गया है कई users का Whatsapp number 2 महीने के बाद भी चालू हो रहे हैं, ऐसे मे आप दो महीने बाद भी चेक कर सकते हैं.
दोस्तो अगर मैं अपना बताऊ की मेरा Whatsapp नंबर कितने दिनों मे चालू हुआ तो, दोस्तों मेरा whatsapp नंबर 4 दिनों के अंदर चालू हो गया था. मेरा Whatsapp number banned होने के बाद मैंने 3 – 4 बार whatsapp को मेल किया, और बार बार check करता रहा.
इसे भी जरूर पढ़े
- Jolochips खाने के नुकसान क्या है? Jolochips Side effects
- Nutella Ferrero Biscuits ₹1290 review
- Jolochips क्या है, jolochips chips ki sachhai
- State Bank of India का account balance कैसे चेक करे? SBI account balance check
- Bank of Baroda का account balance कैसे चेक करे? BOB account balance inquiry number
Conclusion – दोस्तों उम्मीद करता हूं आप लोग समझ गए होंगे कि Banned Whatsapp number को चालू कैसे करें. अगर ये information आपको अच्छी लगी हो तो इसे अपने family और friends के साथ अवश्य share करे. धन्यवाद