दोस्तो आज के इस पोस्ट में मैं आपको बताने वाला हूँ कि अगर आपका account State Bank of India (SBI) मे है तो आप आसानी से अपना अकाउंट balance कैसे पता कर सकते हैं. Account balance पता करने के आपको Bank पर visit करने की कोई भी जरूरत नहीं है. आप घर बैठे भी पता कर सकते हैं.
हैलो दोस्तों मेरा नाम है Amit Gupta और आप सभी का Crazyukti के एक और नए article पर बहुत बहुत स्वागत है. आज मैं आपको बताने वाला हूँ कुछ आसान तरीके जिसका उपयोग करके आप state bank of India का account balance पता कर सकते हैं, State Bank of India का account balance पता करने के लिए आपको Bank जाने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है. बिना बैंक जाए आप Account balance पता कर सकते हैं.
State Bank of India का account balance कैसे चेक करे?
दोस्तो अगर आपका account State Bank of India मे है तो आप अपने खाते में पड़ी हुई राशि घर बैठे आसानी से पता कर सकते हैं. इसके लिए आपको अपने बैंक जाने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है. आप Atm card, Internet banking, message, और miss call के जरिए अपना account balance पता कर सकते हैं. आइए जानते हैं कैसे?
Toll free number –
09223766666
SBI ने एक toll free नंबर जारी किया है, जिसको आप अपने खाते से लिंक मोबाइल नंबर से कॉल करते हैं तो आपके खाते में जितनी भी राशि होगी, आपको मैसेज के जरिए प्राप्त हो जाएगी.
Account balance पता करने के अन्य तरीके –
- ATM – दोस्तों अगर आपका account State Bank of India मे है, और आपके पास debit card है तब भी आप अपना account balance पता कर सकते हैं. इसके लिए आपको अपने ATM पर जाना होगा.
- उसके बाद आप debit card enter करने के बाद, अपना Atm पिन डालिए.
- Atm पिन डालने के बाद आप balance inquiry वाले पर क्लिक कर दीजिए.
- उसके बाद आपके खाते में जितना भी amount होगा, वो आपको दिख जाएगा.
Internet बैंकिंग के जरिए अपना account balance चेक करे –
दोस्तो आप इन्टरनेट बैंकिंग के जरिए भी अपना अकाउंट balance चेक कर सकते हैं. इसके लिए आप SBI (State Bank of India) के net banking page पर जाए, उसके बाद अपना username और password डाले.
User Id और password डालने के बाद, आप अपने account वाले Page पर जायेंगे तो वहां आपको balance देखने को मिल जाएगा.
आइए दोस्तों अब बात करते हैं कि आप Sms के जरिए अपना अकाउंट balance कैसे चेक कर सकते हैं?
Sms के जरिए अकाउंट balance पता करने के लिए, सबसे पहले आप अपने message box मे जाए, फिर आपको REG type करने के बाद अपना account number डाल देना होगा. फिर उसे 09223488888 पर सेंड कर देना होगा.
जैसे – REG <SPACE> Account number भेज दे 09223488888 पर
मैसेज के जरिए account balance पता करने के लिए आपको इस बात का ध्यान रखना होगा कि आपना मोबाइल नंबर आपके account के साथ link हो, तभी आप पता कर पायेंगे. अन्यथा नहीं पता कर पायेंगे.
- Bank of Baroda का account balance कैसे चेक करे?
- मोबाइल के फायदे और नुकसान क्या है?
- फोटो Editing से पैसा कैसे कमाए?
- कार से पैसा कैसे कमाए?
- मोबाइल से पता करे कि लाइट कब आएगी?
Conclusion – दोस्तों आज के इस article में हमने जाना कि आप State Bank of India का account balance कैसे पता कर सकते हैं, वो भी बिना बैंक जाए. उम्मीद करता हूं आपको इस article से कुछ नया सीखने को मिला होगा. आपको ये article कैसा लगा हमे नीचे comment box मे जरूर बताए, साथ ही next article आप किस चीज पर चाहते हैं वो भी comment करके जरूर बताये. धन्यवाद