Aadhar card new portal आधार कार्ड ने नया पोर्टल लांच कर दिया है जहां से आप आधार कार्ड में अपना नाम, Address, Date of birth आदि बदल सकते हैं. अगर आप भी अपने आधार कार्ड मे कोई सुधार चाहते हैं तो इस आर्टिकल को पूरा लास्ट तक जरूर पढ़ें – Aadhar card new portal
आधार कार्ड का नया पोर्टल आ गया है, myaadhaar.uidai.gov.in इसके मदद से आप आधार कार्ड के नए पोर्टल पर पहुंच जाएंगे. जहां पर आप एक साथ कई काम कर सकते हैं. जैसे अपना नाम बदलना, Date of birth बदलना, Gender change करना, Pvc आधार कार्ड ऑर्डर करना आदि बहुत सारे काम कर सकते हैं. Aadhar card new portal
इसे भी पढे – PVC Aadhar card कैसे ऑर्डर करें?
आधार कार्ड के New पोर्टल पर कैसे जाए? Aadhar card new portal
आधार कार्ड के new पोर्टल पर जाने के लिए आप अपने chrome browser में myaadhaar.uidai.gov.in type किजिए –
उसके बाद आधार कार्ड का new पोर्टल वेबसाइट खुल जाएगा –
उसके बाद आपको लॉगिन करने का एक ऑप्शन दिखाई देगा, आपको उस पर क्लिक कर देना है –
लॉगिन वाले बटन पर क्लिक करने के बाद आपको अपना Aadhar नंबर enter करना होगा –
आधार नंबर enter करने के बाद, आपको captcha fill करना होगा. आपको captcha एकदम सही सही भरना है. Captcha भरने के बाद send otp वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है. उसके बाद आपके आधार register मोबाइल नंबर पर एक otp जाएगा, उसे fill कर देना है.
उसके बाद आपके सामने आधार Services का Interface आज जाएगा.
जहां से आप
- आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
- अपने आधार कार्ड मे ऑनलाइन update कर सकते हैं. जैसे नाम, Date of birth आदि.
- PVC Aadhar card ऑर्डर कर सकते हैं.
- Bank linking status देख सकते हैं.
आदि बहुत सारे ऑप्शन है, अगर आपको नाम बदलना है तो, Update Aadhar online वाले ऑप्शन पर क्लिक देंगे.
उसके बाद आपके सामने कुछ disclaimer आ जाएगा, आप उसे अच्छे से घ्यान से पढ़ लीजिए. फिर Proceed to Update Aadhar पर क्लिक कर दीजिए –
इस बात का ध्यान रखियेगा कि आप कुछ भी changes करवाते हैं तो आपको 50 रुपये भुगतान करना होगा.
उसके बाद आपको अपना सही सही नाम डालना है, जो नाम आप अपने आधार कार्ड पर चाहते हैं. नाम डालने के बाद आप update वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देंगे.
उसके बाद आपको payment करने का ऑप्शन आएगा, आप Debit card, Internet banking आदि से 50 rupay का payment कर देंगे, उसके कुछ दिनो बाद आपका आधार कार्ड आपके घर पर by post द्वारा आपके घर पर पहुंच जाएगा.
आधार कार्ड New पोर्टल के बारे में मैंने Youtube पर एक dedicated विडियो बनायी है, आप जाकर देख सकते हैं. लिंक आपको नीचे मिल जाएगा.
Conclusion – दोस्तों उम्मीद करता हूं, Aadhar card new portal के बारे में जानकारी आपको जरूर पसंद आई होगी. अगर ये आर्टिकल आपके लिए useful रहा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी अवश्य शेयर करे.