आज हम जानेंगे कि आप Whatsapp का backup कैसे ले सकते हैं? कई बार ऐसा होता है हमारे whatsapp मे कुछ important Messages रहते हैं, और कब कभी भी हम अपना Whatsapp डिलीट कर देते हैं तो, हमारा important messages भी delete हो जाता है. इसी प्रॉब्लम का सोल्यूशन लेकर मे आया हूँ, कि आप अपने whatsapp का backup कैसे ले सकते हैं.
हैलो दोस्तो मेरा नाम है Amit और स्वागत है आपका Crazyukti के एक और नये आर्टिकल में. आज के इस आर्टिकल में हम जानने वाले हैं कि आप अपने whatsapp का backup कैसे ले सकते हैं. जानना चाहता है तो इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढे.
Whatsapp Backup लेने के फायदे?
दोस्तो अगर आप अपने whatsapp का backup करते हैं तो, आप कभी भी अपने फोन में whatsapp को डिलीट करके इंस्टॉल करते हैं, तो आपके whatsapp के पूरा photos, videos, chats सभी उस whatsapp में आ जाएंगे. लेकिन अगर आप Whatsapp का backup नहीं लेते हैं तो आप Whatsapp डिलीट करके इंस्टॉल करेंगे तो आपका पूरा data भी डिलीट हो जाएगा.
Whatsapp का backup कैसे ले?
Whatsapp का backup लेना बहुत ही आसान है. Whatsapp Backup लेने के लिए आपने फोन मे मौजूद Gmail id की जरूरत पड़ेगी. अगर आप एक बार अपना Gmail id add कर देते हैं तो सारा data आपके Gmail id मे save होता रहेगा.
सबसे पहले आप अपने Whatsapp app को ओपन कर लीजिए.
Whatsapp ओपन करने के बाद आप राइट साइड ऊपर 3 डॉट पर क्लिक करके setting वाले ऑप्शन पर क्लिक कर दीजिए.
आप सेटिंग्स वाले ऑप्शन पर क्लिक कर दीजिए
Setting वाले ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको कई सारे ऑप्शन देखने को मिल जाएंगे. आप chat वाले ऑप्शन पर क्लिक कर दीजिए.
उसके बाद आपको Chat Backup का ऑप्शन मिल जाएगा. आप उसपर क्लिक कर दीजिए.
उसके बाद आपको कुछ सेटिंग्स करनी पड़ेगी. आइए जानते हैं कि आपको क्या सेटिंग्स करना है.
- Backup to Google drive सबसे पहले आपको Backup का time सिलेक्ट करना होगा कि आप कब कब Backup लेना चाहते हैं. इसमे already never select होता है. आप daily, weekly, monthly पर सेट कर सकते हैं. आप जिस time अपना chat backup करवाना चाहते हैं वो time आप select कर सकते हैं. Example के तौर पर अगर मै Daily पर क्लिक करता हूं तो मेरा chat Backup daily होगा.
- Google Account – उसके बाद आपको Google account select करने के लिए बोलेगा. आप जिस भी email id पर अपना chat backup करवाना चाहते हैं, उस email id पर आप क्लिक कर दे.
- Backup over – उसके बाद आपको Backup over का ऑप्शन देखने को मिलेगा Wifi only or WiFi or cellular का. अगर आप wifi only पर क्लिक करते है तो अगर आपका फोन किसी के wifi से कनेक्ट होगा तो Backup होने लगेगा. अगर आप Wifi or cellular पर क्लिक करते हैं तो आपके internet connection से chat Backup होने लगेगा.
- Include video – अगर आप चाहते हैं कि साथ भी whatsapp video भी Backup हो तो आप इस option को tick कर सकते हैं.
Conclusion – दोस्तो उम्मीद करता हूं आप समझ गए होंगे कि whatsapp का Backup कैसे लेते हैं. अगर ये आर्टिकल आपके लिए useful हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करे. धन्यवाद