Youtube shorts award kaise milta hai 2022? नमस्कार दोस्तों तो कैसे हैं आप लोग उम्मीद करता हु अच्छे ही होंगे। आज कल Youtube shorts काफी तेजी के साथ वायरल हो रहे हैं, यह देखते हुए ज्यादातर शॉर्ट वीडियो creator YouTube shorts बनाने लगे है।
आपको बता दे की Youtube शॉर्ट बनाने वालो को यूट्यूब अवार्ड्स भी उनके घर पर भेजता है। लेकिन ये award कैसे आप सभी को मिलेगा? यही जानने के लिए आप लोग Youtube / Google पर सर्च करते है की Youtube shorts award kaise milta hai 2022? आज के इस पोस्ट में मैं आपको यही बताने वाला हूं कि आप लोग यूट्यूब शॉर्ट अवार्ड को कैसे पा सकते हैं। जानने के लिए इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़ें –
Youtube shorts award kaise milta hai 2022?
जैसा कि दोस्तों आप सभी को पता होगा कि यूट्यूब चैनल पर एक लाख subscribers कंप्लीट होने के बाद यूट्यूब डायमंड प्ले भेजता है 10 लाख यानी कि 1 मिलियन subscribers कंप्लीट होने के बाद यूट्यूब गोल्डन प्ले बटन भेजता है और जब आपके चैनल पर 10 मिलियन यानी कि एक करोड़ सब्सक्राइबर्स पूरे हो जाते हैं तो यूट्यूब आपके पास डायमंड प्ले बटन भेजता है। वैसे ही अगर आप Youtube short Creator हैं तो आपको भी Youtube short Award भेजेगा।Youtube shorts award kaise milta hai 2022?
Youtube Short award Eligibility
दोस्तों आपको बता दे की Youtube अभी तक कोई eligibility नही रखी है की आपके चैनल पर इतने subscribers complete हो जाते हैं तो आपको award मिलेगा, ऐसा बिल्कुल भी नही है। ज्यादातर देखा गया है की जिनके चैनल पर 15k से ज्यादा Subscribers हो गए हैं उन्हें यूट्यूब शॉर्ट अवार्ड भेज रहा हैं।
Youtube Short Award kyo deta hai?
Youtube अपने Creator को मोटिवेट रखने के लिए Award देना start कर दिया है ताकि लोग ज्यादा से ज्यादा shorts बनाए।
Youtube shorts Award kaise milega?
अभी तक यूट्यूब में कोई officially लॉन्च नहीं किया है कि आपके चैनल पर इतने सब्सक्राइबर्स हो तभी आपको अवार्ड मिलेगा ज्यादातर देखा गया है कि 15000 से ज्यादा Subscribers वाले लोगों को यूट्यूब Shorts अवार्ड भेज रहा है। अगर आपके भी चैनल पर मिलियंस में Views जाते हैं तो आपको भी यूट्यूब अवार्ड भेज सकता है। बस आपको इस बात का ध्यान रखना होगा कि आप जो भी वीडियो जो बना रहे हैं वह वीडियो आपका खुद का हो, किसी के द्वारा कॉपी किया गया ना हो या फिर कोई कॉपीराइट मटेरियल ना हो.
इसे भी पढ़े-
Conclusion– तो दोस्तों आज किस पोस्ट में हमने जाना Youtube shorts award kaise milta hai 2022? उम्मीद करता हूं आपको बताई गई जानकारी जरूर पसंद आई होगी। इसे अपने दोस्तों और अपने रिश्तेदारों के साथ शेयर करना ना भूलें, अगर आपके मन में अभी भी किसी प्रकार का सवाल या फिर कोई शिकायत है तो आप कमेंट करके पूछ सकते हैं। धन्यवाद