सिम पोर्ट कैसे करे? Sim ko port kaise kare 2021? Sim port

Sim Port दोस्तों क्या आप भी अपने मौजूदा सीम कार्ड ऑपरेटर से खुश नहीं हैं. तो बिल्कुल भी टेंशन मत लीजिए. आप अपने सीम को किसी दूसरी company मे पोर्ट करा सकते हैं. सीम पोर्ट कराने से आपका नंबर नहीं चेंज होगा सिर्फ आपका Sim card का company चेंज होगा. जैसे कि अगर आपका सीम Airtel है तो वो जीओ मे हो जाएगा. और आपका नंबर वही रहेगा. आइए जानते हैं कि आप Sim port कैसे कर सकते हैं.



Sim Port कैसे करे?

Sim Port करने के लिए आपको MNP (Mobile Number Portability) का सहारा लेना पड़ेगा. जिसका उपयोग किसी भी मोबाइल नंबर को पोर्ट करने के लिए किया जाता है. दोस्तों बता दे कि ये काफी पुरानी सर्विस है. और इसका उपयोग काफी सालो से किया जा रहा है. इसकी सहायता से आप अपने पुराने नंबर को बिना बदले नए Sim ऑपरेटर का Use कर सकते हैं.

Sim Port कराने से पहले इन बातो को ध्यान में रखें :-

1 – दोस्तों अगर आप अपने Sim को पोर्ट कराना चाहते हैं तो आपका Sim कम से कम 3 महीना पुराना होना चाहिए यानी कि आपका Sim 90 दिन पुराना होना चाहिए, तभी आप अपने Sim को पोर्ट करवा सकते हैं. अगर आपके पास नया Sim है तो आपको उसे 3 महीना पुराना करना होगा, तभी आप उस Sim को पोर्ट करवा सकते हैं.

2 – दूसरी बात ये है कि आप जो भी Sim को पोर्ट करवाने जा रहे हैं उसमे बैलेंस होना जरूरी है. क्योकि MNP सर्विस use करने के लिए आपको सबसे पहले एक Sms भेजना होता है. इस Sms भेजने का कुछ charges लगता है.

Sim Port कराने के लिए इस Steps को फॉलो करे

#Step – 1 : सबसे पहले आप अपना Message box को ओपन कर लीजिए. और एक मैसेज type kijiye. जिसमे आपको Port और अपना मोबाइल नंबर लिख कर उसे 1900 पर सेंड कर देना है. Example – Port 7355000000 को 1900 पर भेज देना है.

#Step – 2 : अब कुछ टाईम बाद आपको एक मैसेज मिलेगा जिसने एक UPC कोड लिखा होगा. नंबर को पोर्ट कराने के लिए UPC कोड बहुत जरूरी होता है. आप message का screen shot ले लें, या फिर उसे किसी कागज पर लिख कर रख ले.

इसके बाद आपको अपने नजदीकी स्टोर पर जाना होगा, आप जिस भी company मे अपना Sim Port करवाना चाहते हैं, आप उस स्टोर पर विजिट करे और उनसे बोले कि, मुझे Sim Port कराना है. उसके बाद वो लोग आपका आधार कार्ड लेंगे, और आपका UPC कोड लेंगे जो message मे आया था.

आधार कार्ड और UPC कोड लेने के बाद आपको वो नयी Sim card दे देंगे.

Sim चालू होने मे कितना टाईम लगेगा?

नया Sim चालू होने मे आपको लगभग 5 दिनों का time लग सकता है. 5 दिन के अंदर भी चालू हो सकता है, लेकिन minimum 72 घंटे लगते हैं Sim चालू होने मे. जैसे ही आपका नया Sim चालू होगा पुराना Sim ऑटोमैटिक बंद हो जाएगा.

Conclusion – दोस्तों आज के इस पोस्ट में हमने जाना कि Sim Port कैसे करे. उम्मीद करता हूं इस आर्टिकल से आपको कुछ नया सीखने को मिला होगा. अगर ये आर्टिकल आपके लिए useful रहा हो तो इसे अपने दोस्तो के साथ भी जरूर शेयर करे.

Leave a Comment