Shopsy App kya hai? Shopsy App review in hindi |Shopsy app se paise kaise kamaye?

आज के इस पोस्ट में हम जानने वाले हैं Shopsy app के बारे में की Shopsy App क्या है? Shopsy app से पैसे कैसे कमाए? जानना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को पूरा लास्ट तक जरूर पढ़ें – Shopsy App se paise kaise kamaye?




Shopsy App क्या है?

Shopsy एक ऐसा app है जिसे flipkart ने लांच किया है. या ये कह ले की ये flipkart का ही एक part है. इस app की मदद से आप घर बैठे पैसे कैसे कमा सकते हैं. कैसे कमा सकते हैं आइए जानते हैं.

Shopsy App को आप Playstore पर से डाउनलोड कर सकते हैं. ये App android और Ios दोनों ही सिस्टम में सपोर्ट करता है. ये meesho app की तरह ही एक reselling App है. इस कंपनी का यह दावा है कि आप Shopsy App के जरिए 30000 रुपए महीने का कमा सकते हैं. Shopsy App से आप किसी भी प्रोडक्ट को शेयर कर सकते हैं. अगर आपके द्वारा शेयर किए हुए से कोई ऑर्डर होता है तो आपको उसका कुछ commission मिलेगा, जिसे आप अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं.

Shopsy App से पैसे कैसे कमाए?

Shopsy App से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको Playstore या फिर App store पर से Shopsy App को download करना होगा.

  • Shopsy App को download करने के बाद आप उस App को ओपन कर लीजिए.
  • Shopsy App open करते ही आपके सामने Start earning का एक ऑप्शन दिखाई देगा. आपको उस पर क्लिक कर देना है.
  • उसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर enter करना है. आप अपना मोबाइल नंबर enter कर दीजिए.
  • Mobile number enter करने के बाद आपको नंबर पर एक otp जाएगा, आप उस otp को fill कर दीजिए.
  • फिर verify पर क्लिक कर दीजिए, अब आपका Shopsy पर अकाउंट बन गया है.

अब दोस्तों आप किसी भी प्रोडक्ट को शेयर कर सकते हैं, और ऑर्डर करवा सकते हैं. आपको जितना भी commission मिलेगा आप उसे बहुत ही आसानी से अपने बैंक अकाउंट में ले सकते हैं.

इसे भी पढे –

Conclusion – आज के आर्टिकल में हमने जाना कि Shopsy App क्या है, और इससे पैसे कैसे कमाए. उम्मीद करता हूं आपको ये जानकारी पसंद आई होगी. अगर आपको ये पोस्ट अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ अवश्य शेयर करे. धन्यवाद

Leave a Comment