आज के इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि आप PVC Aadhar card कैसे ऑर्डर कर सकते हैं? PVC Aadhar card के फायदे क्या है? PVC Aadhar card order करने का charges कितना लगता है. जानना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को पूरा लास्ट तक जरूर पढ़ें!
PVC Aadhar card क्या होता है
PVC Aadhar card बिल्कुल आपके Credit card / Debit कार्ड जैसा होता है. पहले Aadhar card एक कागज का कार्ड होता था, और अब UIDAI नया PVC कार्ड बना रही है. नया PVC कार्ड टिकाऊ है, आप इसे आसानी से कही भी ले जा सकते हैं.
PVC Aadhar card ऑर्डर करने का कितना पैसा लगता है?
अगर आप PVC Aadhar card ऑर्डर करते हैं तो आपको 50 रुपये देने होते हैं. 50 रुपये में ये PVC Aadhar card आपके Address पर पहुंच जाएगा.
PVC Aadhar card कहाँ से ऑर्डर करें?
PVC Aadhar card ऑर्डर करना बहुत ही आसान है. आप UIDAI के official website पर जाकर आसानी से ऑर्डर कर सकते हैं. एक बार ऑर्डर करने के बाद पोस्ट के द्वारा PVC Aadhar card आपके Address पर पहुंच जाता है. आइए जानते हैं कि कैसे ऑर्डर करना है.
PVC Aadhar card ऑर्डर करने के लिए इन Steps को follow करें –
#Step 1 – सबसे पहले आप UIDAI के official website पर जाकर my Aadhar वाले ऑप्शन पर क्लिक करें. अन्यथा आप https://residentpvc.uidai.gov.in/order-pvcreprint.php इस लिंक पर क्लिक करके site पर पहुंच सकते हैं.
#Step 2 – उसके बाद आपको 12 अंको का Aadhar नंबर या 16 अंको का virtual id या फिर आपको 28 अंको का आधार enrollment नंबर डालना होगा.
#Step 3 – अब आपको security code डालना होगा. Security code डालने के बाद आप send otp पर क्लिक कर दे. अब आपके Register मोबाइल नंबर पर एक otp जाएगा. वो otp आप डाल दीजिए.
Note – अगर आपके आधार कार्ड के साथ mobile number registered नहीं है तो आप ” My mobile number is not registered” वाले ऑप्शन पर क्लिक कर दीजिए. फिर आप वहां अपना मोबाइल नंबर डाल कर send otp पर क्लिक करना होगा. फिर आपको वो otp वहां डालना होगा.
#Step 4 – उसके बाद PVC Aadhar card का preview आपके सामने आ जाएगा.
#Step 5 – नीचे payment का ऑप्शन दिया होगा. आप 50 रुपये pay करने अपना PVC Aadhar card ऑर्डर कर सकते हैं. Payment करते ही आपका PVC Aadhar card का process complete हो जाता है.
कुछ दिनो मे आपका PVC Aadhar card आपके registered Address पर पहुंच जाएगा!