Photo ki quality kaise badhaye 2022

Photo ki quality kaise badhaye 2022 ? हेलो दोस्तों कैसे हैं आप लोग उम्मीद करता हूं अच्छे ही होंगे आज के इस पोस्ट में हम जानने वाले हैं कि आप अपने फोटो की क्वालिटी को कैसे बढ़ा सकते हैं जानना चाहते हैं तो इस पोस्ट को शुरू से अंत तक जरूर पढ़ें।

दोस्तों कई बार ऐसा होता है हमारे मोबाइल में कोई पुराना फोटो पड़ा होता है जिसका क्वालिटी बहुत ही कम होता है फोटो को जूम करने पर फोटो फट जाता है तो आज के इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले हैं कि आप उसी फोटो की क्वालिटी को कैसे काफी हद तक बढ़ा सकते हैं तो दोस्तों जानना चाहते हैं तो इस पोस्ट को पूरा ध्यान से जरूर पढ़ें।

Photo ki quality kaise badhaye 2022

फोटो की क्वालिटी बढ़ाने के लिए आपको एक ऐप डाउनलोड करना पड़ेगा इंटरनेट पर आपको कई सारे ऐसे ऐप मिल जाएंगे जिनका यूज करके आप अपने फोटो की क्वालिटी को बढ़ा सकते हैं लेकिन आज मैं आपको जिसके बारे में बताने वाला हूं उससे आप अपने फोटो की क्वालिटी को अच्छी तरह से बढ़ा सकते हैं तो दोस्तों आइए जानते है वह कौन सा ऐप है और आप उस ऐप को कैसे यूज कर सकते हैं। Photo ki quality kaise badhaye 2022

Remini – AI Photo Enhancer

Photo ki quality kaise badhaye 2022

Remini 1 बहुत ही पॉपुलर App है। इस ऐप की मदद से आप किसी भी फोटो के क्वालिटी को बढ़ा सकते हैं। मान लीजीये आपके किसी दोस्त ने आपका कोई फोटो व्हाट्सएप पर भेजा और वह फोटो जूम करने पर फट जा रहा है तो आपको क्या करना है आपको अपने फोटो को Remini ऐप में लेकर आना है उसके बाद दोस्तों आप देखेंगे कि इस नॉर्मल से फोटो का क्वालिटी काफी ज्यादा बढ़ जाएगा जो कि दोस्तों जूम करने पर नहीं फटेगा तो आइए जानते हैं कि हम लोग अपने फोटो को क्वालिटी को कैसे बढ़ा सकते हैं। Photo ki quality kaise badhaye 2022

  • सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर पर जाएं और Remini ऐप को डाउनलोड करें।
  • उसके बाद इस ऐप को ओपन करें।
  • ओपन करने के बाद आपको Enhance पर क्लिक करना है।
  • क्लिक करने के बाद आपको जिस फोटो को क्वालिटी बढ़ाना है आपको उस फोटो को सेलेक्ट करना है।
  • फोटो को सिलेक्ट करने के बाद फोटो प्रोसेस होगा उसके बाद आपको एक एडवर्टाइजमेंट दिखाया जाएगा फिर आपका क्वालिटी बढ़ जाएगा आप भी before एंड आफ्टर करके देख सकते हैं।

इसे भी पढ़ें

Youtube short Award kaise milega 2022

Jio POS lite se paise kaise kamaye 2022? Jio ka recharge Karke paise kaise kamaye

Conclusion – दोस्तों आज किस पोस्ट में हमने जाना कि Photo ki quality kaise badhaye 2022 उम्मीद करता हूं दोस्तों आपको बताया हुआ जानकारी जरूर पसंद आया होगा अगर आपके मन में किसी भी प्रकार का सवाल या फिर सुझाव है तो आप मुझे कमेंट करके पूछ सकते हैं अगर आपको यह पोस्ट अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले तो दोस्तों चलिए मिलते हैं वे किसी न्यू पोस्ट में – धन्यवाद

Leave a Comment