दोस्तों कई बार ऐसा होता है कि हम कोई जरूरी काम कर रहे होते हैं और अचानक से लाइट चली जाती है. और हमे पता भी नहीं होता कि light कब आएगी? आज मै आपको ऐसा तरीका बताने वाला हूँ जिससे आप पता कर सकते हैं कि light कब आएगी? Light kitne baje aayegi? जानना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को पूरा लास्ट तक जरूर पढ़ें –
इसे भी पढे – आज लाइट कब आएगी?
लाइट कब आएगी पता करने के लिए आपको कुछ simple से Steps को follow करना होगा. लाइट कब आएगी पता करने के लिए 2 तरीके हैं, आपको जो तरीका अच्छा लगे, आप उसका use कर सकते हैं. Light kitne baje aayegi?
लाइट कब आएगी कैसे पता करे?
लाइट कब आएगी? पता करने के लिए सबसे सबसे पहले आपको अपना कोई भी browser open कर लेना है. उसके बाद मे आपको वहां पर आपके जिले या आपके लोकेशन के power house वाले के number सर्च किजिए. ज्यादातर चांस है कि वहां आपको नंबर मिल जाएंगे, अगर नहीं मिलते तो आपके वहा, जिस विद्युत बोर्ड से सप्लाई आती है, वहां के अधिकारी का नंबर ढूंढें. आप वहां पर कॉल करके पूछ सकते हैं कि लाइट कब आएगी.
दोस्तों अगर आपके पास एक Keypad फोन है तब भी आप पता कर सकते हैं कि light कब आएगी? इसके लिए आपको अपने मोबाइल में 1912 डायल करना है, उसके बाद विद्युत अधिकारी आपका call receive करेगा. फिर वो आपसे आपका नाम पूछेंगे, आपका powerhouse पूछेंगे. फिर वो आपको बता देंगे कि लाइट कब आएगी?
दोस्तों अगर आप बिना कॉल किए पता करना चाहते हैं कि लाइट कब आएगी तो, इसके लिए आप अपने नजदीकी powerhouse पर जाइए. और वहां पूछिए कि लाइट कब आएगी. वो आपको लाइट आने का टाईम बता देंगे.
लाइट क्यो गई? कैसे पता करे?
दोस्तों light कब गई पता करने के लिए आपको अपने एरिया के line man को ढूंढने की जरूरत है. या फिर उनसे फोन करके पूछ लेना है कि लाइट क्यो चली गई थी.
लाइट कितने बजे आएगी? Light kitne baje aayegi?
लाइट कितने बजे आएगी (light kitne baje aayegi) पता करने के लिए आपको same वही process को use करना है, या तो आप अपने नजदीकी Powerhouse पर जाकर पूछे या फिर Call करके बिजली अधिकारी से बात करे.
दोस्तों अगर दिए गए नंबर पर संपर्क नहीं हो पा रहा है तो आप अपने पावर हाउस पर जाकर पता कर सकते हैं की लाइट कब आएगी?
इसे भी पढे – आज हमारे गांव में लाइट कब आएगी?
Conclusion – दोस्तों आज के इस पोस्ट में हमने जाना कि आप कैसे पता कर सकते हैं कि लाइट कब आएगी, और कितने बजे आएगी. उम्मीद करता हूं आपको ये जानकारी जरूर पसंद आई होगी. अगर अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ अवश्य शेयर करे. साथ ही अगर हमने कोई गलती हुई है तो नीचे कमेंट में जरूर बताएं. धन्यवाद