जिओ का कॉल डिटेल कैसे निकाले 2022 ? Jio ka call details kaise nikale

जिओ का कॉल डिटेल कैसे निकाले 2022 ? Jio ka call details kaise nikale? दोस्तों आज किस पोस्ट में हम जानने वाले हैं कि आप अपने जियो के सिम के काल डिटेल को कैसे निकाल सकते हैं दोस्तों जानना चाहते हैं तो इस पोस्ट को शुरू से अंत तक जरूर पढ़ें-

Jio ka call details kaise nikale कई बार ऐसा होता है कि किसी रीजन के वजह से हमारा कॉल हिस्ट्री डिलीट हो जाता है और हमें बाद में उस काल हिस्ट्री का जरूरत पड़ जाता है दोस्तों हम लोग चाहकर भी उस काल हिस्ट्री को नहीं निकाल पाते जो पहले से डिलीट हो चुका है लेकिन दोस्तो ऐसा नहीं है कि आप कॉल डिटेल को नहीं निकाल सकते जी हां आप कॉल डिटेल को निकाल सकते हैं बस आपको मैं जो स्टेप बताने वाला हूं उस स्टेप को फॉलो करना है आपका टोटल कॉल डिटेल मिल जाएगा तो जानना चाहते हैं तो इस पोस्ट को पूरा ध्यान से जरूर पढ़ें – Jio ka call details kaise nikale

आज की इस पोस्ट में मैं जिओ की कॉल डिटेल निकालने के बारे में बात करने वाला हूं अगर आपका कोई और से मैं तो आप मुझे कमेंट करके बता सकते हैं मैं आपको आपके सिम के हिसाब से कॉल डिटेल को कैसे निकालना है वह मैं आपको बता दूंगा।

Jio ka call details kaise nikale ?

Jio ka call details kaise nikale जिओ का कॉल डिटेल आप कई तरीके से निकाल सकते हैं लेकिन मैं आपको सबसे आसान तरीका बताने वाला हूं जिसकी मदद से सिर्फ आपको एक ऐप को डाउनलोड करना है और आप उस ऐप की मदद से आप कॉल डिटेल देख सकते हैं।

Jio ka call details kaise nikale
  • सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर पर जाना है
  • उसके बाद आपको My जिओ ऐप को डाउनलोड करना है
  • ऐप को डाउनलोड करने के बाद उस ऐप को ओपन कर लीजिए
  • ऐप ओपन करने के बाद आप अपना मोबाइल नंबर एंटर कर दीजिए जिस नंबर का आप कॉल डिटेल निकालना चाहते हैं
  • फिर आपको ऊपर टेलीकॉम वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है
  • उसके बाद अब नीचे की तरफ स्क्रॉल करेंगे तो आपको माय स्टेटमेंट का एक ऑप्शन दिखा देगा आपको उस पर क्लिक कर देना है
  • उसके बाद आपको जिस तारीख से कितना तक का कॉल डिटेल चाहिए वह तारीख आपको सिलेक्ट कर लेना है
  • उसके बाद आपको एक ऑप्शन आएगा आपको कॉल डिटेल को डाउनलोड करना है या फिर कॉल डिटेल को देखना है आपको जो चाहिए आप उस पर सिंपली क्लिक कर दीजिए
  • आपके सामने पूरा कॉल डिटेल खूल कर आ जाएगा

call detail nikalne ke fayde

दोस्तों कॉल डिटेल निकालने के कई सारे फायदे हैं जैसे कि आइए हम कुछ निम्न फायदों के बारे में जानते हैं। Jio ka call details kaise nikale

  • आप अपनी डिलीट हुए नंबर देख सकते हैं
  • किससे कितना टाइम बात हुआ है वह देख सकते हैं
  • आपने किसके पास outgoing कॉल किया है वह देख सकते हैं
  • अगर आपके मोबाइल से नंबर डिलीट हो गया है तो आप कॉल डिटेल निकाल कर देख सकते हैं।

इसे भी जरुर पढ़े –

Conclusion– तो दोस्तों आज किस पोस्ट में हमने जाना की Jio ka call details kaise nikale उम्मीद करता हूं आपको बताई हुई जानकारी जरूर पसंद आई होगी अगर आप अकेली गई आर्टिकल यूज़फुल रहा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ अवश्य शेयर करें अगर आपके मन में किसी भी प्रकार का कोई सवाल है तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं हम आपको जरूर रिप्लाई करेंगे तो दोस्तों चलिए मिलते हैं अगले किसी न्यू पोस्ट में तब तक लिए दोस्तों टेक केयर बाय बाय।

Leave a Comment