Google Wallet Kya hai? Google wallet ke fayde

Google Wallet Kya hai? Google wallet ke fayde – नमस्कार दोस्तों स्वागत है आप सभी का एक और नए पोस्ट में आज के इस पोस्ट में हम जानने वाले हैं गूगल पर वॉलेट क्या है तो दोस्तों जानना चाहते हैं तो इस पोस्ट को शुरू से लेकर अंत तक जरूर पढ़ें।

Google pay wallet के बारे में जानने से पहले आइए जानते हैं की गूगल pay क्या होता है। Google Wallet Kya hai

Google Pay kya hai ?

दोस्तों अगर आपको नहीं पता कि गूगल पे क्या है तो मैं आपको बता दूं कि गूगल पे एक डिजिटल वॉलेट और ऑनलाइन पेमेंट सिस्टम है जिसको गूगल द्वारा बनाया गया है। पहले इसका नाम गूगल तेज था फिर बाद में इसका नाम बदलकर गूगल पे रख दिया गया।

गूगल पे का इस्तेमाल आप आसानी से घर बैठे मोबाइल रिचार्ज, गैस बुकिंग, बिजली बिल भरना, और आप एक दूसरे से पैसे का लेन देन कर सकते हैं। सबसे अच्छी बात यह है कि आप जब भी कोई ट्रांजैक्शन करते हैं आपको रिवार्ड के रूप में कुछ पैसे मिल जाते हैं।

आइए जानते हैं कि Google Wallet क्या है।

Google Wallet Kya hai ?

Google Wallet Kya hai? Google wallet ke fayde

दोस्तों आप सभी को पता होगा जब गूगल के द्वारा गूगल पे एप लाया गया था तब कितना ज्यादा पॉपुलर हुआ था। लोग आज भी गूगल पर का इस्तेमाल कर रहे हैं। गूगल ने एक बहुत बड़ा अनाउंसमेंट में बताया है कि Google एक और App लॉन्च करने वाला है जिसका नाम होगा Google Wallet। Google Wallet Kya hai

बाकी वॉलेट App से अलग है Google Wallet

इंटरनेट पर कई सारे वॉलेट ऐप्स है जैसे Paytm, Airtel, Jio, Freecharge, phone pe और mobikwik जैसी पहले से कई सारे वॉलेट एप्स इंटरनेट पर मौजूद है। लेकिन जो गूगल का वॉलेट ऐप है वह ऐप इन सारी वैलेट कंपनियों को टक्कर देगा। गूगल पे वॉलेट एप्प सभी wallet ऐप से अलग होगा।

Google Wallet ke fayde kya hai?

अपडेट के अनुसार ये बताया जा रहा है कि इसमें आप सभी तरह के Debit/ Credit Card save करके रख सकते हैं। इसके अलावा आप सभी प्रकार का डॉक्यूमेंट स्टोर करके रख सकते हैं। इसी के साथ आप इस App में पेमेंट सर्विसेज, जैसे पैसे भेजना, पैसे लेना, रिचार्ज करना, बिल पेमेंट करना, आदि और भी कई सारे काम इस app की मदद से कर सकते हैं।

Google Wallet kab Launch hoga?

दोस्तों आपके बता दे कि Google Wallet kab Launch hoga, इसका अभी तक कोई Date नही फिक्स किया गया है । अभी बस इसके फीचर के बारे में बताया गया है। Google इस app के ऊपर बहुत पहले से काम करना स्टार्ट कर दिया है, बहुत जल्द ही Google Pay Wallet app आपको Google Play Store/App Store पर देखने को मिल जाएगा। Google Wallet Kya hai

इसे भी जरूर पढ़ें

Conclusion – तो दोस्तो आज के इस पोस्ट में हमने जाना की Google Wallet kya hai, Google pay wallet ke fayde kya hai। उम्मीद करता हूं बताया हुआ जानकारी जरूर पसंद आया होगा। Google Pay Wallet App का इन्तजार सभी को है, क्या Google pay wallet, Paytm, Phone pe जैसी App को टक्कर दे पाएगा, आप लोग नीचे कमेंट मे जरूर बताएं। अगर आपके मन में अभी भी किसी प्रकार का सवाल या फिर कोई शिकायत है तो मुझे बता सकते हैं। धन्यवाद

Leave a Comment