दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम जानने वाले हैं कि FamPay क्या है? What is Fampay? Benefits of FamPay. जानना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को पूरा लास्ट तक जरूर पढ़ें –
दोस्तों आप लोगो ने कभी ना कभी Fampay के बारे में जरूर सुना होगा. पर क्या आप जानते हैं कि FamPay क्या है, Fampay के फायदे क्या है, नहीं पता तो इसे जरूर पढे. दोस्तों जब हम 18+ साल के हो जाते हैं, तब हम कही भी अपना बैंक अकाउंट खुलवा सकते हैं. वैसे ही अगर आप teenagers है अगर आपका उम्र 13 से 18 साल के बीच में है तो आप खुद का एक अकाउंट खोल सकते हैं, और वो भी सिर्फ एक App की मदद से. जिसकी मदद से आप ऑनलाइन transaction कर सकते हैं, Upi use कर सकते हैं. और सबसे खास बात यह है कि आप बिना बैंक link किए Upi use कर सकते हैं.
FamPay क्या है?
FamPay क्या है? Fampay की सबसे खास बात यह है कि इसमे अकाउंट बनाने के लिए आपको Pancard की जरूरत नहीं पड़ती. और इसके अलावा Upi use करने के लिए किसी भी बैंक accounts की जरूरत नहीं पड़ती.
वही आप किसी दूसरे wallet जैसे Paytm में अकाउंट क्रिएट करते हैं या फिर UPI इस्तेमाल करते हैं, तो आपको Pancard और बैंक अकाउंट लिंक करना पड़ता है. इसलिए इसमे कोई भी teenagers बहुत ही आसानी के साथ अकाउंट क्रिएट करके online या offline कही भी payment कर सकता है.
FamPay के फायदे – Benefits of FamPay
FamPay भारत में एक ऐसा कार्ड है, जो कि खास कर teenagers के लिए बनाया गया है. इस कार्ड को real बनाने के लिए NPCI – National Payments Corporation of India के साथ काम किया. यह एक numberless कार्ड होता है. जिससे इस कार्ड पर आपको कोई भी नंबर नहीं देखने को मिलता है. Numberless कार्ड को IDFC बैंक द्वारा साझेदारी करके लांच किया गया.
FamPay debit card को कैसे इस्तेमाल करे?
अगर आप FamPay use करते हैं तो आपको डिजिटल और physical दोनों कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसमे आपको UPI P2P और कार्ड payment करने का ऑप्शन मिल जाता है. इसमे आप बहुत ही आसानी से पैसे add कर सकते हैं. और जरूरत करने पर पैसे को कही भी transfer कर सकते हैं.
इसे भी पढे – किसी भी बैंक का Swiftcode कैसे पता करें?
Conclusion – दोस्तों उम्मीद करता हूं कि आप समझ गए होंगे कि FamPay क्या होता है. Benefits of FamPay? अगर ये आर्टिकल आपको पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ अवश्य शेयर करे – धन्यवाद