दोस्तो आज के इस article में हम जानेंगे की आप Bank of Baroda का अकाउंट balance कैसे पता कर सकते हैं? दोस्तों आप Bank of Baroda का अकाउंट balance सिर्फ एक miss call कर के पता कर सकते हैं. कैसे पता करना है आइए जानते हैं.
हैलो दोस्तों मेरा नाम है Amit Gupta और स्वागत है आप सभी का Crazyukti.in के एक और new article पर. आज हम जानने वाले है कि अगर आपका account Bank of Baroda में है तो आप घर बैठे अपने खाते में पड़ी राशि को कैसे पता कर सकते हैं. जानने के लिए इस article को पूरा लास्ट तक जरूर पढ़े.
वैसे तो दोस्तों Bank of Baroda का account balance पता करने के और भी बहुत सारे तरीके हैं, लेकिन हम आपको सबसे आसान तरीका बताने वाले है, जिससे सिर्फ आप एक miss call दे कर अपना account balance पता कर सकते हैं. ये बहुत ही आसान तरीका है, इसमे जरूरी नहीं है कि आपके पास एक android फोन ही हो, अगर आपके पास एक फीचर फोन है तब भी आप account balance पता कर सकते हैं, बस आपके Sim मे recharge होना चाहिए.
Link mobile number with Bank account
दोस्तो अगर आपको Bank of Baroda का अकाउंट balance पता करना है तो आपको इस बात का ध्यान रखना होगा कि आपका मोबाइल नंबर आपके account के साथ जरूर लिंक हो. Miss call के द्वारा account balance पता करने के आपके account के साथ मोबाइल नंबर link होना अनिवार्य है.
Account में मोबाइल नंबर कैसे लिंक करवाएं?
दोस्तो अगर आपका mobile number अकाउंट के साथ नहीं लिंक है तो आप अपने मोबाइल नंबर को अपने खाते के साथ बहुत ही आसानी से ब्रांच पर जाकर लिंक करवा सकते हैं.
Bank of Baroda का account balance चेक करने का नंबर –
Miss Call – 8468001111
आपको बता दे कि Bank of Baroda का अकाउंट balance पता करने के लिए आपको 8468001111 पर कॉल करनी होगी. कॉल करने के बाद एक रिंग जाएगी उसके बाद कॉल अपने आप disconnect हो जाएगा. उसके कुछ time बाद आपको एक मैसेज प्राप्त होगा जिसमें आपका अकाउंट balance लिखा होगा.
Note – Bank of Baroda का account balance चेक करने के लिए आपको इस बात का ध्यान रखना होगा कि आपके बैंक से जो मोबाइल नंबर link है, आप उसी नंबर से call करे.
Bank of Baroda के account balance पता करने के अन्य तरीके –
- Baroda Mconnect+ mobile App के जरिए
- Baroda net बैंकिंग के जरिए
- Atm के जरिए
- Passbook के जरिए
- मैसेज के जरिए
दोस्तो इस बात का ध्यान रखे कि आप मिस कॉल के जरिए अकाउंट balance दिन भर मे सिर्फ 3 बार ही पता कर सकते हैं.
Conclusion – तो दोस्तों उम्मीद करता हूं कि आप जान गए होंगे कि आप Bank of Baroda का account balance अपने मोबाइल से कैसे पता कर सकते हैं. वैसे तो दोस्तों account balance पता करने के और भी तरीके है जो मैं आगे आपको किसी और article मे बताउंगा, ज्यादा जानकारी के लिए आप Bank of Baroda के Official account पर visit कर सकते हैं. धन्यवाद