WhatsApp pe live location kaise bheje? नमस्कार दोस्तों स्वागत है आप सभी का एक और ने शानदार पोस्ट में, पिछले पोस्ट में हमने जाना की VPN क्या है? VPN ke fayde aur nuksan kya hai ? और आज के इस पोस्ट में जानने वाले हैं WhatsApp पे लाइव लोकेशन कैसे भेजें? WhatsApp pe live location kaise bheje? जानने के लिए इस पोस्ट को पूरा पढ़ें।
WhatsApp पे लाइव लोकेशन कैसे भेजें? WhatsApp pe live location kaise bheje
व्हाट्सएप पर अपना टाइम लोकेशन भेजने के लिए आपको कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा, फिर आप बहुत ही आसानी से व्हाट्सएप पर लाइव लोकेशन को भेज सकते हैं। और आप ये भी सेटिंग कर सकते हैं कि यह लाइव लोकेशन उसके पास कितने टाइम तक रहे, जैसे 1 घंटा, 30 मिनट आप अपने हिसाब से समय को भी निर्धारित कर सकते हैं कि यह लाइव लोकेशन उसके पास से कितने टाइम बाद खत्म हो जाए, तो आइए जानते हैं। WhatsApp pe live location kaise bheje?
- व्हाट्सएप पर लाइव लोकेशन भेजने के लिए सबसे पहले आप अपने व्हाट्सएप को ओपन कर लीजिए।
- व्हाट्सएप ओपन करने के बाद आप जिसके पास लोकेशन भेजना चाहते हैं उसका प्रोफाइल ओपन कर लीजिए।
- शेर नीचे आपको कैमरा के बगल में लोकेशन का एक आइकन देखने को मिलेगा उस पर आपको क्लिक कर देना है।
फिर आपको लोकेशन पर क्लिक करके अपने लोकेशन को Allow कर देना है।
उसके बाद आपका लाइव लोकेशन आ जाएगा, फिर आपसे पूछा जाएगा कि आप किस जगह का लोकेशन सेंड करना चाहते हैं। अगर आपको लाइव लोकेशन सेंड करना है तो लाइव लोकेशन पर क्लिक कर दीजिए।
उसके बाद आपसे पूछा जाएगा कि आप कितने घंटे के लिए लाइव लोकेशन को शेयर करना चाहते हैं आपको जितना भी टाइम के लिए लाइव लोकेशन शेयर करना होगा उतना टाइम आप नीचे डाल दीजिए।
बस इतना करते ही आपका लाइव लोकेशन उस इंसान के पास पहुंच जाएगा जिसके पास आप भेजना चाहते थे। अब वह इंसान आपका लाइव लोकेशन आपने जितने टाइम के लिए सेट किया है वह देख सकता है।
WhatsApp live location sharing ko band kaise kare?
अगर आप अपने भेजे गए लाइव लोकेशन को बंद करना चाहते हैं तो आप स्टॉप शेयरिंग पर क्लिक करके लाइव लोकेशन को बंद भी कर सकते हैं। दोस्तो तो कुछ इन्हीं छोटी स्टेप्स को फॉलो करके आप व्हाट्सएप पर लाइव लोकेशन को भेज सकते हैं।
खास आपके लिए, ज़रूर पढ़ें
- Youtube shorts award kaise milta hai 2022?
- Public App pe video kaise dale Public app pe news kaise dale
- आज लाइट कितने बजे आएगी? Aaj light kitne baje aayegi kaise pata kare 2022
- Second hand mobile shop in Gorakhpur । used phone shop in Gorakhpur
Conclusion: तो दोस्तो आज की इस पोस्ट में हमने जाना WhatsApp पे लाइव लोकेशन कैसे भेजें? WhatsApp pe live location kaise bheje। उम्मीद करता हूं आपको बताई हुई जानकारी जरूर पसंद आई होगी। तो चलिए दोस्तों मिलते हैं अगले किसी ने पोस्ट में तब तक के लिए टेक केयर बाय बाय! धन्यवाद