दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम जानने वाले हैं कि आप Whatsapp pe conference call kaise kare? जानना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को पूरा लास्ट तक जरूर पढ़ें :-
Whatsapp पर conference calling करना बहुत ही आसान है. दोस्तों आप सभी को पता होगा कि whatsapp दुनिया का सबसे best App Messages और calling के लिए है. यहां से आप chat कर सकते हैं. विडियो audio call कर सकते हैं. Whatsapp से किसी को Payments कर सकते हैं. Live location share कर सकते हैं. अन्य और भी काफी सारे काम कर सकते हैं. आइए जानते हैं कि whatsapp pe conference call kaise kare?
Whatsapp pe conference call kaise kare?
Whatsapp पर conference calling करना बहुत ही आसान है. सबसे पहले आप अपने Whatsapp app को ओपन कर लीजिए.
#step – 1 – फिर जिसके साथ आप call करना चाहते हैं, उसके पास call किजिए.
#step – 2 – उसके बाद जब वो अगला व्यक्ति कॉल receive कर लेगा, तो ऊपर आपको Plus का ऑप्शन दिखाई.
#Step – 3 – उसके बाद आपको right साइड मे plus वाले icon पर क्लिक कर देना है.
#Step – 4 – उसके बाद आपके सामने आपके सारे contacts की लिस्ट आ जाएगी. आप जिसके साथ भी conference call करना चाहते हैं. उसके क्लिक कर दीजिए. फिर वो आपके साथ Group कॉलिंग मे add हो जाएगा.
इसे भी पढे – jcb का प्राइस क्या होता है?
दोस्तों इसी तरह से आप Whatsapp पर conference calling कर सकते हैं. उम्मीद करता हूं आपको ये जानकारी जरूर पसंद आई होगी. अगर अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ अवश्य शेयर करे. धन्यवाद