WhatsApp कॉल को रिकॉर्ड कैसे करें WhatsApp call ko record kaise kare 2023 – Hello दोस्तों तो कैसे है आप लोग? उम्मीद करता हुं आप सभी बहुत ही अच्छे होंगे। आज के इस पोस्ट में हम जानने वाले है कि WhatsApp कॉल को रिकॉर्ड कैसे करें WhatsApp call ko record kaise kare 2023 तो जानना चाहते हैं तो इस पोस्ट को शुरू से अंत तक जरुर पढें।
जैसा कि दोस्तों आप सभी को पता होगा की नॉर्मल कॉल रिकॉर्डिंग सभी फोन में हो जाता है। ऐसे कोई नॉर्मल कॉल करता है तो हम उसे रिकॉर्ड कर लेते हैं, और जब वही बात आती है whatsapp कॉल रिकॉर्डिंग की तो हम नही कर पाते । आज के इस पोस्ट में हम इसी चीज का सॉल्यूशन लेते है। जानना है तो पूरा पढ़िए
WhatsApp कॉल का इस्तेमाल पूरे दुनियां में लोग करते है। कई users WhatsApp पर की गई बात को रिकॉर्ड भी करना चाहते है। But WhatsApp Call recording का फीचर्स नही देता। लेकिन आप दूसरे तरीके से कॉल रिकॉर्डिंग कर सकते है। आज हम आपको ऐसा ही कुछ तरीका बताने वाले है जिससे आप अपने whatsapp के call को रिकॉर्ड कर सकते है।
WhatsApp कॉल को रिकॉर्ड कैसे करें WhatsApp call ko record kaise kare 2023
WhatsApp का इस्तेमाल अब ऑफिस वर्क के लिए भी शुरू हो गया है। बहुत से लोग नॉर्मल कॉल के बजाय whatsapp पर कॉल करना पसंद करते है, क्योंकि नॉर्मल कॉल तो सभी रिकॉर्ड कर लेते है, But WhatsApp call recording करना मुश्किल है। ऐसा नहीं है, आज मैं आपको जो तरीका बताने वाला हूं उससे आप 100% व्हाट्सएप कॉल को रिकॉर्ड कर सकते है। आइए जानते है कैसे???? WhatsApp call ko record kaise kare 2023
इस App को डाउनलोड करे:
- सबसे पहले आपको अपने Google Playstore पर जाना है, और call recorder – Cube ACR App को डाउनलोड करना होगा।
- आपको एक बात बता दे की ये सभी मोबाइल में काम नहीं करता ।
कैसे पता करे की हमारा Whatsapp call recording होगा की नहीं?
आपका व्हाट्सएप कॉल रिकॉर्डिंग होगा की नहीं ये पता करने के लिए आपको सबसे पहले इस app को सेक्स करना होगा की ये आपके मोबाइल में काम करता है की नही? अब ये पता करने के लिए आपको इस App के सपोर्ट पेज पे जाना पड़ेगा, जिससे आपको पता चल जायेगा की ये App आपके मोबाइल में सपोर्ट करेगा की नही। अगर आपके मोबाइल में ये app support करता है तो आपका Whatsapp call recording हो जायेगा। WhatsApp call ko record kaise kare 2023
इस सेटिंग को फॉलो करे :
- Google Play Store पर से Call recorder : Cube acr App को इंस्टॉल कर लीजिए।
- App को इंस्टॉल करने के बाद इसे ओपन करना होगा और Whatsapp पर स्विच करना होगा।
- अब अगर आप whatsapp पर कॉल करते है तो है तो आपको Cube call visit का ऑप्शन नजर आएगा।
- अगर आपको विजिट नही दिख रहा है तो, आपको Cube call की सेटिंग में जाइए, और वहां Force VoIP call को सेलेक्ट कीजिए।
- इसके बाद आप दुबारा whatsapp call करके देखिए,Visit option नजर आने लगेगा।
- अगर आपको कोई error आता है तो समझ जाइए की ये ऐप आपके मोबाइल में स्पोर्ट नही करता है ।
इस तरीके से आप अपने whatsapp call को रिकॉर्डिंग कर सकते है। रिकॉर्डिंग करने के बाद आपका कॉल रिकार्ड आपके फाइल में सेव हो जायेगा, आपका जब मन करे सुन सकते है, और दूसरो के साथ शेयर कर सकते है।
इसे भी पढ़े :
- घर बैठे ताजी सब्जियां कैसे मंगवाए Ghar baithe Taji sabjiya kaise mangaye 2023
- Application in Hindi format 2023 .
अंतिम शब्द: तो दोस्तो आज के इस पोस्ट में हमने जाना की WhatsApp कॉल को रिकॉर्ड कैसे करें WhatsApp call ko record kaise kare 2023 उम्मीद करता हुं आपको बताई हुई जानकारी जरुर पसंद आई होगी। अगर ये पोस्ट आपको अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ अवश्य शेयर करे। धन्यवाद
1 thought on “WhatsApp कॉल को रिकॉर्ड कैसे करें WhatsApp call ko record kaise kare 2023”