vi me free me callertune kaise lagaye ? हेलो दोस्तों स्वागत है आप सभी का एक और ने शानदार पोस्ट में। आज की इस पोस्ट में हम जानने वाले हैं कि आप VI में फ्री में कॉलर ट्यून कैसे सेट कर सकते हैं। तो दोस्तों जानना चाहते हैं तो इस पोस्ट को शुरू से लेकर अंतिम तक जरूर पढ़ें
Vi me caller tune kaise lagaye
VI में आप कई तरह से कॉलर ट्यून को सेट कर सकते हैं। आप VI ऐप की मदद से अपने VI के सिम पर कॉलर ट्यून सेट कर सकते हैं आइए जानते हैं कैसे। vi me free me callertune kaise lagaye
- सबसे पहले आप प्ले स्टोर से Vi App को डाउनलोड कर लीजिए।
- Vi ऐप को डाउनलोड करने के बाद, आप उसमें अपना Vi का नंबर डाल के login कर लीजिए।
- उसके बाद आपके सामने Vi एप की इंटरफेस खुल के सामने आ जायेगी।
- आप यह से अपने अकाउंट को मैनेज कर सकते हैं, कितना डाटा बचा है वो देख सकते हैं। आपका प्लान कब expire होगा वो देख सकते हैं।
- Callertune सेट करने के लिए, आप निचे स्लाइड करेंगे तो आपको callertune का ऑप्शन देखने को मिल जायेगा। आप उसपर क्लिक कर दीजिए।
उसके बाद आपके सामने कई सारे songs आ जायेंगे जिन्हे आप अपने Callertune पे सेट कर सकते हैं। आप कोई भी एक गाना सिलेक्ट कर दीजिए।
गाना के बगल मे Set का एक ऑप्शन देखने को मिलेगा, उसके बाद आप उसपर क्लिक कर दीजिए।
फिर आपके सामने Callertune plan की detail show करने लगेंगी, की आप कितने दिनो के लिए callertune लगाना चाहते हैं। आप अपने बजट के हिसाब से plan Choose कर लीजिए। उसके बाद payment करने के बाद callertune आपके number पे सेव हो जायेगा।vi me free me callertune kaise lagaye
दोस्तों यह तो हो गई पैसा देकर कॉलर ट्यून सेट करने की बात अब आगे जानते हैं कि आप फ्री में भी आई नंबर पर कॉलर ट्यून कैसे सेट कर सकते हैं।
Vi me free me callertune kaise lagaye?
दोस्तों आपको बता दे की VI ने अभी तक फ्री में कॉलर ट्यून सेट करने का ऑप्शन नहीं दिया है। अगर आप अपने VI नंबर पर कॉलर ट्यून सेट करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको पैसे देने पड़ेंगे।
Also read :
- Meesho Customer care से बात कैसे करे ? meesho Customer care Number
- गोरखपुर में वीडियो फिल्म शूटिंग करने लायक जगह ।।Top Film and Video shooting location in Gorakhpur
अन्तिम शब्द : तो दोस्तों आज के इस पोस्ट में जाना कि vi me free me callertune kaise lagaye। उम्मीद करता हूं आपको बताई हुई जानकारी जरूर पसंद आई होगी। अगर यह पोस्ट आपके लिए यूज़फुल रहा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ अवश्य शेयर करें।